Bharat Electronics ने Q4 में दमदार रिजल्ट पेश किया जिसके बाद ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं.

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने खरीद की सलाह और टारगेट 260 रुपए से बढ़ाकर 305 रुपए कर दिया है.

Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग और टारगेट 259 रुपए से बढ़ाकर 2300 रुपए कर दिया है.

Nomura ने खरीद की सलाह और 300 रुपए का टारगेट दिया है.

डोमेस्टिक ब्रोकरेज Motilal Oswal ने न्यूट्रल से अपग्रेड कर BUY की सलाह और 310 रुपए का टारगेट दिया है.

Macquarie ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 280 रुपए का टारगेट दिया है.