HUDCO एक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है, जो हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है.

यह कंपनी मुख्य रूप से अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए काम  करती है.

अभी HUDCO का शेयर 280 रुपए के स्तर पर है और 1 साल में करीब 400% रिटर्न दिया है.

HUDCO एक मल्टीबैगर स्टॉक है.  मई 2017 में इसका 60 रुपए पर IPO आया था. 

ब्रोकरेज फर्म Elara Capital ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 350 रुपए का टारगेट दिया है.