Maruti Suzuki को लेकर गुड न्यूज है. उत्तर प्रदेश में मारुति की हायब्रिड कार सस्ती हो गई है.

UP की योगी सरकार ने हायब्रिड कार के लिए रजिस्ट्रेशन  माफ कर दिया है.

इस घोषणा का असर मारुति के शेयर पर दिखा और यह 13000 के पार ऑल टाइम हाई  पर पहुंच गया.

साल 2024 में Maruti का शेयर अब तक 25 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है.

यूपी सरकार के फैसले के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने मारुति के लिए ओवरवेट रेटिंग और 14105 रुपए का टारगेट दिया है. 

Citi ने BUY रेटिंग के साथ 15100 रुपए का टारगेट दिया है. 

Macquarie ने न्यूट्रल रेटिंग के साथ 11565 रुपए का टारगेट दिया है.