7 जुलाई यानी आज महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन हैं.धोनी आज 43 साल के हो गए.आइए आज जानते है ऐसे 7 स्टार्टअप्स के बारे में, जिनमें उन्होंने निवेश किया है.
महेंद्र सिंह धोनी ने 2016 में अपने कपड़े और फुटवियर ब्रांड Seven को लॉन्च किया था.यह धोनी का ही ब्रांड है.
फिटनेस स्टार्टअप Tagda Raho में भी धोनी का निवेश है. 2020 में Tagda Raho की शुरुआत ऋषभ मल्होत्रा ने की थी.
धोनी पुणे के ईवी स्टार्टअप EMotorad के साथ भी पार्टनरशिप की है, साथ ही वह कंपनी के Brand Endorser भी हैं,
चेन्नई स्थित ड्रोन स्टार्टअप Garuda Aerospace में भी धोनी का निवेश है.पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस कंपनी का उद्घाटन किया था.
फिनटेक स्टार्टअप Khatabook नामक स्टार्टअप में भी धोनी ने निवेश किया है.मार्च 2020 में इस कंपनी के ब्रांड अंबेसडर के तौर पर जुड़े थे.
इंटीरियर डेकोरेशन के स्टार्टअप HomeLane में भी धोनी ने पैसे लगाए हैं. यह कंपनी 15 से भी अधिक शहरों में बिजनेस कर रही है.
धोनी ने Liberate Foods में भी निवेश किया है, जो प्लांट प्रोटीन स्टार्टअप Shaka Harry चलाती है.