Top-10 स्मॉलकैप स्टॉक्स जहां MF ने सबसे ज्यादा खरीदारी की

इन Smallcap Stocks में म्यूचुअल फंड ने अगस्त महीने में सबसे ज्यादा खरीदारी की. आइए जानते हैं कि फ्रेश कितने शेयर खरीदे गए और MF की ओवरऑल होल्डिंग बढ़कर कितनी हो गई.

Inox Wind में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी बढ़कर 395 करोड़ रुपए हो गई जो जुलाई में 1 करोड़ थी. अगस्त में कुल 1.93 करोड़ शेयर खरीदे गए.

Suzlon Energy में MF की होल्डिंग 267 करोड़ से बढ़कर 1589 करोड़ रुपए हो गई. अगस्त में कुल 50.61 करोड़ शेयर खरीदे गए.

BSE Ltd में होल्डिंग 94 करोड़ से बढ़कर 433 करोड़ रुपए हो गई. अगस्त में कुल 29 लाख नए शेयर खरीदे गए.

SJS Enterprises में होल्डिंग 186 करोड़ से बढ़कर 546 करोड़ रुपए हो गई. अगस्त में कुल 52 लाख शेयर खरीदे गए.

Piramal Pharma में होल्डिंग 180 करोड़ रुपए से बढ़कर 476 करोड़ रुपए हो गई. अगस्त में कुल 2.91 करोड़ शेयर खरीदे गए.

Jammu & Kashmir Bank में होल्डिंग 64 करोड़ से बढ़कर 224 करोड़ रुपए हो गई. अगस्त में कुल 1.53 करोड़ शेयर खरीदे गए.

Godrej Industries में होल्डिंग 24 करोड़ से बढ़कर 61 करोड़ रुपए हो गई. अगस्त में 6 लाख नए शेयर खरीदे गए.

Vishnu Chemicals में होल्डिंग 48 करोड़ से बढ़कर 87 करोड़ रुपए हो गई. अगस्त में 14 लाख नए शेयर खरीदे गए.

Gujarat State Fertilizers में होल्डिंग 36 करोड़ से बढ़कर 73 करोड़ रुपए हो गई. अगस्त में 20 लाख नए शेयर खरीद गए.

Premier Explosives में होल्डिंग 40 करोड़ से बढ़कर 85 करोड़ रुपए हो गई. अगस्त में 3 लाख शेयर खरीदे गए.

(Disclaimer- यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. सोर्स- ICICI Direct)