Smallcap Funds को लेकर निवेशकों में क्रेज जारी है.
मई में इक्विटी फंड्स में कुल 34697 करोड़ रुपए का
निवेश आया.
इसमें 2725 करोड़ रुपए का निवेश स्मॉलकैप फंड्स में किया गया.
अप्रैल में इक्विटी फंड्स में 18917 करोड़ का निवेश आया और स्मॉलकैप्स में 2208 करोड़
रुपए डाला गया.
2024 में स्मॉलकैप फंड्स में अब तक 11019 करोड़ रुपए आए. इनमें केवल 3 फंड्स में 9055
करोड़ डाला गया.
ऐसे में निवेशकों को संभल कर रहने की जरूरत है. अभी बाजार में Smallcap Funds की कुल 27 स्कीम्स हैं.
Learn more