लॉन्ग टर्म के लिए शेयरखान के Top-5 Stocks

Stocks to BUY

शेयरखान ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 5 बेहतरीन स्टॉक्स का चयन किया है. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.

NMDC

PSU Stock के लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 175 रुपए है. 1 अक्टूबर को CMP 148 रुपए है. रिटर्न 18% से ज्यादा है.

Gabriel India

इसके लिए टारगेट 384 रुपए का है. 1 अक्टूबर को  CMP 330 रुपए है. रिटर्न 17% के करीब है.

GAIL India

शेयरखान ने इसके लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया है. 1 अक्टूबर को CMP 125 रुपए है. रिटर्न 20% है.

KEC International

इसके लिए ब्रोकरेज ने 770 रुपए का टारगेट दिया है. 1 अक्टूबर को CMP 665 रुपए है. रिटर्न 16% के करीब है.

HDFC Bank

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक के लिए 1900 रुपए का टारगेट दिया गया है. CMP 1525 रुपए है. रिटर्न 25% है.

Disclaimer

(MoneyNFO किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं दे रहा है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट सामने रखा गया है.)