Secured Loans की ब्‍याज दरें आमतौर पर कम रहती है. वहीं, अनसिक्योर्ड लोन के लिए ब्याज दरें ज्यादा होती हैं

Secured Loans मंजूर होने में ज्‍यादा समय लगता है, वहीं अनसिक्योर्ड लोन बहुत जल्‍दी मंजूर हो जाता है. 

कम Credit Score पर भी सिक्योर्ड लोन मिल जाता है. जबकि, अनसिक्योर्ड लोन के लिए CIBIL स्कोर मजबूत होना चाहिए.

Secured Loans का अमाउंट कोलेट्रल प्रॉपर्टी की वैल्‍यू पर निर्भर करता है. जबकि, अन-सिक्योर्ड लोन कस्‍टमर की इनकम और रीपेमेंट कैपेसिटी पर तय होता है.

Secured Loans लंबी अवधि के लिए दिए जाते हैं, जबकि अनसिक्योर्ड लोन का टेन्‍योर कम रहता है.

होम लोन, कार लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) सिक्योर्ड लोन के उदाहरण हैं.

Personal Loan, क्रेडिट कार्ड लोन, ट्रैवल लोन अन-सिक्योर्ड लोन के उदाहरण हैं.