What is Demat Account: देश में किसी भी व्यक्ति को शेयर बाजार में सीधे निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट खुलवाना जरूरी है. बिना डीमैट अकाउंट के किसी भी कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंज में खरीदा-बेचा नहीं जा सकता है. डीमैट अकाउंट में शेयर के अलावा म्यूचुअल फंड यूनिट, डिबेंचर, बॉन्ड और सरकारी सिक्योरिटीज भी रखी जा सकती हैं. डीमैट अकाउंट को ब्रोकर (Demat Account Broker) या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के जरिए खुलवाया जा सकता हैं. सरल शब्दों में समझें तो डीमैट अकाउंट भी बैंक खाते की तरह ही काम करता है. फर्क इतना ही है कि बैंक अकाउंट में पैसों का लेनदेन होता है और डीमैट अकाउंट में शेयरों का ट्रांजैक्शन होता है.
Table of Contents
How to open demat account
डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको डिपॉजिटिरी पॉर्टिसिपेंट (DP) चुनना होगा. यह कोई ऑथराइज्ड बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन या ब्रोकर हो सकता है. जिसके पास डीमैट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. DP का चयन करना आमतौर पर ब्रोकरेज चार्जेज, एनुअल चार्ज और लीवरेज के आधार पर करना चाहिए. डीपी सलेक्ट करने के बाद अकाउंट ओपनिंग फॉर्म और KYC फॉर्म भरकम सबमिट कराना होगा. इसके साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स देना होगा.
1>>PAN Card
2>>Residential Proof
3>>ID Proof
4>>Passport Size Photo
Demat account required documents
वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए अपने साथ ओरिजनल कॉपी जरूर रखें. इसके अलावा आपको बैंक डिटेल देने के लिए एक
Canceled Cheque भी देना होगा. इसके बाद आपको एक एग्रीमेंट साइन करना होगा, जिसमें Demat Holding से जुड़े सभी नियम, अधिकार और रेग्युलेशन की जानकारी होगी. नियम-शर्तों को सावधानी से पढ़ लेना चाहिए. अगर किसी भी तरह का संदेह हो तो उसे क्लियर करने में किसी तरह का संकोच न करें. एकबार जब आपका डीमैट अकाउंट खुल जाएगा, तो आपको DP से एक यूनिक क्लाइंट ID मिलेगी.
Demat account opening process
क्लाइंट ID के साथ में कई अन्य डीटेल भी होंगी, जिसके जरिए आपको डीमैट अकाउंट Online Access करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, DP की ओर से आपको एक इंस्ट्रक्शन स्लिप भी मिलेगी, जिसका इस्तेमाल ट्रांसफर, पर्चेज जैसी डिपॉजिटरी सर्विसेज के इस्तेमाल में किया जा सकेगा. डीमैट अकाउंट में शेयर या फाइनेंशियल सिक्युरिटीज की कोई ‘Minimum Balance’ की जरूरत नहीं होती है. आप सिंगल PAN Card पर एक से अधिक डीमैट अकाउंट लिंक्स कर सकते हैं, हालांकि, डीपी अलग-अलग होना चाहिए.
How to open demat account online?
1>>सबसे पहले DP की वेबसाइट पर जाएं.
2>> ‘Open Demat Account’ टैब पर क्लिक करें.
3>> जरूरी डिटेल भरें और OTP के जरिए कन्फर्म करें.
4>>इसके बाद DP डीमैट अकाउंट खोलने की आगे की औपचारिकता पूरी करेगा
5>>आपकी तरफ से अपलोड किए गए डॉक्युमेंट्स को वेरीफाई करने का काम एक डीपी एग्जीक्यूटिव करेगा.
6>>फोन कॉल या ब्रोकरेज फर्म के एग्जीक्यूटिव से फिजिकल विजिट के जरिए भी किया जा सकता है.
7>>आज के समय में ब्रोकरेज फर्म टेली-वेरिफिकेशन की भी सुविधा दे रहे हैं.
Demat account details
एक बार डीटेल वेरीफाई होने के बाद आपके अकाउंट को आधिकारिक रूप से शेयर ट्रेडिंग के लिए मंजूरी मिल जाएगी. आपको डीमैट सर्विस प्रोवाइडर की ओर से DP ID, बेनेफिशियरी ID या डीमैट अकाउंट नंबर और पावर ऑफ अटॉर्नी (POA) नंबर जैसी डीटेल मिलेगी. इसके बाद अब किसी भी IPO में निवेश के लिए पूरी तरह एलिजिबिल हैं.
SIP Calculator: कैसे काम करता है एसआईपी कैलकुलेटर? आप भी जान लीजिए फॉर्मूला
लगभग FREE में मिलते हैं ये 5 Insurance Plans!अनहोनी में करेंगे बड़ी मदद, नहीं जानते होंगे आप
Demat Account क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं?
PPF को क्यों माना जाता है सेफ हेवन? जानिए कैसे केवल ₹5000 जमा करने से मिलेंगे 16.27 लाख रुपए
Systematic Transfer Plan क्या होता है और यह SIP से कैसे अलग है? जानें किन निवेशकों के लिए है STP
( नोट: डीमैट अकाउंट खुलवाने की डीटेल HDFC Bank की वेबसाइट से ली गई है.)