Zen Technologies Share Outlook: डिफेंस एक ऐसा सेक्टर है जिसपर सरकार का सबसे ज्यादा फोकस है. इस सेक्टर में मेक इन इंडिया और स्वदेशीकरण पर जोर है. एक तरफ डिफेंस प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी चल रही है, दूसरी तरफ Defence Export को लेकर भी अग्रेसिव प्लान है. राजनाथ सिंह ने बतौर रक्षामंत्री जब दूसरी बार शपथ ली तब उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 22 हजार करोड़ रुपए के करीब था. 2029 तक इसे 50 हजार करोड़ रुपए पर पहुंचाने का लक्ष्य है. डिफेंस प्रोडक्शन की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में यह करीब 75 हजार करोड़ रुपए का था. 2029 तक इसे चार गुना बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
Table of Contents
Zen Technologies में कवरेज की शुरुआत
जाहिर है यह डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के आउटलुक को मजबूत करता है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डिफेंस सेक्टर के मल्टीबैगर स्टॉक Zen Technologies में कवरेज की शुरुआत की है. यह कंपनी एंटी ड्रोन सिस्टम, डिफेंस सिमुलेटर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. यह मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, पुलिस और पारा मिलिट्री के लिए काम करती है. मिलिटरी ट्रेनिंग सिमुलेटर की बहुत बड़ी निर्यातक भी है. कंपनी के पास 150 से अधिक पेटेंट भी हैं.
काउंडर ड्रोन टेक्नोलॉजी में काम करती है कंपनी
जेन टेक्नोलॉजी ने काउंटर ड्रोन टेक्नोलॉजी में भी एंट्री ली है. माना जा रहा है कि अगले 5 सालों में मिलिटरी सिमुलेटर और काउंटर ड्रोन का बाजार करीब 26000 करोड़ रुपए का होगा. इन दोनों सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर अच्छा है. वर्तमान में डिफेंस सिमुलेटर सेगमेंट में 2-3 कंपनियां काम करती हैं, जबकि काउंटर ड्रोन सेगमेंट में 5-6 कंपनियां काम करती हैं.
Zen Technologies का ऑर्डर बुक दमदार
जेन टेक्नोलॉजी का ऑर्डर बुक हेल्दी है. यह करीब 14000 हजार करोड़ रुपए का है. अगले 3 सालों में कंपनी का ऑर्डर बुक 37 फीसदी की औसत दर से बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में कंपनी का मुनाफा 56 फीसदी की दर से और ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 57 फीसदी की औसत दर से बढ़ने की उम्मीद है.
Zen Technologies Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि जेन टेक्नोलॉजी का ग्रोथ आने वाले समय में इंडस्ट्री के मुकाबले बेहतर रहेगा. कंपनी का मार्जिन हेल्दी है. ऐसे में आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 1775 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. फिलहाल यह शेयर 1380 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में टारगेट करीब 30 फीसदी ज्यादा है.
FII, DII का भी है जबरदस्त भरोसा
जेन टक्नोलॉजी एक मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक है. 2024 में अब तक इस स्टॉक ने 75 फीसदी, पिछले एक साल में 125 फीसदी और दो साल में 720 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. FII, DII भी इस कंपनी में करीब 7 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. ऐसे में लॉन्ग टर्म के निवेशक इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में रखने पर विचार कर सकते हैं.
Maharatna PSU Stock के लिए मिला अब तक का सबसे बड़ा टारगेट, निवेशक हो जाएं तैयार
2 महीने पहले इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का आया था IPO, ब्रोकरेज ने दिया पहला बड़ा टारगेट
मल्टीबैगर Railway Stock करेगा मालामाल, खरीद की सलाह; जानें बड़ा टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)