Credit Card Debt: क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में अगर सावधानी और सूझबूझ नहीं रखी जाए तो यह आपको भारी कर्ज के जाल में फंसा सकता है. कई बार हालात ऐसे होते हैं कि हम चाहकर भी क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय पर नहीं कर पाते हैं. कोरोना महामारी के दौरान जब अचानक लोगों की जॉब चली गई, तो इस तरह के मामले बहुत देखने को मिले. बहरहाल, अगर आप किसी भी वजह से क्रेडिट कार्ड के कर्ज (Credit Card Debt Trap) में फंस गए हैं, तो घबराए नहीं, इससे बाहर निकलने का भी रास्ता है. कुछ छोटे-छोटे प्रयास हमें इस कर्ज से बाहर निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 4 तरीकों के बारे में…
Table of Contents
बैंक या कंपनी से बात करें (Reach out to your bank)
Credit Card Debt से बाहर निकलने का एक अहम रास्ता है कि आपको एक्टिव अप्रोच अपनाना होगा. पहला कदम यह है कि आप क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक या कंपनी से बात करें कि आपको रीपेमेंट की शर्तों में क्या और कितनी छूट मिल सकती है. अगर बकाया बिल काफी ज्यादा है तो अधिकांश बैंक इसका रास्ता बना लेते हैं.
रीपेमेंट गोल और स्ट्रैटिजी तैयार रखें (Make repayment strategy)
क्रेडिट कार्ड के कर्ज से निजात पाने के लिए आपको रीपेमेंट गोल और उसकी एक स्ट्रैटिजी बनानी होगी. इसमें चार बातें समझने की जरूरत है. पहला, अगर आपकी सेविंग्स ज्यादा हो रही है तो मिनिमम अमाउंट से ज्यादा बकाया चुकाएं. इससे आपका ब्याज कम होगा. दूसरा डेट स्लोबॉल, इसका मतलब यह है कि आप छोटे-छोट कर्ज को पहले चुकाएं. इससे थोड़े समय बाद बड़े कर्ज को चुकाने के लिए पर्याप्त अमाउंट आपके पास होगा.
रीपेमेंट गोल और स्ट्रैटिजी तैयार रखें (Make repayment goal and strategy)
रीपेमेंट की तीसरी स्ट्रैटजी यह है कि आप अपनी क्रेडिट लिमिट को पर्सनल लोन में कन्वर्ट करा लें और आसान किस्तों में भुगतान कर दें. अमूमन पर्सनल लोन की ब्याज दरें क्रेडिट कार्ड बकाये की ब्याज दर से कम होती हैं. चौथा , यह कि आप क्रेडिट कार्ड पेमेंट न भूलें, इसलिए ऑटोमेटिक पेमेंट सेट कर दें. हर बैंक में यह सर्विस होती है. इससे लेट पेमेंट नहीं देना होगा.
Credit Card Debt Consolidation
क्रेडिट कार्ड के अगर एक से ज्यादा पेमेंट बकाया हैं तो सबसे बेहतर होता है कि डेट कंसोलिडेशन (Credit Card Debt) का रास्ता अपनाएं. यानी सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स को एक अकाउंट में करा सकते हैं. इससे यह होगा कि आपको अलग-अलग पेमेंट की बजाय एक पेमेंट करना होगा.
खर्च में कटौती करें (Reduce your expenses)
क्रेडिट कार्ड का कर्ज (Credit Card Debt) आप पर भारी पड़ रहा है, तो ऐसे समय में आपको अपने खर्च घटाने के बारे में सोचना चाहिए. आपको जैसे ही सैलरी मिले, तो सबसे पहले आप Credit Card Bills चुकाने की कोशिश करें. उसके बाद बैलेंस से महीने का बजट बनाएं. खर्चे से पहले बकाया चुकाने की स्ट्रैटिजी काफी कारगर है. इससे आपका Credit Score भी बेहतर होगा.
SIP Calculator: कैसे काम करता है एसआईपी कैलकुलेटर? आप भी जान लीजिए फॉर्मूला
लगभग FREE में मिलते हैं ये 5 Insurance Plans!अनहोनी में करेंगे बड़ी मदद, नहीं जानते होंगे आप
Demat Account क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं?
PPF को क्यों माना जाता है सेफ हेवन? जानिए कैसे केवल ₹5000 जमा करने से मिलेंगे 16.27 लाख रुपए
Systematic Transfer Plan क्या होता है और यह SIP से कैसे अलग है? जानें किन निवेशकों के लिए है STP
(नोट: यह जानकारी बजाज फिनसर्व की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है.)