मेटल स्टॉक Shyam Metalics पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा? 40% अपसाइड का मिला टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Shyam Metalics Share Price Target 2025

Shyam Metalics Share Price: श्याम मेटालिक्स देश की लीडिंग मेटल कंपनी है जो मुख्य रूप से लॉन्ग स्टील प्रोडक्ट्स बनाती है. जून 2021 में इसका आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 306 रुपए था. अभी यह शेयर 600 रुपए के स्तर पर है. कंपनी का मार्केट कैप 16800 करोड़ रुपए के करीब है. फेरो अलॉय बनाने वाली यह दिग्गज कंपनियों में एक है. हाल ही में कंपनी ने Q4 रिजल्ट जारी किया है. आइए जानते हैं कि लॉन्ग टर्म (Stocks to BUY) के लिहाज से यह कैसा स्टॉक है.

Shyam Metalics Q4 Results

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में श्याम मेटालिक्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.2% उछाल के साथ 3606 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग EBITDA 3.5% उछाल के साथ 442 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 12.3% फ्लैट रहा. EBITDA 9.6% उछाल के साथ 493 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 13.4% घटकर 220 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 7.4% से घटकर 6.1% पर आ गया है. तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 74.6%, EBITDA में 10.3% और रेवेन्यू में 8.8% का ग्रोथ दर्ज किया गया.

Shyam Metalics Q4 Results

FY24 में ओवरऑल कंपनी का प्रदर्शन

FY24 में ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो FY23 के मुकाबले रेवेन्यू 4.2% उछाल के साथ 13195 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 21.9% उछाल के साथ 1029 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 7.8% उछाल के साथ 1729 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग एबिटा 4.7% उछाल के साथ 1570 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन एक प्वाइंट्स बढ़कर 11.9% रहा. प्रॉफिट मार्जिन 6.7% से बढ़कर 7.8% हो गया.

स्टेनलेस, एल्युमीनियम बिजनेस में एंट्री लेगी कंपनी

31 मार्च 2024 के आधार पर कंपनी के पास नेट कैश 1514 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम प्रोडक्ट्स में भी करने का फैसला किया है. कंपनी के MD भूषण अग्रवाल ने कहा कि की प्रोडक्ट्स का रेवेन्यू में अच्छा योगदान रहा. 810 करोड़ के इन्वेस्टमेंट से स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम बिजनेस में एंट्री का फैसला किया गया है. आने वाले सालों में इसका फायदा मिलेगा.

Shyam Metalics Share Price Target

रिजल्ट के बाद डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने Shyam Metalics के शेयर में खरीद की सलाह दी है और 825 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 600 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस करीब 40% ज्यादा है. NSE पर इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 738 रुपए का है जो इसने 31 जनवरी को बनाया था. 29 मार्च 2023 को इसने 255 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था. 306 रुपए पर इसका आईपीओ जून 2021 में आया था.

ब्रोकरेज को क्यो हैं इस Metal Stock पर इतना भरोसा?

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि Q4 का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा. स्टील सेल्स वॉल्यूम ऑल टाइम हाई रहा. EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर स्टेबल रहा. 810 करोड़ की मदद से एल्युमीनियम और स्टेनलेस स्टील में बिजनेस एक्सपैंशन का प्लान है. ₹2.7 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया गया है. FY26 तक कंपनी का EBITDA 46% की औसत दर से ग्रोथ करने की उम्मीद है. ऐसे में इस कंपनी का बिजनेस आउटलुक दमदार नजर आ रहा है.

Shyam Metalics का बिजनेस आउटलुक कैसा है?

कंपनी का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. अच्छे कैपेक्स करने के बावजूद कंपनी के पास 1514 करोड़ का कैश है. इससे ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा.यही वजह है कि नए बिजनेस के लिए 810 करोड़ के कैपेक्स का ऐलान किया गया है. एक साल पहले कंपनी ने करीब 4000 करोड़ के कैपेक्स का ऐलान किया था. FY24 में कंपनी का ROE 13% है जो FY26 तक 18.3% पर पहुंच जाने की उम्मीद है.

Shyam Metalics Outlook

DII, FII की लगातार बढ़ रही है हिस्सेदारी

मार्च 2024 के आधार पर Shyam Metalics में FII की हिस्सेदारी 2.35% है. इससे पहले की तिमाही में यह 1.98%, 1.84% और मार्च 2023 तिमाही में 0.65% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 के आधार पर 4.45% और इससे पहले 3.72%, 4.35%,3.17% और मार्च 2023 के आधार पर 3.14% थी.

Credit Card Debt में बुरी तरह फंस गए हैं? इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत

Q4 रिजल्ट के बाद SBFC Finance में खरीद की सलाह, 30% अपसाइड का मिला बड़ टारगेट

Q4 में HDFC Bank का मुनाफा 37% बढ़ा, 60% अपसाइड का मिला टारगेट

Angel One का उज्ज्वल है भविष्य, मोतीलाल ओसवाल ने 50% अपसाइड का दिया टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)