Q4 में HDFC Bank का मुनाफा 37% बढ़ा, 60% अपसाइड का मिला टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
HDFC Bank Share Price Target

HDFC Bank Share Price Target: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट 37 फीसदी उछाल के साथ 16511 करोड़ रुपए रहा. दिसंबर तिमाही में यह 16372 करोड़ रुपए था. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में 24.5% का उछाल दर्ज किया गया और यह 29076 करोड़ रुपए रही. यह शेयर 1531 रुपए के स्तर पर है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज का क्या कहना है. बता दें कि HDFC Bank ने शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 19.5 रुपए का डिविडेंड भी दिया गया है.

HDFC Bank में ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत

BNP Paribas ने रिजल्ट से ठीक पहले इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की और बड़ा टारगेट दिया है. उसने Outperform की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले 12 महीनों में डिपॉजिट ग्रोथ के लिए बैंक ने FD रेट्स को नहीं बढ़ाया है. यह फैसला हमें पसंद है. बैंकिंग सेक्टर में ब्रोकरेज का यह टॉप पिक है. FY26 तक रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 2% पर पहुंच जाने की उम्मीद है. FY26 की दूसरी छमाही तक ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी प्री-मर्जर लेवल 17% पर पहुंच जाने की उम्मीद है.

HDFC Bank Share Price Target

HDFC Bank का शेयर इस समय 1530 रुपए के स्तर पर है. पिछले कुछ समय से इसमें परेशानी चल रही है, जिसके कारण यह डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. अगर इसका CASA इंप्रूव करता है तो आने वाले समय में इस स्टॉक में री-रेटिंग होगी. ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म के लिहाज से 2410 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 60 फीसदी ज्यादा है.

इंटरेस्ट इनकम में 24.5% का उछाल

रिजल्ट (HDFC Bank Q4 Results) की बात करें तो NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 24.5% उछाल के साथ 29076 करोड़ रुपए रही. कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.44% रहा. ऑपरेटिंग एक्सपेंस 33.5% उछाल के साथ 179.7 बिलियन रुपया रहा. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CAR) 18.80% रहा जो दिसंबर तिमाही में 18.39% था. एक साल पहले समान तिमाही में यह 19.26% था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 21.74 रुपए रहा जो दिसंबर तिमाही में 2.58 रुपए था. एक साल पहले 21.60 रुपए था.

असेट क्वॉलिटी कैसी है?

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 31173 करोड़ रुपए यानी 1.24% रहा. दिसंबर तिमाही में यह 1.26% और एक साल पहले 1.12% था. नेट NPA 8091 करोड़ रुपए यानी 0.33% रहा. दिसंबर तिमाही में यह 0.31% और एक साल पहले 0.27% था. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 0.49% रहा जो दिसंबर तिमाही में 0.49% और एक साल पहले 0.53% था.

HDFC Bank Q4 Results

CASA डिपॉजिट रेशियो में आया सुधार

बैलेंसशीट की बात करें तो 31 मार्च 2024 के आधार पर यह 36.176 लाख करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 24.661 लाख करोड़ रुपए था. डिपॉजिट्स में 26.4% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 23.798 लाख करोड़ रुपए रहा. CASA डिपॉजिट्स 8.7% उछाल के साथ 5.987 लाख करोड़ रुपए का रहा. करेंट अकाउंट डिपॉजि 3.1 लाख करोड़ रुपए का रहा. टर्म डिपॉजिट 40.4% उछाल के साथ 14.71 लाख करोड़ रुपए रहा. HDFC बैंक का CASA डिपॉजिट रेशियो बढ़कर 38.2% हो गया है.

Angel One का उज्ज्वल है भविष्य, मोतीलाल ओसवाल ने 50% अपसाइड का दिया टारगेट

Kilburn Engineering लॉन्ग टर्म में मचाएगा धमाल, 1 साल में 270% रिटर्न; जानें टारगेट

2 सालों में डबल से ज्यादा रिटर्न देगा IRB Infra स्टॉक, एक साल में 150% उछला; जानें निवेश की स्ट्रैटिजी

PVR Inox Share रिकॉर्ड लो पर पहुंचा , 65% के जोरदार रिटर्न के साथ BUY की सलाह

Jefferies को पसंद है ये 3 दमदार Defence Stocks, लॉन्ग टर्म के निवेशक खरीद कर सो जाएं

Marksans Pharma डबल करेगा आपका पैसा, 1 साल में 110% रिटर्न; जानें बड़ा टारगेट

Sunteck Realty पर कई ब्रोकरेज को भरोसा, लॉन्ग टर्म में 70% अपसाइड तक का मिला टारगेट

Coal India के बिना भारत की एनर्जी जरूरत को पूरा करना असंभव, बड़े टारगेट के साथ BUY की सलाह

Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)