Kilburn Engineering लॉन्ग टर्म में मचाएगा धमाल, 1 साल में 270% रिटर्न; जानें टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Kilburn Engineering Share Price Target

Kilburn Engineering Share Price Target: किलबर्न इंजीनियरिंग का शेयर इस समय ऑल टाइम हाई पर है. यह गैस ड्राइंग सिस्टम बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनियों में एक है. यह कंपनी पेट्रोकेमिकल्स, स्पेशिएलिटी केमिकल्स, ऑयल एंड गैस, पावर, फार्मा, फर्टिलाइजर समेत कई अन्य इंडस्ट्री को कैटर करती है. यह शेयर 360 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज फर्म ने मजबूत फंडामेंटल और जबरदस्त ग्रोथ आउटलुक के कारण इस स्टॉक में खरीद (Stocks to BUY) की सलाह दी है. 1 साल में इस स्टॉक ने 270 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह स्टॉक केवल BSE पर लिस्टेड है.

Kilburn Engineering का ऑर्डर इन्फ्लो हेल्दी

HDFC Securities ने मजबूत फंडामेंटल के आधार पर इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. अपनी रिपोर्ट में इसने कहा कि आने वाले सालों में रेवेन्यू ग्रोथ हेल्दी बने रहने की उम्मीद है. ऑर्डर इन्फ्लो अच्छा है. FY25 में कंपनी को 500 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. 1000 करोड़ के ऑर्डर की इनक्वायरी भी है. कंपनी का मार्केट कैप केवल 1350 करोड़ रुपए का है. कंपनी ने ME Energy प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है जिसका आने वाले समय में बड़ा फायदा मिलेगा.

Kilburn Engineering के ग्रोथ को मिलेगा बूस्टर

ME Energy प्राइवेट लिमिटेड वेस्ट हीट रिकवरी एंड री-यूटिलाइजनेशन कंपनी है. इसके अधिग्रहण के बाद कंपनी ने स्टील एंड कार्बन ब्लैक इंडस्ट्री में विस्तार करना शुरू कर दिया है. यह आगे ग्रोथ को प्रोपेल देगा. ब्रोकरेज का मानना है कि इस अधिग्रहण के बाद कंपनी के ग्रोथ की रफ्तार बढ़ जाएगी. FY23–26 के बीच कंपनी का रेवेन्यू/EBITDA/PAT 32/49/37% CAGR से ग्रोथ करने की उम्मीद है.

Kilburn Engineering Share Price Target

तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने 355-362 रुपए के रेंज इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. अगले 2-3 तिमाही के लिहाज से बेस केस का टारगेट 393 रुपए और 419 रुपए का बुल केस टारगेट दिया है. अगर स्टॉक में गिरावट आती है तो 319-326 रुपए के रेंज में ADD करने की सलाह है. यह शेयर 18 अप्रैल के आधार पर 360 रुपए के स्तर पर है.

Kilburn Engineering Share Price History

Kilburn Engineering का शेयर 360 रुपए के रेंज में है. 16 अप्रैल को इसने 370 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 1 अप्रैल को इस स्टॉक ने 340 रुपए का लो बनाया था. मार्च के करेक्शन में 20 तारीख को यह केवल 280 रुपए के स्तर पर था. वहां से जोरदार तेजी आई है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 28 फीसद, छह महीने में 75 फीसदी, एक साल में 280 फीसदी, दो साल में 660 फीसदी, तीन साल में 1725 फीसदी, पांच साल में 760 फीसदी और 10 साल में 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है.

2 सालों में डबल से ज्यादा रिटर्न देगा IRB Infra स्टॉक, एक साल में 150% उछला; जानें निवेश की स्ट्रैटिजी

PVR Inox Share रिकॉर्ड लो पर पहुंचा , 65% के जोरदार रिटर्न के साथ BUY की सलाह

Jefferies को पसंद है ये 3 दमदार Defence Stocks, लॉन्ग टर्म के निवेशक खरीद कर सो जाएं

Marksans Pharma डबल करेगा आपका पैसा, 1 साल में 110% रिटर्न; जानें बड़ा टारगेट

Sunteck Realty पर कई ब्रोकरेज को भरोसा, लॉन्ग टर्म में 70% अपसाइड तक का मिला टारगेट

Coal India के बिना भारत की एनर्जी जरूरत को पूरा करना असंभव, बड़े टारगेट के साथ BUY की सलाह

Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)