Sunteck Realty पर कई ब्रोकरेज को भरोसा, लॉन्ग टर्म में 70% अपसाइड तक का मिला टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Sunteck Realty Share Price Target

Sunteck Realty Share Price Target 2025: सनटेक रियल्टी मुंबई आधारित रियल एस्टेट कंपनी है. साल 2000 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी. 52msf (मिलियन स्क्वॉयर फुट) का प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो है. मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR) में रियल एस्टेट बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है जिसका फायदा इस कंपनी को होगा. यह शेयर 380 रुपए के स्तर पर है जो इस साल का न्यूनतम स्तर है. इस महीने स्टॉक में 16 फीसदी का करेक्शन आया है. ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर सुपर बुलिश (Stocks to BUY) है और खरीद की सलाह दी है.

Sunteck Realty Share Target Price

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan का मानना है कि इस कंपनी का आउटलुक काफी दमदार है. हाल-फिलहाल में जो हेल्दी करेक्शन आया है वह लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बेहतरीन मौका है. रियल एस्टेट का आउटलुक पॉजिटिव है. ब्रोकरेज 45-50% अपसाइड तक की तेजी की उम्मीद कर रहा है. अभी यह शेयर 380 रुपए के स्तर पर है. 4 दिसंबर 2023 को इस स्टॉक ने 512 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. वहां से यह करीब 25% करेक्ट हो चुका है.

Sunteck Realty Share में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड

Sunteck Realty का शेयर 380 रुपए के स्तर पर है. यहां से 45-50% का अपसाइड 550-570 रुपए का बनता है. 52 वीक्स का लो 271 रुपए का है जो इसने जून 2023 में बनाया था. वर्तमान स्तर से यह 100 प्वाइंट्स नीचे है. मार्च के करेक्शन में इसने 380 रुपए का लो बनाया. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. जबकि अपसाइड रिवॉर्ड 200 प्वाइंट्स तक है. फरवरी में शेयरखान ने इसके लिए 566 रुपए का टारगेट दिया था तब यह शेयर 490 रुपए के स्तर पर था.

Motilal Oswal ने 640 रुपए का दिया है टारगेट

Motilal Oswal ने इसके लिए जनवरी में 640 रुपए का टारगेट दिया था. मोतीलाल ओसवाल का टारगेट 640 रुपए का है. जनवरी में जब टारगेट दिया गया था तब यह शेयर 450 रुपए के स्तर पर था. Nuvama इंस्टीट्यूशनल ने भी जनवरी में 579 रुपए का टारगेट दिया था तब यह शेयर 460 रुपए के स्तर पर था. Ventura Securties ने 11 मार्च को अगले 24 महीने के लिहाज से 664 रुपए का टारगेट दिया है. Prabhudas Lilladher ने 565 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से ये टारगेट 70% तक ज्यादा है.

20% करेक्शन लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका

अपनी रिपोर्ट में शेयरखान ने कहा कि हाल-फिलहाल में Sunteck Realty में 18-20% का जो करेक्शन आया है वह लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए गोल्डन मौका है. कंपनी और सेक्टर का मीडियम टू लॉन्ग टर्म आउटलुक दमदार है. FY2025 के लिए मैनेजमेंट ने प्री-सेल्स ग्रोथ का गाइडेंस 20-25% रखा है जो पूरा होने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी ऐवरेज रेंटल इनकम बढ़ाने पर फोकस कर रही है. FY24 में यह 35 करोड़ था जो FY28 तक 320 करोड़ रुपए पर पहुंचने की उम्मीद है. इसके लिए कैपेक्स 950 करोड़ रुपए का होगा.

अपने पीयर्स के मुकाबले सस्ता है Sunteck Realty Share

पीयर्स से तुलना करें तो FY25 की अनुमानित कमाई के आधार पर यह 22.8 के P/E मल्टीपल पर है जो मैक्रोटेक डेवलपर्स के लिए 51.9 टाइम्स, Oberoi Realty के लिए 22.4 टाइम्स और DLF के लिए 82.5 टाइम्स है. प्राइस टू बुक वैल्यु यानी P/BV मल्टीपल की बात करें तो सनटेक रियल्टी 1.8 टाइम्स, मैक्रोटेक 5. 5 टाइम्स, ओबराय रियल्टी 3.2 टाइम्स और DLF 5.3 टाइम्स पर है. FY25E के लिए रिटर्न ऑन इक्विटी 8.3%, मैक्रोटेक के लिए 11.8%, ओबराय के लिए 15.9% और DLF के लिए 6.6% रहने की उम्मीद है.

Sunteck Realty Share में DII, FII लगातार बढ़ा रहे हैं स्टेक

दिसंबर तिमाही के आधार पर Sunteck Realty Share में FII की हिस्सेदारी 20.28% थी जो सितंबर तिमाही में 16.67% और उसस पहले 17.47% और मार्च 2023 तिमाही में 19.52% थी. DII की बात करें तो दिसंबर तिमाही मे हिस्सेदारी 7.24% थी जो सितंबर तिमाही में 6.99% और उससे पहले 5.97% और मार्च 2023 में 6.10% थी. 10 म्यूचुअल फंड स्कीम्स का पैसा इसमें लगा है. Nippon, SBI जैसे फंड्स का पैसा इसमें लगा.

Coal India के बिना भारत की एनर्जी जरूरत को पूरा करना असंभव, बड़े टारगेट के साथ BUY की सलाह

Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल

Stocks To BUY: अगले 5 सालों के लिए करना है निवेश तो ग्लोबल ब्रोकरेज ने इन 11 स्टॉक्स को चुना

Tata Consumer लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? इस एफएमसीजी स्टॉक के लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल