Stocks to BUY: अगले 5 सालों के लिए करना है निवेश तो ग्लोबल ब्रोकरेज ने इन 11 स्टॉक्स को चुना

MoneyNFO

Stock Market
Stocks to BUY for next 5 years

Stocks to BUY: भारत की इकोनॉमी इस समय दुनिया में सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है. पूरी दुनिया को भारत के ग्रोथ पर भरोसा है. इस ग्रोथ का असर भारत के शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा. अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं और इंडियन इकोनॉमी की मजबूती को कैपिटलाइज करना चाहते हैं तो अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स में SIP के तरीके से निवेश की सलाह होगी. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने अगले 5 सालों के लिए 11 स्टॉक्स (Stocks to BUY) को चुना है.

15- 25% की औसत दर रिटर्न देंगे ये स्टॉक्स

Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इन 11 स्टॉक्स में अगले 5 सालों में 15- 25% की औसत दर (CAGR) से रिटर्न देने की उम्मीद है. वर्तमान स्तर के मुकाबले मार्च 2029 तक ये स्टॉक्स कम से कम 2x-3x जरूर हो जाने की उम्मीद है. इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर की थीम वर्किंग है. सरकार के साथ-साथ प्राइवेट कंपनियां भी तेजी से कैपेक्स कर रही हैं.

Jefferies recommendationsCMP (20 March 2024)Target Price for March 2029
SBIRS 735RS 1860
Axis BankRS 1035RS 2810
Amber EnterprisesRS 3222RS 9740
Ambuja CementRS 575RS 1250
Bharti AirtelRS 1230RS 2530
JSW EnergyRS 490RS 1100
L&TRS 3500RS 7564
Macrotech DevelopersRS 1100RS 3000
Max HealthcareRS 755RS 1925
TVS MotorsRS 2035RS 5000
ZomatoRS 165RS 400
Stocks to BUY for next 5 years by Jefferies

Top-11 Stocks to BUY for 5 Years

जेफरीज ने फाइनेंशियल सेक्टर से State Bank और Axis Bank को चुना है. इसके अलावा Amber Enterprises, Ambuja Cement, Bharti Airtel, JSW Energy, L&T, Macrotech, Max Healthcare, TVS Motors और Zomato को निवेशकों के लिए चुना है.

J Kumar Infra में कवरेज की शुरुआत, 35% रिटर्न के लिए जानें टारगेट और Fundamental Analysis

Transformers And Rectifiers में कवरेज की शुरुआत, ब्रोकरेज ने 90% से ज्यादा का दिया टारगेट

Adani Ports का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? 1 साल में दिया 100% रिटर्न

डिफेंस कंपनी Azad Engineering में सचिन तेंदुलकर ने भी किया है निवेश, जाने लॉन्ग टर्म का टारगेट

देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी NTPC पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, प्राइस नहीं टाइम के हिसाब से करें निवेश

Huhtamaki India अब उड़ान भरने को तैयार, 55% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)