Adani Ports का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? 1 साल में दिया 100% रिटर्न

MoneyNFO

Stock Market
Adani Ports Share Price Target 2025

Adani Ports Outlook: अडाणी पोर्ट्स के प्रमोटर गौतम अडाणी हैं. यह देश का सबसे बड़ा पोर्ट डेवलपर और ऑपरेटर है. देश के 14 स्ट्रैटिजिक लोकेशन जैसे मुंद्रा, हजीरा, गोवा में यह पोर्ट का संचालन करती है. 7 पोर्ट्स वेस्ट कोस्ट में और 7 पोर्ट्स ईस्ट कोस्ट में है. यह देश के कुल पोर्ट वॉल्यूम में 27% योगदान देते हैं. कंपनी का श्रीलंका और इजरायल में भी बिजनेस है. यह शेयर 1330 रुपए (Adani Ports Share Price) के स्तर पर है और 1 साल में 100 % का रिटर्न दिया है.

एयरपोर्ट डेवलपमेंट के लिए 60000 करोड़ का ऐलान

गौतम अडाणी के बेटे करन अडाणी Adani Ports के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. 11 मार्च को उन्होंने कहा कि अगले 10 सालों में 60000 करोड़ रुपए का भारी-भरकम निवेश एयरपोर्ट सेक्टर के लिए किया जाएगा. इस रकम का इस्तेमाल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट जैसे रनवे, टर्मिनल और सिटी-साइड एमनिटीज डेवलप करने में किया जाएगा. इसमें 30000 करोड़ का इस्तेमाल अगले पांच सालों में टर्मिनल डेवलपमेंट में किया जाएगा. नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए 18000 करोड़ का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. खबर ये भी है कि आने वाले समय में Airport बिजनेस को अलग से लिस्ट किया जाएगा.

Adani Ports Outlook

Adani Ports Share Price Targets

Motilal Oswal ने अडाणी पोर्ट्स के शेयर में खरीद की सलाह दी है. उसने 1600 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकेज का पुराना टारगेट 1470 रुपए का था. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश हैं. HSBC ने टारगेट प्राइस 1370 रुपए से बढ़ाकर 1560 रुपए का दिया है. Citi ने 1564 रुपए का टारगेट दिया है. Morgan Stanley ने इक्वलवेट की रेटिंग और टारगेट प्राइस1428 रुपए से बढ़ाकर 1569 रुपए कर दिया है. Nuvama ने 1415 रुपए का टारगेट दिया है.

ब्रोकरेज ने क्यों बढ़ाया अपना टारगेट?

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY24 के 11 महीनों में कार्गो का वॉल्यूम सालाना आधार पर 24% उछाल के साथ 382 MMT रहा. FY24 के लिए कंपनी ने 400 MMT वॉल्यूम का गाइडेंस रखा है. उम्मीद की जा रही है यह इसे आसानी से पार कर जाएगा. कंपनी लॉजिस्टिक को बेहतर करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर पर लगातार खर्च कर रही है जिसका फायदा मिलेगा और लॉन्ग-टर्म कैशफ्लो मजबूत होगा. अपने सेगमेंट में कंपनी मार्केट लीडर है और मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है.

Adani Ports Share Price History

अडाणी पोर्ट्स का शेयर 1330 रुपए के स्तर पर है. इसका ऑल टाइम हाई 1356 रुपए है. 1 जनवरी 2024 को यह स्टॉक 1023 रुपए के स्तर पर था. 2023 में हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 395 रुपए तक फिसल गया था. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 27 फीसदी, 1 साल में 90 फीसदी, दो साल में 80 फीसदी और तीन साल में 85 फीसदी और पांच साल में 270 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिफेंस कंपनी Azad Engineering में सचिन तेंदुलकर ने भी किया है निवेश, जाने लॉन्ग टर्म का टारगेट

देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी NTPC पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, प्राइस नहीं टाइम के हिसाब से करें निवेश

Huhtamaki India अब उड़ान भरने को तैयार, 55% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

दमदार फंडामेंटल वाले Zen Technologies पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 1 साल में 250% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

Savita Oil Technologies में दमदार फंडामेंटल के आधार पर खरीद की सलाह, टारगेट समेत पूरी डीटेल

Marksans Pharma को ब्रोकरेज ने दमदार फंडामेंटल के कारण चुना, 1 साल में 125% रिटर्न; जानें लॉन्ग टर्म टारगेट

Spandana Sphoorty करेगा कमाल, 46% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया अग्रेसिव टारगेट

Top ELSS Funds: इन 7 कारणों से करें निवेश, 1 साल में दिया 40% तक दमदार रिटर्न

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)