Top ELSS Funds: इन 7 कारणों से करें निवेश, 1 साल में दिया 40% तक दमदार रिटर्न

MoneyNFO

Mutual Funds
Top ELSS Funds

Top ELSS Funds: अगर आप एक ऐसे निवेशक हैं जो शेयर बाजार के बुल रन में भी पार्टिसिपेट करना चाहते हैं और उस निवेश पर टैक्स बेनिफिट भी उठाना चाहते हैं तो ELSS Funds बेस्ट विकल्प है. इसे इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स बोलते हैं. यह इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की एक कैटिगरी है, जिसमें निवेश करते हैं तो टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत इन फंड्स में निवेश करने पर डिडक्शन का लाभ मिलेगा. इस सेक्शन की लिमिट 1.5 लाख रुपए है.

3 सालों का होता है लॉक-इन पीरियड

ELSS Funds के लिए 3 सालों का लॉक-इन पीरियड होता है. इसका मतलब, अगले तीन सालों तक आप इन फंड्स से निकासी नहीं कर सकते हैं. सेक्शन 80C के अंतर्गत आने वाले अन्य सेविंग स्कीम्स की बात करें तो, उसके मुकाबले लॉक-इन पीरियड कम है. बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए लॉक-इन पीरियड 5 साल, PPF के लिए 15 साल, NSC के लिए 5 साल और इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स के लिए लॉक-इन केवल 3 सालों के लिए है. चूंकि इन फंड्स का पैसा शेयर बाजार में निवेश किया जाता है ऐसे में रिटर्न ज्यादा होता है.

ELSS Funds में निवेश के 7 बड़े फायदे क्या हैं?

1>> सेक्शन 80सी के अंतर्गत आने वाले अन्य टैक्स सेविंग स्कीम्स में इसका लॉक-इन पीरियड सबसे कम 3 सालों का का है.

2>> इन फंड्स में निवेश करने पर सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है जिसकी लिमिट 1.5 लाख रुपए है.

3>> यह इक्विटी म्यूचुअल फंड्स कैटिगरी में आता है जिसका पैसा सभी सेक्टर, मार्केट कैप और अलग-अलग थीम्स के आधार पर निवेश किया जाता है.

4>> इन फंड्स में निवेश को लेकर लिमिट नहीं है. हालांकि, टैक्स बेनिफिट केवल 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर ही मिलेगा.

5>> ईएलएसएस फंड्स में एकमुश्त और SIP दोनों की जा सकती है. अगर कोई निवेशक SIP का रास्ता अपनाता है तो सभी एसआईपी के लिए 3 सालों का लॉक-इन होगा. मतलब, एसआईपी शुरू करने के तीन साल बाद पहली एसआईपी का अमाउंट निकाला जा सकता है. तीन साल दो महीने बाद दो महीने की एसआईपी अमाउंट को निकाला जा सकता है.

6>>यह इक्विटी स्कीम है. ऐसे में निवेशकों को एक तरफ टैक्स बेनिफिट मिलता है. दूसरी तरफ लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन में भी मदद मिलती है.

7>> कैपिटल गेन पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) लगता है. एक वित्त वर्ष में 1 लाख तक लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स फ्री पूरी तरह टैक्स फ्री होता है. उसके बाद 10% की दर से टैक्स लागू होता है. इसमें इंडेक्सेशन का लाभ नहीं मिलता है.

Top ELSS Funds

Top-5 ELSS Funds by Sharekhan

1>>HDFC ELSS Taxsaver Fund
2>>Bandhan ELSS Tax saver Fund
3>>DSP ELSS Tax Saver Fund
4>>Kotak ELSS Tax Saver Fund
5>>Mirae Asset ELSS Tax Saver Fund

1 साल में दिया 40% तक दमदार रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने 5 ईएलएसएस फंड्स को निवेशकों के लिए चुना है. पिछले 1 साल में इन फंड्स में 40% तक रिटर्न दिया है. 3 सालों का औसत रिटर्न 23-25% और पांच सालों का रिटर्न 20-22% तक है. ये रिटर्न एकमुश्त निवेशकों के लिए है.

(Disclaimer: इस स्कीम में निवेश की सलाह MoneyNFO की नहीं है. अगर आप किसी म्यूचुअल फंड्स/NFO में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)