GPT Healthcare IPO में 26 फरवरी तक निवेश का मौका? पूरी डीटेल के साथ जानें ब्रोकरेज की राय

MoneyNFO

Stock Market
GPT Healthcare IPO Details

GPT Healthcare IPO: जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ 22 फरवरी को खुल रहा है. निवेशकों के पास 26 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन खरीदने का मौका है. 10 रुपए के फेस वैल्यु के साथ इश्यू प्राइस 177-186 रुपए तय किया गया है. यह आईपीओ 525 करोड़ रुपए का है जिसमें फ्रेश इश्यू केवल 40 करोड़ और OFS 485 करोड़ रुपए का है. 27 फरवरी को अलॉटमेंट और 29 फरवरी को लिस्टिंग है. कंपनी कुल 28233323 शेयर जारी करेगी.

GPT Healthcare ईस्टर्न इंडिया में बड़ा ब्रांड

GPT Healthcare लिमिटेड ईस्टर्न इंडिया में बड़ा हॉस्पिटल है. यह कंपनी मिड साइज फुल सर्विस अस्पताल का संचालन करती है. सितंबर 2023 के आधार पर कंपनी 4 अस्पताल का संचालन करती है जो वेस्ट बंगाल में दमदम, साल्टलेक, हावड़ा और अगरतल्ला के त्रिपुरा में स्थित है. इन अस्पतालों की कैपेसिटी 561 बेड की है. यह अस्पताल +35 सुपर स्पेशिएलिटी ट्रीटमेंट प्रोवाइड करती है.

GPT Healthcare IPO में सब्सक्राइब की सलाह

SBI Securities ने इस आईपीओ में सब्सक्राइब की सलाह दी है. अपनी रिपोर्ट में इसने कहा कि अंडर-पेनेट्रेटेड मार्केट में इस कंपनी का फुटहोल्ड मजबूत है. स्ट्रैटिजिक आधार पर कंपनी ने ईस्टर्न इंडिया पर फोकस किया है. कंपनी मरीजों को डायवर्सिफाइड हेल्थकेयर सर्विसेज प्रोवाइड करती है. पैनल में कई सारे सुपर स्पेशिएलिटी डॉक्टर्स हैं. अस्पताल के साथ ये डॉक्टर्स लंबे समय से जुड़े हैं. ऐसे में मरीजों का भरोसा बना रहता है और अट्रैक्शन भी बनता है. इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर और क्लीनिकल एक्सलेंस पर भी बड़ा निवेश किया गया है.

GPT Healthcare IPO

GPT Healthcare IPO अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर है

वैल्युएशन की बात करें FY24 की अनुमानित कमाई के आधार पर इश्यू प्राइस 32.5 P/E मल्टीपर पर है.EV/EBITDA के आधार पर यह वैल्युएशन 18.1 मल्टीपल है. यह मिड साइज हॉस्पिटल चेन है जिसका प्रजेंस ईस्टर्न इंडिया में है. अस्पताल के साथ क्रेडिबिलिटी, क्वॉलिटी हेल्थकेयर सर्विसेज और स्ट्रॉन्ग ब्रांड जुड़ा हुआ है.FY21-23 के बीच कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.7% की औसत दर (CAGR) से बढ़ा है. कुल मिलाकर यह आकर्षक वैल्युएशन पर मिलने वाला आईपीओ है और सब्सक्राइब की सलाह है.

GPT Healthcare IPO Valuation

वैल्युएशन के लिहाज से सस्ता है GPT Healthcare IPO

पीयर्स से कंपेरिजन करें तो GPT Healthcare 39 के P/E मल्टीपल, ग्लोबल हेल्थ 115 के मल्टीपल, Krishna Institute 49 के मल्टीपल, Yatharth Hospitals 62 के मल्टीपल और Jupiter Life Line 87 के मल्टीपल पर है. EV/EBITDA मल्टीपल की बात करें तो जीपीटी हेल्थकेयर 21 के मल्टीपल, ग्लोबल हेल्थ 60, कृष्णा इंस्टीट्यूट 32, जुपिटर लाइफ लाइन 45, यथार्थ हॉस्पिटल 28 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है.

1 साल में 150% रिटर्न देने वाले NCC Share को मजबूत फंडामेंटल के आधार पर खरीद की सलाह, जानें लॉन्ग टर्म टारगेट

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Cyient DLM पर ब्रोकरेज बुलिश, जानिए लॉन्ग टर्म का टारगेट

मल्टीबैगर KPI Green Energy के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट, 2 साल में दिया 900% का बंपर रिटर्न

मजबूत रिजल्ट और दमदार आउटलुक के कारण Lumax Auto Share में खरीद की सलाह, जानें टारगेट

दमदार रिजल्ट के बाद NMDC Share के लिए ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया अपना टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)