Spandana Sphoorty करेगा कमाल, 46% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया अग्रेसिव टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Spandana Sphoorty Share Price Target

Spandana Sphoorty Share Price Target 2025: शेयर बाजार इस समय रिकॉर्ड हाई स्तर पर है. ऐसे में अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं तो उन क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए जहां वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है. इस समय यह शेयर 950 रुपए (Spandana Sphoorty Share Price Today) के स्तर पर है. 12 जनवरी को यह शेयर 1243 रुपए के स्तर पर था. उसके मुकाबले यह 25% करेक्ट हो चुका है. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और खरीद (Stocks to BUY) की सलाह दी है.

856 रुपए पर आया था IPO, शेयर 287 रुपए तक फिसला

अगस्त 2019 में Spandana Sphoorty का आईपीओ 856 रुपए पर आया था. डिस्काउंट के साथ 825 रुपए पर लिस्टिंग हुई थी. खराब प्रदर्शन के कारण जून 2022 में यह शेयर 287 रुपए तक फिसल गया था. मार्च 2022 में नए मैनेजमेंट ने इसका कामकाज संभाला. वहां से अच्छे दिन की शुरुआत हुई और 12 जनवरी 2024 को यह शेयर 1243 रुपए के ऑल टाइम हाई तक पहुंचा था. Nuvama इंस्टीट्यूशनल ने स्पंदना स्फूर्ति में कवरेज की शुरुआत की है और बड़ा टारगेट दिया है.

Click the link for detailed report

Top ELSS Funds: इन 7 कारणों से करें निवेश, 1 साल में दिया 40% तक दमदार रिटर्न

नए मैनेजेंमेंट के नेतृत्व में चमक रहा Spandana Sphoorty

अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि मार्च 2022 में कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव किया गया था जिसके बाद यह ग्रोथ के पाथ पर है. FY22 की चौथी तिमाही से FY24 की दिसंबर तिमाही के बीच कंपनी ने शानदार ग्रोथ दर्ज किया. AUM का औसत ग्रोथ 32% CAGR रिपोर्ट की गई. RoA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.6% से बढ़कर 4.5% तक पहुंच गया है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY24–26 के बीच अर्निंग पर शेयर 27% की औसत दर से बढ़ेगी. इस दौरान रिटर्न ऑन असेट्स 4.5% से हाई बना रहेगा.

Spandana Sphoorty Share Price Target

ब्रोकरेज ने 1200 रुपए का टारगेट दिया है. यह टारगेट 26 फीसदी से ज्यादा है. Motilal Oswal ने तो 1400 रुपए का टारगेट दिया है. यह टारगेट 47 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1243 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक का लो 470 रुपए का है. मैनेजमेंट अच्छा है. असेट क्वॉलिटी बेहतर हो रही है. बिजनेस आउटलुक अच्छा है. ऐसे में अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो Spandana Sphoorty में किसी तरह के करेक्शन पर इसमें खरीदारी और ADD करने की सलाह होगी.

Click the link for detailed report

Canara Robeco Manufacturing Fund का NFO 1 मार्च तक खुला रहेगा, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

2028 तक के लिए कंपनी का अग्रेसिव विजन प्लान

मैनेजमेंट ने 2028 के लिए एक अग्रेसिव ग्रोथ प्लान पेश किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन में कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर 2023 के आधार पर उसका AUM 10404 करोड़ है जिसे FY28 तक 28000 करोड़ पर पहुंचाने का लक्ष्य है. बॉरोअर्स को 30 लाख से 62 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

Spandana Sphoorty Outlook

FY24 के 9 महीनों में जोरदार प्रदर्शन

Spandana Sphoorty के FY24 के नौ महीनों के प्रदर्शन की बात करें तो AUM का ग्रोथ 52% है और यह 10404 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इनकम 93% ग्रोथ के साथ 1824 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 128% उछाल के साथ 687 करोड़ रुपए, प्रॉफिट 372 करोड़ रहा जो एक साल पहले 93 करोड़ का नुकसान था. ग्रॉस NPA 5.31% से घटकर 1.61% पर आ गया. नेट एनपीए 2.52% से घटकर 0.48% पर आ गया.

GPT Healthcare IPO में 26 फरवरी तक निवेश का मौका? पूरी डीटेल के साथ जानें ब्रोकरेज की राय

1 साल में 150% रिटर्न देने वाले NCC Share को मजबूत फंडामेंटल के आधार पर खरीद की सलाह, जानें लॉन्ग टर्म टारगेट

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Cyient DLM पर ब्रोकरेज बुलिश, जानिए लॉन्ग टर्म का टारगेट

मल्टीबैगर KPI Green Energy के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट, 2 साल में दिया 900% का बंपर रिटर्न

मजबूत रिजल्ट और दमदार आउटलुक के कारण Lumax Auto Share में खरीद की सलाह, जानें टारगेट

दमदार रिजल्ट के बाद NMDC Share के लिए ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया अपना टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)