मजबूत रिजल्ट और दमदार आउटलुक के कारण Lumax Auto Share में खरीद की सलाह, जानें टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Lumax Auto Share Price Target

Lumax Auto Share Price Target: ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजी ऑटो एंशिलियरी सेगमेंट में काम करती है. यह कंपनी अपनी सब्सिडियरीज और ज्वाइंट वेंचर की मदद से कई तरह के ऑटो कंपोनेंट बनाती है. पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है और 26 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. महिंद्रा, बजाज, होंडा मोटरसाइकिल, मारुति और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. यह शेयर 450 रुपए (Lumax Auto Share) के स्तर पर है. Q3 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश है और खरीद (Stocks to BUY) की सलाह दी है.

Lumax Auto Q3 Results

दिसंबर तिमाही (Lumax Auto Results) में ल्यूमैक्स ऑटो का रेवेन्यू 65% उछाल के साथ 732 करोड़ रुपए रहा जो किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा है. EBITDA 114% उछाल के साथ 116 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 12.2% से बढ़कर 15.8% रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 77% उछाल के साथ 68 करोड़ रुपए रहा. पीबीटी मार्जिन 9.3% रहा. नेट प्रॉफिट 56% उछाल के साथ 36 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 5% रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 3.43 रुपए से बढ़कर 5.35 रुपए रहा.

Lumax Auto 9MFY24 Financial Performance

FY24 के 9 महीनों के प्रदर्शन पर गौर करें तो सालाना आधार पर 52% उछाल के साथ रेवेन्यू 2064 करोड़ रुपए रहा. 87% उछाल के साथ EBITDA 303 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 40% उछाल के साथ 165 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) यानी नेट प्रॉफिट 16% उछाल के साथ 86 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 12.0% से बढ़कर 14.7% रहा. प्रॉफिट मार्जिन 5.5% से घटकर 4.2% पर आ गया. अर्निंग पर शेयर यानी EPS 10.89 रुपए से बढ़कर 12.61 रुपए रहा.

Lumax Auto Financial Performance

Operational Highlights of 9MFY24

कंपनी ने बताया कि FY24 के नौ महीनों में कंपनी के रेवेन्यू में 48% इंटीग्रेटेड प्लास्टिक मॉड्यूल्स से आया. 14% रेवेन्यू ऑफ्टरमार्केट से, 13% गियर शिफ्टर से, 8% फैब्रिकेशन से, 6% इमिशन से और 5% लाइटिंग प्रोडक्ट्स से आया है. 47% रेवेन्यू पैसेंजर कार से आया है. दो और तीन पहिया वाहन से 24% और ऑफ्टर मार्केट से 14%, कमर्शियल व्हीकल से 9% रेवेन्यू आया है.

Lumax Auto Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 466 रुपए से 16% बढ़ाकर 540 रुपए कर दिया है. इस समय यह शेयर 450 रुपए के स्तर पर है. इस स्तर से नया टारगेट 20% ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का ऑर्डर बुक 1100 करोड़ रुपए का है. इसमें 40% ऑर्डर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट से आया है. Q3 में कंपनी का रिजल्ट उम्मीद से बेहतर रहा. कंपनी ने हाल ही में IAC India का एक्वीजिशन किया है जो हाई मार्जिन बिजनेस है. कंपनी पर नेट डेट केवल 91 करोड़ रुपए का है. 9M FY24 में कुल 78 करोड़ का कैपेक्स किया गया.

आने वाले समय में कंपनी का ग्रोथ कैसा रहेगा?

मैनेजमेंट ने कहा कि आने वाले समय में नॉन-IACI बिजनेस का EBITDA मार्जिन 13-14% और IACI बिजनेस का मार्जिन 18% सस्टेनेबल है. FY24 के नौ महीनों में कंपनी के कुल रेवेन्यू में ऑफ्टर मार्केट रेवेन्यू का योगदान 14% रहा. अगले 3-4 सालों में इसे डबल करने का लक्ष्य किया गया है. पैसेंजर व्हीकल का रेवेन्यू लगातार बढ़ रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे बड़ा पार्टनर है. इस फिस्कल के नौ महीनों में उसका रेवेन्यू में शेयर 26% रहा जो एक साल पहले समान अवधि में केवल 5% था.

Lumax Auto Share Price History

16 फरवरी के आधार पर यह शेयर 450 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 499 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी, दो हफ्ते में 12 फीसदी, एक महीने में 14 फीसदी, इस साल अब तक 13 फीसदी, तीन महीने में 18 फीसदी, छह महीने में 14 फीसदी, एक साल में 100 फीसदी, दो साल में 140 फीसदी, तीन साल में 235 फीसदी और पांच साल में 230 फीसदी का रिटर्न दिया है.

दमदार रिजल्ट के बाद NMDC Share के लिए ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया अपना टारगेट

दमदार रिजल्ट के बाद Coal India पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 25% रिटर्न के लिए जानें अग्रेसिव टारगेट

बिहार की रीटेल कंपनी Aditya Vision के शेयर में मिलेगा 50% रिटर्न, आशीष कचोलिया का भी है तगड़ा स्टेक

SBI Energy Opportunities Fund के NFO में 20 फरवरी तक निवेश का मौका? पहले जानें पूरी डीटेल

मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक Zen Technologies में होगी धुआंधार कमाई, 1 साल में 325% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

1 साल में 150% रिटर्न देने वाले Astra Microwave Share में बनेगा तगड़ा पैसा, 6 महीने के लिए मिला बड़ा टारगेट

Q3 रिजल्ट के बाद Tata Motors Share में क्या करें निवेशक? टारगेट समेत पूरी डीटेल

Q3 रिजल्ट के बाद SBI Share में क्या करें निवेशक? टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)