1 साल में 150% रिटर्न देने वाले Astra Microwave Share में बनेगा तगड़ा पैसा, 6 महीने के लिए मिला बड़ा टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Astra Microwave Share Price Target

Astra Microwave Share Price Target: सरकार का स्वदेशीकरण पर फोकस है. बजट 2024 में भी डिफेंस के लिए बड़ा ऐलोकेशन किया गया है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिहाज से Defence Stocks का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेगमेंट में काम करने वाली स्पेशलाइज्ड डीप टेक्नोलॉजी कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेब (Defence Stocks to BUY) एक ऐसा ही नाम है. 1 साल में इस स्टॉक ने 150% का शानदार रिटर्न दिया है. 6 फरवरी के आधार पर 650 रुपए के ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने अगले 6-12 महीने के लिए खरीद की सलाह दी है.

Astra Microwave Share Price Target

Astra Microwave Share ने 6 फरवरी को 667 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. ICICI Direct ने इस डिफेंस स्टॉक में अगले 6-12 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. 740 रुपए का टारगेट दिया गया है. 31 जनवरी से लगातार यह शेयर तेजी के साथ बंद हो रहा है. इस तेजी में 550 रुपए से शेयर का भाव 20-22% चढ़ चुका है. ऐसे में अगर किसी भी कारण से शेयर में गिरावट आती है तो निवेशकों के लिए वहां खरीदारी का मौका बनता है. ब्रोकरेज ने 610 रुपए के भाव पर खरीदारी की सलाह दी थी.

Astra Microwave Share में क्यों खरीदारी की सलाह?

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY24 की पहली छमाही में कंपनी का 45% रेवेन्यू डिफेंस से और 51% रेवेन्यू निर्यात से और 4% स्पेस एंड अदर सेगमेंट से आया है. सितंबर 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1867 करोड़ रुपए का है. इस कंपनी को डिफेंस एंड स्पेस सेगमेंट के टेलविंड का फायदा मिलेगा. FY28 तक कंपनी को 8000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.

Click the link for detailed report

Quant PSU Fund के NFO में 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, निवेश करने से पहले जानें पूरी डीटेल

Astra Microwave Share Price History

अभी यह शेयर 665-670 रुपए के ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. 5 कारोबारी सत्रों की लगातार तेजी में यह 20 फीसदी उछल चुका है. तीन महीने में इसने 45 फीसदी, छह महीने में 80 फीसदी, एक साल में 150 फीसदी, तीन साल में 450 फीसदी और पांच साल में करीब 800 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल 2023 में इस स्टॉक ने 28 मार्च को 213 रुपए का लो बनाया था. उसके मुकाबले यह 3 गुना से ज्यादा हो चुका है.

Click the link for detailed report

1 साल में 85% रिटर्न देने वाले NTPC का कैसा रहा Q3 Results, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

Mutual Funds का है बड़ा भरोसा

Astra Microwave के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर तिमाही के आधार पर DII के पास 14.79% हिस्सेदारी है जो सितंबर तिमाही में 15.26% और जून तिमाही में 9.86% थी. मार्च तिमाही में कोई हिस्सेदारी नहीं थी. TATA AIA LIFE, HDFC MF, NIPPON LIFE जैसे फंड्स का पैस लगा है. 12 म्यूचुअल फंड स्कीम्स का पैसा इसमें लगा हुआ है. FII का स्टेक बढ़कर 2.94% हो गया है जो सितंबर तिमाही में 1.73% और जून तिमाही में 3.03% और दिसंबर 2022 में 2.32% थी.

क्या करती है Astra Microwave?

1991 में देश के दिग्गज वैज्ञानिकों ने मिलकर इस कंपनी की स्थापना की थी. यह डिफेंस, स्पेस एंड मेट्रोलॉजी में इस्तेमाल होने वाले रेडियो फ्रिक्वेंसी एंड माइक्रोवेब सिस्टम्स के डिजाइन, डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग के काम में शामिल है. हैदराबाद में इसके 5 मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी हैं. रेवेन्यू में डिफेंस का योगदान तेजी से बढ़ रहा है. FY21 में सेल्स में इसका शेयर 30% था जो FY22 में 45% और FY23 56% पर पहुंच गया. अगले 2-3 सालों में डिफेंस बिजनेस को और बूस्ट करने का प्लान है.

Click the link for detailed report

PPF को क्यों माना जाता है सेफ हेवन? जानिए कैसे केवल ₹5000 जमा करने से मिलेंगे 16.27 लाख रुपए

FY28 तक ऐड्रेसेबल मार्केट साइज 25000 करोड़ रुपए

Elara Capital ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि FY24 से FY28 तक Astra Microwave के लिए ऐड्रेसेबल मार्केट 25000 करोड़ रुपए का है. FY19-23 के बीच का टोटल ऑर्डर इन्फ्लो केवल 3100 करोड़ रुपए का रहा है. ऐसे में कंपनी के सामने अपार संभावनाएं बनती दिख रही हैं. रडार सिस्टम्स का कंपनी के ऑर्डर बुक में शेयर 83% के करीब है और इस सेगमेंट में बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.

डोमेस्टिक बिजनेस के कारण कंपनी की होगी बल्ले-बल्ले

FY23 के आधार पर एस्ट्रा माइक्रोवेब के टोटल रेवेन्यू में निर्यात का शेयर 40% और डोमेस्टिक शेयर 60% है. कंपनी अगले 2-3 सालों में डोमेस्टिक शेयर को 70% तक बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसके लिए कई सारे न्यू प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाने वाले हैं. ओवरऑल डिफेंस पाइपलाइन काफी दमदार है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. डोमेस्टिक ऑर्डर का ग्रॉस मार्जिन 40-45% रहता है. ऐसे में डोमेस्टिक ऑर्डर बढ़ने से मार्जिन में सुधार होगा. कंपनी निर्यात का शेयर लगातार कम कर रही है, क्योंकि यहां मार्जिन केवल 8-10% तक ही मिल पाता है.

Q3 रिजल्ट के बाद Tata Motors Share में क्या करें निवेशक? टारगेट समेत पूरी डीटेल

Q3 रिजल्ट के बाद SBI Share में क्या करें निवेशक? टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल

Q3 रिजल्ट्स के बाद NTPC Share में क्या करें निवेशक? ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया अपना टारगेट; पढ़ें पूरी डीटेल

महारत्न कंपनी REC Ltd लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? 2023 में दिया करीब 250% का मल्टीबैगर रिटर्न

Q3 रिजल्ट के बाद ITC Share में क्या करें निवेशक? खरीदने-बेचने से पहले जानें ब्रोकरेज के टारगेट और पूरी डीटेल

Q3 रिजल्ट के बाद Bajaj Finance Share में क्या करें? जानिए 10 ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस

Q3 रिजल्ट के बाद Indian Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने 30% बढ़ाया टारगेट, निवेश से पहले जानें डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)