Q3 रिजल्ट के बाद Bajaj Finance Share में क्या करें? जानिए 10 ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Bajaj Finance Share Price Target

Bajaj Finance Share Price Target: दिग्गज नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस ने 29 जनवरी को तीसरी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया. प्रॉफिट 22% उछाल के साथ 3639 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 5.4% से घटकर 4.9% पर आ गया. रिजल्ट के बाद शेयर 5 फीसदी टूटकर 6850 रुपए (Bajaj Finance Share Price Today) के स्तर पर है. जानिए निवेशकों (Stocks to BUY) को आगे क्या करना चाहिए.

Bajaj Finance Q3 Results

NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Bajaj Finance का तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22% उछाल के साथ 3639 करोड़ रुपए और AUM 35% उछाल के साथ 3.11 लाख करोड़ रुपए रहा. रिटर्न ऑन असेट्स (ROA) 5.4% से घटकर 4.9% और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 24% से घटकर 22% पर आ गया. Q3 में न्यू बुक्ड लोन की संख्या 26% बढ़कर 9.86 मिलियन रही.

ऑपरेटिंग प्रॉफिट 27% बढ़कर 6142 करोड़ रुपए रहा

नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 29% उछाल के साथ 7655 करोड़ रुपए रही. PPOP यानी प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 27% उछाल के साथ 6142 करोड़ रुपए रहा. प्रोविजन 1248 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 841 करोड़ रुपए था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 22% उछाल के साथ 4896 करोड़ रुपए रहा.

Bajaj Finance Q3 Results

जानिए RBI रेग्युलेशन का कितना असर है

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 0.95% और नेट एनपीए 0.37% रहा. एक साल पहले यह 1.14% और 0.41 % था. प्रोविजन कवरेज रेशियो f 62% रहा. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CRAR) 23.87% रहा. इसमें टायर-1 कैपिटल 22.80% रहा. 16 नवंबर 2023 को रिजर्व बैंक ने रिस्क वेटेज को बढ़ा दिया था जिसके कारण कैपिटल एडिक्वेसी पर 290 bps का असर आया है. अगर इसे एडजस्ट कर दिया जाए तो CRAR 26.77% होता.

Bajaj Finance Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करे तो Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग और टारगेट 9600 रुपए का दिया है. JP Morgan ने ओवरवेट की रेटिंग और 8500 रुपए का टारगेट दिया है. Citi ने खरीद की सलाह और 8975 रुपए का टारगेट, Nomura और CLSA ने 9500 रुपए का टारगेट और Jefferies ने 9400 रुपए का टारगेट दिया है.

Bajaj Finance (CMP- 6850, 30 January)RatingTarget Price
HSBCBUYRS 8900
CitiBUYRS 8975
JefferiesBUYRS 9400
CLSABUYRS 9500
NomuraBUYRS 9500
Morgan StanleyOverweightRS 9600
JP MorganOverweightRS 8500
Elara Global BUYRS 9000
Axis SecuritiesBUYRS 8810
Sharekhan BUYRS 9300
Motilal Oswal BUYRS 8500
Bajaj Finance Share Price Target after Q3 Results

डोमेस्टिक ब्रोकरेज ने 9300 रुपए तक का दिया टारगेट

डोमेस्टिक ब्रोकरेज हाउसेस की बात करें तो Elara Global ने खरीद की सलाह और टारगेट को 9000 रुपए पर मेंटेन किया है. Axis Securities ने खरीद की सलाह और 8810 रुपए का टारगेट दिया है. Sharekhan ने खरीद की सलाह औह 9300 रुपए का दिया है. Motilal Oswal ने 8500 का टारगेट और खरीद की सलाह दी है.

Bajaj Finance Share Price Today

Q3 रिजल्ट के बाद बजाज फाइनेंस का शेयर 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ 30 जनवरी को 6850 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 52 वीक हाई 8192 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 6 अक्टूबर 2023 को शेयर इस स्तर पर पहुंच था. पिछले साल का लो 5485 रुपए का है जो इसने 20 मार्च 2023 को बनाया था.

Mutual Funds और FII ने स्टेक बढ़ाया है

म्यूचुअल फंड्स और FII का भरोसा बढ़ा है. दिसंबर तिमाही में DII की हिस्सेदारी 17.44% है जो सितंबर तिमाही में 16.52% और जून तिमाही में 16.31% थी. इस कैटिगरी में MF ने अपनी हिस्सेदारी 9.10% से बढ़ाकर 9.83% कर दी है. 39 स्कीम्स का पैसा इस कंपनी में लगा है. FII की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 17.56% है जो सितंबर तिमाही में 17.01%, जून तिमाही में 16.68% और मार्च तिमाही में 15.7% थी.

Q3 रिजल्ट के बाद Indian Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने 30% बढ़ाया टारगेट, निवेश से पहले जानें डीटेल

15 साल में सबसे ज्यादा प्रॉफिट दर्ज करने के बाद DLF Share पर ब्रोकरेज बुलिश, 35% रिटर्न के लिए करें BUY

Q3 में शानदार प्रदर्शन के बाद Vedanta Share पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 40% रिटर्न के लिए करें BUY

Q3 में मुनाफा 5 गुना बढ़ा, JSW Steel Share में आगे क्या करें निवेशक?

Q3 रिजल्ट के बाद Canara Bank Share में खरीद की सलाह, जानें ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)