Q3 रिजल्ट के बाद Canara Bank Share में खरीद की सलाह, जानें ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Canara Bank Share Price Target

Canara Bank Share Price Target: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने इस हफ्ते तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q3 नतीजे ठीकठाक रहे हैं. इस समय यह शेयर 465 रुपए (Canara Bank Share Price) के स्तर पर है. एक साल में इस PSU Bank Stock ने 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. एमके ग्लोबल ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. इस आर्टिकल में लॉन्ग टर्म टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.

Canara Bank Q3 Results

NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, तीसरी तिमाही में केनरा बैंक का ओवरऑल बिजनेस 9.87% उछाल के साथ 22.13 लाख करोड़ रुपए का हो गया है. एडवांस 11.69% उछाल के साथ 9.50 लाख करोड़ रुपए और डिपॉजिट 12.62 लाख करोड़ रुपए का है. नेट प्रॉफिट 26.86% ग्रोथ के साथ 3656 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 9.50% उछाल के साथ 9417 करोड़ रुपए रही.

NPA में अच्छा सुधार आया है

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए दिसंबर 2023 तिमाही के लिए 4.39% रहा जो सितंब तिमाही में 4.76% और एक साल पहले समान तिमाही में 5.89% था. नेट एनपीए की बात करें तो Q3 में यह 1.32% रहा जो सितंबर तिमाही में 1.41% और एक साल पहले समान तिमाही में 1.96% था. प्रोविजन कवरेज रेशियो 89.01% रहा जो दिसंबर 2022 में 86.32% था.

इंटरेस्ट मार्जिन और ROA बेहतर हुआ

अन्य रिटर्न रेशियो की बात करें तो NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 9 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 3.02% रहा. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.01% रहा जो एक साल पहले 0.76% था. रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 21.95% रही जो एक साल पहले समान तिमाही में 18.38% थी. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CRAR)15.78% है जिसमें CET1 11.28% है.

Canara Bank Share Price Target

Emkay Global ने केनरा बैंक के लिए टारगेट प्राइस को 450 रुपए से बढ़ाकर 550 रुपए कर दिया है. इस समय यह शेयर 465 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस करीब 20 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 485 रुपए है और ऑल टाइम हाई 821 रुपए का है. अन्य ब्रोकरेज की बात करें तो Morgan Stanley ने अंडरवेट की रेटिंग और 360 रुपए का टारगेट दिया है.

123 रुपए के स्तर से कवरेज की शुरुआत

एमके ग्लोबल ने इस स्टॉक में जनवरी 2021 में कवरेज की शुरुआत की थी. पहला टारगेट 155 रुपए का दिया गया था और शेयर 123 रुपए के स्तर पर था. नवंबर 2023 में जब यह शेयर 400 रुपए के स्तर पर था तब 425 रुपए का टारगेट और ADD की रेटिंग दी गई है. ऐसे में अगर इस स्टॉक में करेक्शन आता है तो वहां लॉन्ग टर्म के लिए पोजिशन बनाने का मौका है.

Canara Bank Share पर बढ़ा म्यूचुअल फंड का भरोसा

केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी 11.21% हो गई जो सितंबर तिमाही में 10.19% और जून तिमाही में 8.91% थी. DII की बात करें तो दिसंबर तिमाही में हिस्सेदारी 14.29% रही. उससे पहले यह 14.93% और जून तिमाही में 15.95% रही थी. इस कैटिगरी में म्यूचअल फंड ने Q3 में अपनी हिस्सेदारी 4.83% से बढ़ाकर 5.21% कर दिया है. 30 की जगह 32 स्कीम्स का पैसा इसमें लगा है.

SIP के लिए 4 दमदार Pharma Sectoral Funds, 1 साल में दिया 45% तक रिटर्न

Q3 रिजल्ट के बाद Axis Bank Share पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश? दमदार रिटर्न के लिए करें BUY, जानें टारगेट प्राइस

Q3 रिजल्ट के बाद Kotak Mahindra Bank Share में क्या करें निवेशक? जानिए 5 ब्रोकरेज के टारगेट

दमदार रिजल्ट के बाद ICICI Bank Share को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, 30% तक रिटर्न का अनुमान

Q3 रिजल्ट के बाद IDFC First Bank Share में क्या करें निवेशक?