Q3 में शानदार प्रदर्शन के बाद Vedanta Share पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 40% रिटर्न के लिए करें BUY

MoneyNFO

Stock Market
Vedanta Share Price Target

Vedanta Share Price Target: वेदांता लिमिटेड ने FY24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट 112 फीसदी और EBITDA में 21 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. तीसरी तिमाही का सबसे ज्यादा रेवेन्यू भी दर्ज किया गया. वेदांता लिमिटेड का शेयर इस समय 260 रुपए (Vedanta Share Price Today) के स्तर पर है. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है और 40 फीसदी से ज्यादा अपसाइड (Stocks to BUY) का अग्रेसिव टारगेट दिया है.

Vedanta Q3 Results

तीसरी तिमाही में वेदांता लिमिटेड (Vedanta Q3 Results) का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 112% और सालाना आधार पर 8% उछाल के साथ 2868 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 4% के तिमाही और सालाना ग्रोथ के साथ 34968 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 21% के तिमाही और सालाना आधार पर 22% ग्रोथ के साथ 8677 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 29% रहा. तिमाही आधार पर इसमें 438 और सालाना आधार पर 507 बेसिस प्वाइंट्स का ग्रोथ दर्ज किया गया.

कंपनी पर कर्ज कितना और कैश रिजर्व कितना है?

Q3 में वेदांता लिमिटेड ने 4306 करोड़ रुपए का शानदार कैशफ्लो जेनरेट किया. रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (ROCE)23% रहा और तिमाही आधार पर 140 bps की तेजी आई. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर वेदांता लिमिटेड का ग्रॉस डेट 75227 करोड़ रुपए रहा. नेट डेट 62493 करोड़ रुपए है. कैश एंड इक्विवैलेंट 12734 करोड़ रुपए का है.

Vedanta Share Price Target

Nuvama ने वेदांता शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 362 रुपए से बढ़ाकर 371 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 260 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस करीब 42 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 338 रुपए है. एक साल में इस स्टॉक में 20 फीसदी की गिरावट आई है.

वेदांता लिमिटेड पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा?

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का EBITDA अनुमान से बेहतर रहा. कंपनी ने पैरेंट कंपनी वेंदाता रिसोर्स के साथ सफलतापूर्वक डेट रीस्ट्रक्चरिंग कर लिया है. FY25 में कंपनी का फोकस भारत में एक्सपैंशन पर है. इसलिए एडिशनल कैशफ्लो जेनरेट कर रही है. FY25-26 में हर साल 40-40 रुपए का डिविडेंड मिलने की उम्मीद है. FY25 की पहली छमाही में स्टील असेट को मोनेटाइज पूरा करने की उम्मीद है.

अलग-अलग बिजनेस का EBITDA ग्रोथ दमदार रहा

कंसोलिडेटेड EBITDA की बात करें तो एल्युमीनियम बिजनेस वर्टिकल का शेयर 34% है जिसका तिमाही ग्रोथ 46% रहा. ऑयल एंड गैस वर्टिकल का योगदान 15% है जिसका तिमाही ग्रोथ 15% रहा. जिंक इंडिया बिजनेस का योगदान 41% है और तिमाही ग्रोथ 12.2% रहा. आयरन ओर का शेयर 7.4% रहा और इसका ग्रोथ 98% रहा.

Vedanta Q3 results

Vedanta Share Price History

वेदांता का शेयर 260 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 338 रुपए है जो इसने 20 जनवरी 2023 को बनाया था. यह पिछले साल का उच्चतम स्तर है. 28 सितंबर को इसने 203 रुपए का लो बनाया था जो 52 वीक लो है. इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई 495 रुपए है. तीन महीने में इस स्टॉक में 22 फीसदी का उछाल आया है. छह महीने का रिटर्न माइनस 5 फीसदी और एक साल का रिटर्न माइनस 20 फीसदी है.

Vedanta Share पर म्यूचुअल फंड का बढ़ा भरोसा

Mutual Funds ने वेदांता लिमिटेड के शेयर में हिस्सेदारी बढ़ाई है. दिसंबर तिमाही के आधार पर DII की हिस्सेदारी 11.26%, सितंबर तिमाही में 10.66% और जून तिमाही में 10.05% हिस्सेदारी थी. म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी 0.83% से बढ़ाकर 1.42% कर दिया है. FII की हिस्सेदारी Q3 में 7.74% और Q2 में 7.82% थी. जून तिमाही में यह 7.48% थी.

प्रमोटर्स का स्टेक स्टेबल, जरूरत पड़ने पर लिक्विडेट संभव

Vedanta Ltd में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही के आधार पर 63.71% पर है जो सितंबर तिमाही में भी सेम थी. हालांकि, प्रमोटर्स का पूरा हिस्सा प्लेज है. नुवामा का मानना है कि अगर प्रमोटर्स अपनी 13.6% हिस्सेदारी ऑफलोड भी कर देता है तो भी उसके पास 50.1% हिस्सेदारी रहेगा. जरूरत पड़ने पर ऐसा एडिशनल लिक्विडिटी के कारण किया जा सकता है.

Q3 रिजल्ट के बाद Canara Bank Share में खरीद की सलाह, जानें ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट

SIP के लिए 4 दमदार Pharma Sectoral Funds, 1 साल में दिया 45% तक रिटर्न

Q3 रिजल्ट के बाद Axis Bank Share पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश? दमदार रिटर्न के लिए करें BUY, जानें टारगेट प्राइस

Q3 रिजल्ट के बाद Kotak Mahindra Bank Share में क्या करें निवेशक? जानिए 5 ब्रोकरेज के टारगेट

दमदार रिजल्ट के बाद ICICI Bank Share को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, 30% तक रिटर्न का अनुमान

Q3 रिजल्ट के बाद IDFC First Bank Share में क्या करें निवेशक?

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)