SBI Energy Opportunities Fund के NFO में 20 फरवरी तक निवेश का मौका? पहले जानें पूरी डीटेल

MoneyNFO

Mutual Funds
SBI Energy Opportunities Fund Details

SBI Energy Opportunities Fund: भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी मार्केट है. साल 2050 तक एनर्जी की जरूरत डबल हो जाएगी. इस जरूरत को पूरा करने के लिए भारत को एनर्जी इंपोर्टर की जगह एक्सपोर्टर बनने की दिशा में काम करने की जरूरत है. इसमें रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर का अहम योगदान होगा. ऐसे में यह सेक्टर लॉन्ग टर्म के लिहाज से काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है और SBI Mutual Fund ने इस सेक्टर की थीम पर न्यू स्कीम (New Fund Offer) को लॉन्च किया है.

20 फरवरी तक NFO में निवेश का मौका

SBI Energy Opportunities Fund का एनएफओ 6 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 20 फरवरी तक इसमें निवेश का मौका है. 26 फरवरी को यूनिट अलॉट होगा और इसके साथ ही सभी निवेशकों के लिए खुल जाएगा. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. यह सेक्टोरल फंड है जो Nifty Energy TRI को बेंचमार्क मानता है. मिनिमम 5000 रुपए और उसके बाद 1 रुपए के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन की चाहत रखने वाले निवेशकों को इसमें टारगेट किया गया है. यूनिट अलॉटमेंट डेट से एक साल के भीतर एग्जिट करने पर 1% का एग्जिट लोड होगा. 1 साल के बाद निकलने पर कोई एग्जिट लोड नहीं होगा.

SBI Energy Opportunities Fund NFO Review

कहां निवेश किया जाएगा फंड का पैसा?

SBI Energy Opportunities Fund का पैसा उन स्टॉक्स में निवेश किया जाएगा जो कंपनियां एनर्जी सेगमेंट में एक्सप्लोरेशन, प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसपोर्टेशन, प्रोसेसिंग, न्यू एनर्जी में काम करती हैं. यह एनर्जी थीम है, लेकिन इसका पैसा केवल ऑयल एंड गैस, यूटिलिटीज एंड पावर सेक्टर की कंपनियों में ही निवेश नहीं होगा. यह थीम लिमिटेड सेक्टर आधारित नहीं है.

Quant PSU Fund के NFO में 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, निवेश करने से पहले जानें पूरी डीटेल

SBI Energy Opportunities Fund में क्यों करें निवेश?

इंडियन इकोनॉमी तेजी से ग्रोथ कर रही है. इस ग्रोथ के साथ पावर की डिमांड बढ़ती जाती है. सरकार का ग्रीन एनर्जी को लेकर बड़ा प्लान है और यह सेक्टर फ्लरिश कर रहा है. ग्लोबल मार्केट क्लीन एनर्जी सोर्सेस के लिए “China+1” की तरफ फोकस कर रहा है औ भारत इसका बड़ा लाभार्थी बनेगा. सरकार भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहती है और इस दिशा में कई बड़े प्रयास किए जा रहे हैं. भारत रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ मूव कर रहा है. ऐसे में सोलर पावर, विंड पावर, हाइड्रो पावर समेत उर्जा के अन्य सोर्स को लेकर बड़ी संभावनाएं हैं.

कैसा होगा इस फंड का पोर्टफोलियो?

SBI Energy Opportunities Fund का पोर्टफोलियो एनर्जी के ट्रेडिशनल सोर्स और न्यू एनर्जी सोर्स का मिक्स होगा. एक तरफ ऑयल, नैचुरल गैस, कोल, न्यूक्लियर सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों में निवेश किया जाएगा. दूसरी तरफ न्यू एनर्जी सोर्स जैसे सोलर, विंड, हाइड्रो पावर की अलग-अलग कंपनियों में भी निवेश कर बैलेंस बनाया जाएगा.

17 जनवरी से खुल रहा Motilal Oswal Large Cap Fund का NFO, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

फंड मैनेजर्स के बारे में जानें

SBI Energy Opportunities Fund को Raj Gandhi और Pradeep Kesavan (overseas securities) मैनेज करेंगे. राज गांधी की उम्र 41 साल है. ये CFA हैं और 14 साल का अनुभव है. अक्टूबर 2017 से एसबीआई MF से जुड़े हैं. प्रदीप केशवन की उम्र 44 साल है और इन्होंने MBA, CFA किया है. फाइनेंशियल सेक्टर में 18 साल का अनुभव है. जुलाई 2021 से एसबीआई म्यूचुअल फंड से जुड़े हैं.

SIP के लिए 4 दमदार Pharma Sectoral Funds, 1 साल में दिया 45% तक रिटर्न

17 जनवरी से खुल रहा Motilal Oswal Large Cap Fund का NFO, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

SIP के लिए Top-7 Large Cap Funds, ₹5000 के मंथली निवेश ने 5 साल में तैयार किया 9.2 लाख रुपए

Top 5 Midcap Funds: केवल ₹10000 की SIP ने 5 साल में तैयार किया 11 लाख से ज्यादा का फंड