17 जनवरी से खुल रहा Motilal Oswal Large Cap Fund का NFO, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

MoneyNFO

Mutual Funds
Motilal Oswal Large Cap Fund NFO Details

Motilal Oswal Large Cap Fund: मोतीलाल ओसवाल असेट मैनेजमेंट कंपनी ने म्यूचुअल फंड निवेशकों (Mutual Funds) के लिए मोतीलाल ओसवाल लार्जकैप फंड को लॉन्च किया है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. यह एक लार्जकैप फंड है जिसका पैसा शेयर बाजार की टॉप-100 कंपनियों में निवेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि साल 2024 में लार्जकैप अच्छा प्रदर्शन करेगा. ऐसे में लार्जकैप में स्ट्रैटिजीक निवेश के लिए यह फंड (Motilal Oswal Large Cap Fund NFO) उचित विकल्प है.

Motilal Oswal Large Cap Fund NFO

यह न्यू फंड ऑफर 17 जनवरी से खुल रहा है और 31 जनवरी तक निवेशकों के पास मौका है. इस फंड का 80 फीसदी पैसा Nifty 100 लार्जकैप कंपनियों में निवेश किया जाएगा. 20 फीसदी पैसा स्मॉलकैप, मिडकैप, प्री-IPO और फॉरन इक्विटी में निवेश किया जाएगा. जो निवेशक लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं उनके लिए यह उचित विकल्प है.

Also Read Detailed Report..

Mahindra And Mahindra Share लॉन्ग टर्म में करेगा धमाल, 25% अपसाइड के लिए मिला यह टारगेट

किन निवेशकों को करना चाहिए निवेश

Motilal Oswal Large Cap Fund के एनएफओ में खासकर उन निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं. जो निवेशक इक्विटी या इक्विटी रिलेटेड फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स में पैसा लगाना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है. फंड का प्रदर्शन Nifty 100 TRI को फॉलो करेगा.

Motilal Oswal Large Cap Fund Details

क्या है “ACE” फॉर्म्यूला?

Motilal Oswal Large Cap Fund (मोतीला ओसवाल लार्जकैप फंड) “ACE” फॉर्म्यूले को फॉलो करेगा. “A” का मतलब हाइली एक्टिव स्टॉक्स यानी हलचल ज्यादा हो, वहां पैसा लगाया जाएगा. जहां फंड मैनेजर का हाई कन्विक्शन होगा वैसे 30 स्टॉक्स का चयन किया जाएगा. अब इन स्टॉक्स में इक्वली वेटेज और डिस्ट्रीब्यूशन रखा जाएगा. यह ग्रोथ और रिटर्न का आउटलुक अच्छा बनता है.

Also Read Detailed Report..

Adani Port Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ग्लोबल ब्रोकरेज का क्यों बढ़ रहा भरोसा; जानें अगला टारगेट

FII इन्फ्लो से यहां आकर्षण बढ़ रहा है

Motilal Oswal Large Cap Fund के एनएफओ को लेकर मोतीलाल ओसवाल AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO नवीन अग्रवाल ने कहा कि मिडकैप फंड्स (Motilal Oswal Midcap Fund) को निवेशकों का ढ़ेर सारा प्यार मिला है. पिछले महीने में स्मॉलकैप फंड को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में अपने कस्टमर्स के ऑपरिंग डायवर्सिफिकेशन के लिए इस फंड को लॉन्च किया गया है. इकोनॉमी का ग्रोथ ट्रैक पर है. FII का अच्छा इन्फ्लो आ रहा है. पास्ट में यह देखा गया है कि जब विदेशी निवेशकों का पैसा आता है तो सबसे ज्यादा लार्जकैप स्टॉक्स में ही इन्फ्लो आता है. ब्लूचिप स्टॉक्स की वैल्युएशन भी काफी अट्रैक्टिव है. ऐसे में यह लार्जकैप में स्टेप-इन करने का सही समय है.

Also Read Detailed Report..

ऑल टाइम हाई पर Tata Motors Share में खरीदें या नहीं? एक्सपर्ट से समझिए निवेश की डीटेल स्ट्रैटिजी

लार्जकैप में वैल्यु, ग्रोथ और क्वॉलिटी तीनों है

AMC के इक्विटी फंड मैनेजर अतुल मेहरा ने कहा कि इंडियन लॉर्जकैप स्टॉक्स, ग्लोबल कंटेक्स्ट में मिडकैप और स्मॉलकैप की मिरर इमेज की तरह हैं. लार्जकैप स्टॉक्स की क्वॉलिटी शानदार है. वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. रिटर्न ऑन इक्विटी, नेट प्रॉफिट रोबूस्ट है. जिस वैल्यु पर ये स्टॉक्स मिल रहा हैं वहां क्वॉलिटी और ग्रोथ का कॉकटेल मिल रहा है. “ACE” फॉर्म्यूले के कारण निवेशकों के लिए यह उचित विकल्प है.

SIP के लिए Top-7 Large Cap Funds, ₹5000 के मंथली निवेश ने 5 साल में तैयार किया 9.2 लाख रुपए

Top 5 Midcap Funds: केवल ₹10000 की SIP ने 5 साल में तैयार किया 11 लाख से ज्यादा का फंड

Top-5 ELSS Funds जिसने ₹5000 की SIP से 5 साल में तैयार किया 5.25 लाख का फंड, Tax भी बचाएगा

Top-5 Large Cap Funds जहां भर-भर कर आया निवेश, 1 साल में 20% तक दिया रिटर्न

(Disclaimer: इस एनएफओ में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. अगर आप इस न्यू फंड ऑफर में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)