Mahindra and Mahindra Share लॉन्ग टर्म में करेगा धमाल, 25% अपसाइड के लिए मिला यह टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Mahindra and Mahindra Share Price Target 2025

Mahindra and Mahindra Share Price Target: महिंद्रा एंड महिंद्रा देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी है. यह कंपनी मुख्य रूप से ट्रैक्टर, पिकअप यूटिलिटी व्हीकल और पैसेंजर यूटिलिटी व्हीकल बनाती है. हर सेगमेंट में अच्छा ग्रोथ देखा जा रहा है जिसके कारण ब्रोकरेज का इस स्टॉक (Stocks to BUY) पर बड़ा भरोसा है. यह शेयर इस समय 1600 रुपए (Mahindra And Mahindra Share) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जानिए लॉन्ग टर्म के लिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया और आउटलुक कैसा है.

सभी सेगमेंट का ग्रोथ हेल्दी है

Motilal Oswal ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सभी वर्टिकल में अच्छा ग्रोथ देखा जा रहा है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर जो सब्सिडियरी का गठन किया है, उससे हर शेयर में 214 रुपए की एडिशनल वैल्यु ऐड होगी. कोर बिजनेस ट्रैक्टर, पिकअप और पैसेंजर व्हीकल को लेकर है. इन तीनों सेगमेंट का ग्रोथ काफी आकर्षक है. कंपनी लगातार नए मॉडल लॉन्च कर रही है, मार्जिन में लगातार सुधार आ रहा है और कैपिटल मैनेजमेंट काफी अच्छा है.

Also Read Detailed Report..

Bank Of Baroda Share को लेकर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, री-रेटिंग को तैयार यह PSU Bank; 30% अपसाइड का टारगेट

EV सेगमेंट से ग्रोथ को मिलेगी रफ्तार, री-रेटिंग को तैयार

FY19-23 के बीच कंपनी की औसत कमाई में 11% CAGR का ग्रोथ दर्ज किया गया. Electric Vehicles को लेकर भी कंपनी तेजी से अपना विस्तार कर रही है जिसके कारण यह कंपनी री-रेटिंग के लिए तैयार है. बीते दो सालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 44% CAGR से ग्रोथ किया. इस दौरान निफ्टी का ग्रोथ 12% CAGR रहा है.

Also Read Detailed Report..

NMDC Share ने 6 महीने में दिया 110% रिटर्न, जानें लॉन्ग टर्म का टारगेट और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Mahindra and Mahindra Share Price Target

ब्रोकरेज ने कहा कि FY23-26 के बीच कंपनी का रेवेन्यू/EBITDA और नेट प्रॉफिट 12.5%/15%/17% की औसत दर से ग्रोथ करेगा. वैल्युएशन के लिहाज से यह आकर्षक नजर आ रहा है. इलेक्ट्रिक सब्सिडियरी से प्रति शेयर 214 रुपए की वैल्यु ऐड होगी. SOTP मेथड के आधार पर ब्रोकरेज ने 2005 रुपए का टारगेट दिया है. यह 25 फीसदी ज्यादा है.

Mahindra and Mahindra Share Price History

10 जनवरी को महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 1630 रुपए (Mahindra and Mahindra Share Price Today) के स्तर पर था. 52 वीक का हाई 1758 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. 2023 में इस स्टॉक ने 23 मार्च को 1123 रुपए का लो बनाया था. मार्च 2022 में 671 रुपए का लो बनाया था. जनवरी 2021 में 723 रुपए का लो बनाया था. कोरोना काल में मार्च 2020 में 245 रुपए का लो बनाया था. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक में 7%, छह महीने में 6% और एक साल में 25% का उछाल आया है.

DII, FII के पास करीब 67% हिस्सेदारी है

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर होल्डिंग पैटर्न (Mahindra and Mahindra Share) की बात करें तो सितंबर तिमाही के आधार पर DII की हिस्सेदारी 26.86% है जो जून तिमाही में 26.96% और मार्च तिमाही में 27.73% थी. FII की हिस्सेदारी 40.26% है जो जून तिमाही में 40.14% थी,मार्च तिमाही में 39.24% थी. DII कैटिगरी में LIC के पास 5.67%, SBI MF के पास 3.84%, HDFC MF के पास 1.98% और NPS के पास 1.55% है.

Adani Port Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ग्लोबल ब्रोकरेज का क्यों बढ़ रहा भरोसा; जानें अगला टारगेट

ऑल टाइम हाई पर Tata Motors Share में खरीदें या नहीं? एक्सपर्ट से समझिए निवेश की डीटेल स्ट्रैटिजी

वाइन बनाने वाली कंपनी Sula Vineyards Share लॉन्ग टर्म में दे सकता है मल्टीबैगर रिटर्न, टारगेट समेत पूरी डीटेल

New Year Picks: नए साल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 10 स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल

Stocks To BUY In 2024: मोतीलाल ओसवाल ने न्यू ईयर पिक के तौर पर इन 10 स्टॉक्स को चुना

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)