Adani Port Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ग्लोबल ब्रोकरेज का क्यों बढ़ रहा भरोसा; जानें अगला टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Adani Port Share Price Target 2025

Adani Port Share Price Target: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अदानी ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक्स पर फिर से रीटेल निवेशकों की नजर है. देश के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर अडाणी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Port Share) दो साल बाद बॉन्ड मार्केट में फंड रेजिंग के लिए उतरी है, जिसे जबरदस्त समर्थन मिला है. कंपनी 500 करोड़ रुपए जुटा रही है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CITI ने इस स्टॉक का Top Pick 2024 के रूप में चुना है. 9 जनवरी को यह शेयर 1200 रुपए पर बंद हुआ और न्यू ऑल टाइम हाई भी बनाया.

ग्लोबल ब्रोकरेज ने Adani Port Share को टॉप पिक 2024 चुना

ब्रोकरेज फर्म CITI ने अडाणी ग्रुप की कंपनी Adani Port Share को साल 2024 के टॉप पिक के रूप में चुना है. ब्रोकरेज ने इसके लिए टारगटे को बढ़ाकर 1368 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 1213 रुपए का था. घरेलू ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने भी इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 1410 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. Jefferies ने भी खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस को 985 रुपए से बढ़ाकर 1365 रुपए कर दिया है.

Also Read Detailed Report..

Bank Of Baroda Share को लेकर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, री-रेटिंग को तैयार यह PSU Bank; 30% अपसाइड का टारगेट

ग्लोबल ब्रोकरेज CITI ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा?

अपनी रिपोर्ट में CITI ने कहा कि आने वाले समय में अडाणी पोर्ट मजबूत वॉल्यूम, रेवेन्यू और EBITDA रिपोर्ट करेगी. कंपनी का कैशफ्लो भी हेल्दी है. वॉल्यूम ग्रोथ के कारण FY24 की तीसरी तिमाही में कंपनी के कोर पोर्ट बिजनेस का EBITDA 41 फीसदी का सालाना और 7 फीसदी की तिमाही ग्रोथ दर्ज कर सकता है. नतीजन, कंपनी के ओवरऑल EBITDA/नेट प्रॉफिट में 49%/70% का ग्रोथ दर्ज किया जा सकता है.

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर

अडाणी पोर्ट (Adani Port Share) का अपने सेगमेंट में मार्केट शेयर बहुत बड़ा है. कार्गो हैंडलिंग बिजनेस में इसका मार्केट शेयर 24% है. भारत के लॉजिस्टिक एंड पोर्ट बिजनेस में इस कंपनी का डोमिनेंस आगे भी बना रहेगा और बढ़ेगा भी. सुप्रीम कोर्ट से भी क्लीन चिट मिल गया है. कैशफ्लो बेहतर हुआ है. ये तमाम फैक्टर्स स्टॉक के लिए पॉजिटिव रोल प्ले कर रहे हैं.

Also Read Detailed Report..

NMDC Share ने 6 महीने में दिया 110% रिटर्न, जानें लॉन्ग टर्म का टारगेट और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Q3 का प्रदर्शन दमदार रहने की उम्मीद, वॉल्यूम ग्रोथ 42%

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q3 में कार्गो वॉल्यूम में सालाना आधार पर 42% का ग्रोथ दर्ज किया गया. FY24 के 9 महीनों में 311 मिलियन मिट्रिक टन वॉल्यूम रिपोर्ट की गई जो सालाना आधार पर 23% ज्यादा है. 10 पोर्ट ने ऑल टाइम हाई वॉल्यूम रिपोर्ट की. अकेले मुंद्रा पोर्ट से 5.5MTEU वॉल्यूम की डिलिवरी की गई है. FY24 के लिए मैनेजमेंट ने वॉल्यूम गाइडेंस को 370MMT से बढ़ाकर 400MMT कर दिया है. FY25 के लिए लक्ष्य को 500MMT रखा गया है जो FY23 में 339MMT था.

Adani Port Q3 Updates

लार्जेस्ट इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी कंपनी बनने का लक्ष्य

कंपनी ने अपने बिजनेस को डायवर्सिफाई भी किया है. अडाणी पोर्ट अब खुद को इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक सॉल्यूशन कंपनी के रूप में पेश कर रही है. अडाणी लॉजिस्टिक लिमिटेड (Adani Logistics) कंटेनर ट्रेन ऑपरेशन, कंटेनर हैंडलिंग, लॉजिस्टिक पार्क, वेयरहाउसिंग, स्टोरेज, ट्रकिंग सॉल्यूशन जैसी तमाम सर्विस देती है. इस कंपनी के 10 मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, 104 ट्रेन, 2.4 मिलियन स्क्वॉयर फीट का वेयर हाउसिंग स्पेस, 1.1 मिलियन मिट्रिक टन का Grain silos (खाद्य भंडारण स्टोर). कंपनी का लक्ष्य पूरे देश में लॉजिस्टिक पार्क एंड वेयरहाउस बनाने की है.

कंपनी लगातार हेल्दी कैशफ्लो जेनरेट कर रही है

अडाणी पोर्ट (Adani Port Share) का कैश फ्लो मैनेजमेंट शानदार है और कंपनी लगातार मजबूत कैशफ्लो जेनरेट करती है. FY18-23 के बीच कंपनी ने 43300 करोड़ रुपए के करीब कैशफ्लो जेनरेट किया. इस दौरान यह 16% CAGR से ग्रोथ किया. कंपनी ने इस दौरान खूब अधिग्रहण किए. अब कंपनी का फोकस इन असेट्स के बेहतर इस्तेमाल पर है जिससे कैशफ्लो बने रहने की उम्मीद है. FY23-26 के बीच कैशफ्लो ग्रोथ 14% CAGR रहने की उम्मीद है.

हेल्दी कैशफ्लो से कर्ज घटाने और मार्जिन बढ़ाने में मिलेगी मदद

हेल्दी कैशफ्लो आउटलुक के कारण अडाणी पोर्ट (Adani Port Share) आने वाले समय में इस फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर और कर्ज को घटाने में करेगी. देश के बाहर भी कंपनी का फोकस है. साउथ एशिया, साउथ-ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका जैसे देशों में स्ट्रॉन्ग लोकल पार्टनर के साथ ज्वाइंट वेंचर कर कंपनी अपना विस्तार मजबूती के साथ कर रही है.

2030 तक दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर बनने का लक्ष्य

गौतम अडाणी ने साल 2030 तक अडाणी पोर्ट को दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर बनाने का लक्ष्य रखा है. यह अभी भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर है, जिसका मार्केट शेयर 24% है. FY2011 में कंपनी केवल मुंद्रा और दहेज पोर्ट का संचालन करती थी. अभी यह 14 पोर्ट का संचालन कर रही है. कंपनी अब ईस्ट कोस्ट पर फोकस कर रही है.

Also Read Detailed Report..

NTPC Share री-रेटिंग के लिए तैयार, महारत्न कंपनी पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश; जानें झोली भरने वाला टारगेट

Adani Port Share Price Target Details

Motilal Oswal का मानना है कि FY23-26 के बीच कंपनी का औसत वॉल्यूम ग्रोथ 14% CAGR रह सकता है. इस दौरान रेवेन्यू/EBITDA/नेट प्रॉफिट 19%/18%/17% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. FY26 की अनुमानित EV/EBITDA के 16 मल्टीपल आधार पर 1410 रुपए का टारगेट (Adani Port Share Target) बनता है. 9 जनवरी को यह शेयर 1197 रुपए पर बंद हुआ इंट्राडे में 1230 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया.

Adani Port Share Price History

अडाणी पोर्ट के शेयर (Adani Port Share) ने 9 जनवरी को 1230 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 11%, एक महीने में 17%, तीन महीने में 51%, छह महीने में 66%, एक साल में 45% और तीन साल में 130% का उछाल आया है. 2023 में 3 फरवरी को यह शेयर 395 रुपए के न्यूनतम स्तर तक पहुंचा था. उसके मुकाबले 3 गुना हो गया है. 2022 का लो 651 रुपए, 2021 का लो 482 रुपए और कोरोना काल में 2020 का लो 203 रुपए था.

Mutual Funds का बढ़ा है भरोसा

सितंबर तिमाही के आधार पर DII की हिस्सेदारी 13.27% थी जो जून तिमाही में 12.45%, मार्च तिमाही में 13.02% और दिसंबर तिमाही में 14.49% थी. इस कैटिगरी में म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी 2.68% से बढ़ाकर 3.56% पर किया है. FII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 13.83%, जून तिमाही में 16.99%, मार्च तिमाही में 17.99% और दिसंबर तिमाही में 13.77% थी. प्रमोटर की हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 62.89% से बढ़कर 65.53% पर पहुंच गई है.

ऑल टाइम हाई पर Tata Motors Share में खरीदें या नहीं? एक्सपर्ट से समझिए निवेश की डीटेल स्ट्रैटिजी

वाइन बनाने वाली कंपनी Sula Vineyards Share लॉन्ग टर्म में दे सकता है मल्टीबैगर रिटर्न, टारगेट समेत पूरी डीटेल

New Year Picks: नए साल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 10 स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल

Stocks To BUY In 2024: मोतीलाल ओसवाल ने न्यू ईयर पिक के तौर पर इन 10 स्टॉक्स को चुना

Greenpanel Industries Share साल 2024 में करेगा मालामाल! जबरदस्त आउटलुक के कारण मिला यह बड़ा टारगेट

Stocks To BUY: अगले साल 24200 तक जा सकता है Nifty, 35% तक रिटर्न के लिए टॉप-6 पिक्स

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)