Stocks to BUY: अगले साल 24200 तक जा सकता है Nifty, 35% तक रिटर्न के लिए टॉप-6 पिक्स

MoneyNFO

Stock Market
Stocks to BUY in 2024

Stocks to BUY in 2024: साल 2023 का आखिरी समय चल रहा है और 2024 के स्वागत की तैयारी हो रही है. निफ्टी ने 21600 के करीब का ऑल टाइम हाई बनाया. सेंसेक्स 71900 के स्तर को पार किया. अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाला है. इस बात की प्रबल संभावना है कि BJP वापसी करेगी. इंडियन इकोनॉमी का ग्रोथ ट्रैक पर है. ICICI Direct ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि साल 2024 में निफ्टी 24200 तक पहुंच सकता है. ब्रोकरेज ने 6 स्टॉक्स (Stocks to BUY) को निवेशकों के लिए चुना है. 35-40% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

FPI इन्फ्लो तेज होने की उम्मीद

रिपोर्ट में कहा गया है कि CY2024 में FPI इन्फ्लो बढ़ने की उम्मीद है. फेडरल रिजर्व ने कहा है कि वह 2024 में 3 रेट कट करेगा जो इन्फ्लो को मजबूती देगा. डोमेस्टिक इन्फ्लो वोलाटाइल रहने की उम्मीद है. बैंकिंग सेक्टर में FPI का बड़ा इन्फ्लो आने की उम्मीद है. इन्फ्रास्ट्रक्चर थीम इस साल भी प्ले करने वाला है. इसके अलावा मेटल्स आउटपरफॉर्म करने की उम्मीद है. NIFTY 50 ने इस कैलेंडर ईयर में 17-18% का रिटर्न दिया है.

Nifty target 2024

विदेशी निवेशक कहां लगा सकते हैं पैसा?

उम्मीद की जा रही है कि FPI बैंकिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस (BFSI) में विदेशी निवेशक बड़े पैमाने पर खरीदारी करने की उम्मीद है. इसके अलावा ऑटो, सीमेंट और हेल्थकेयर निफ्टी को 24200 की तरफ ले जाएगा. पहली छमाही में बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनाने की सलाह है.

निफ्टी री-बैलेंसिंग से किन स्टॉक्स को होगा फायदा?

2024 में निफ्टी रीबैलेंसिंग होगी. फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर Shriram Finance और Bharat Electronics की एंट्री निफ्टी 50 में हो सकती है. ये दोनों UPL और BPCL की जगह लेंगे. निफ्टी नेक्स्ट 50 में PFC, Polycab की एंट्री हो सकती है. ये दोनों Adani Wilmar और Muthoot Finance को रिप्लेस करेंगे.

Stocks to BUY in 2024

6 Stocks to BUY in 2024

इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने 6 स्टॉक्स (Stocks to BUY) को निवेशकों के लिए चुना है. इनके नाम डालमिया भारत, फेडरल बैंक, गेल इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, इपका लैब्स और श्रीराम फाइनेंस है. इन स्टॉक्स के लिए 2024 का टारगेट, खरीदारी का रेंज और स्टॉपलॉस डीटेल नीचे है.

1>> Dalmia Cement Share
2110-2190 रुपए के रेंज में खरीदें.
2700 रुपए का टारगेट और 1838 रुपए का स्टॉपलॉस.

2>> Federal Bank Share
143-150 रुपए के रेंज में खरीदें.
190 रुपए का टारगेट और 123 रुपए का स्टॉपलॉस.

3>> GAIL Share
134-140 रुपए के रेंज में खरीदें.
188 रुपए का टारगेट और 109 रुपए का स्टॉपलॉस.

4>> Hindustan Copper Share
195-205 रुपए के रेंज में खरीदें.
268 रुपए का टारगेट और 163 रुपए का स्टॉपलॉस.

5>> IPCA Labs Share
1025-1065 रुपए के रेंज में खरीदें.
1370 रुपए का टारगेट और 880 रुपए का स्टॉपलॉस.

6>>Shriram Finance Share
1965-2025 रुपए के रेंज में खरीदें.
2570 रुपए का टारगेट और 1685 रुपए का स्टॉपलॉस.

Aditya Vision Share लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए तैयार, ₹5000 तक जाएगा भाव; फंडामेंटल के साथ समझें

Swaraj Engines Share को दमदार फंडामेंटल के आधार पर ब्रोकरेज ने चुना, 4% सालाना डिविडेंड; जानें निवेश की स्ट्रैटिजी

Sansera Engineering Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत; पूरी डीटेल

Senco Gold Share देगा छप्परफाड़ रिटर्न, जुलाई में आया था IPO; अब तक 75% उछला, जानें अगला टारगेट

6 महीने में 25% का तगड़ा रिटर्न देगा DCB Bank Share, जानें टारगेट प्राइस डीटेल

KFin Technologies Share में 25% टारगेट के साथ कवरेज की शुरुआत, फंडामेंटल के साथ पूरी डीटेल

IRM Energy Share में ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत, अक्टूबर में आया था IPO; जानें टारगेट और फंडामेंटल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)