वाइन बनाने वाली कंपनी Sula Vineyards Share लॉन्ग टर्म में दे सकता है मल्टीबैगर रिटर्न, टारगेट समेत पूरी डीटेल

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Sula Vineyards Share Price Target 2025

Sula Vineyards Share Price Target: वाइन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुला वाइनयार्ड्स का शेयर 8 जनवरी को जबरदस्त एक्शन में दिखा. इस शेयर में 15 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसका फायदा इस कंपनी को मिल रहा है. अपने देश में धीरे-धीरे वाइन का कंजप्शन भी बढ़ रहा है. आइए जानते हैं कि लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो के लिए यह स्टॉक (Stocks to BUY) कैसा है. साथ ही ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपना टारगेट डेढ़ गुना क्यों बढ़ा दिया है.

वाइन टूरिज्म से भी होती है अच्छी कमाई

सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards Share) देश की दिग्गज वाइन कंपनी है. 1999 में कंपनी की स्थापना हुई थी. यह देश में सबसे ज्यादा अवॉर्ड पाने वाला वाइन ब्रांड है. राजीव सावंत कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO हैं. हर साल लाखों लोग इस वाइनयार्ड में घूमने के लिए भी आते हैं. क्रिसमस के मौके पर 24, 25 दिसंबर को रिकॉर्ड विजिटर्स आए जिसकी मदद से कंपनी ने दो दिन 85 लाख का रेवेन्यू जेनरेट किया. FY24 की पहली छमाही में कंपनी के रेवेन्यू में वाइन टूरिज्म का योगदान 9.1% था.

महाराष्ट्र सरकार के फैसले से क्या फायदा होगा?

दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने Wine Industrial Promotion Scheme (WIPS) को फिर अगले 5 साल के लिए लागू किया है. इस स्कीम का मकसद प्रदेश में वाइन प्रोडक्शन को बढ़ावा देना है. महाराष्ट्र में वाइन पर 20% का VAT लगता है. इस स्कीम के तहत इसका 80 फीसदी यानी कुल 16% रिफंड कर दिया जाता है. मतलब 100 रुपए के सेल्स पर 20 रुपए का VAT देना होता है. बाद में 16 रुपए फिर से मैन्युफैक्चरर को रिफंड कर दिया जाता है. इसका बड़ा फायदा सुला वाइनयार्ड्स को मिलेगा. 1000 करोड़ की वाइन इंडस्ट्री में महाराष्ट्र का शेयर 65% है. महाराष्ट्र का 80% रेवेन्यू केवल नासिक से आता है.

Sula Vineyards Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इसी घोषणा के बाद सुला वाइनयार्ड्स के शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 571 रुपए से बढ़ाकर 863 रुपए (Sula Vineyards Share Target) कर दिया है. यह 52 फीसदी का अपग्रेडेशन है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट के बाद शेयर में 15 फीसदी की तेजी है और यह 650 रुपए के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. 4 कारोबारी सत्रों की तेजी में यह शेयर 490 रुपए से 650 रुपए तक पहुंच गया है.

357 रुपए पर आया था Sula Vineyards Share का आईपीओ

महाराष्ट्र सरकार का जब फैसला आया था तब यह शेयर 500 रुपए के स्तर पर था. केवल तीन दिन में यह 30 फीसदी उछल चुका है. ऐसे में अगर आपको यह स्टॉक पसंद आता है तो करेक्शन का इंतजार करें. CLSA का इतना बड़ा टारगेट यह बताता है कि लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक कमाल करेगा. बाय ऑन डिप की स्ट्रैटिजी अपनाएंगे तो ऐवरेज प्राइस घट जाएगा और आपके लिए यह शानदार निवेश होगा. दिसंबर 2022 में इस कंपनी का IPO आया था जिसका इश्यू प्राइस 357 रुपए है.

FY24 की पहली छमाही का प्रदर्शन कैसा रहा था

FY24 की पहली छमाही में कंपनी के प्रदर्श की बात करें तो रेवेन्यू 15.6% उछाल के साथ 259 करोड़ रुपे, EBITDA 19.8% उछाल के साथ 77 करोड़ रुपए, प्रॉफिट 20.5% उछाल के साथ 36.8 करोड़ रुपए और EPS यानी अर्निंग पर शेयर 15.8% उछाल के साथ 4.36 रुपए रहा.

Sula Vineyards Results

Mutual Funds, FII का है जबरदस्त भरोसा

सुला वाइनयार्ड के शेयर पर इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का बहुत भरोसा है. सितंबर तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी 20.61% है जो जून तिमाही में केवल 6.78% थी. DII की हिस्सेदारी 10.23% से बढ़कर 17.52% पर पहुंच गई. इस सेगमेंट म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 8.97% से बढ़कर 16.46% पर पहुंच गई है. प्रमोटर की हिस्सेदारी 26.27% है. जून में 9.56% प्लेज था जो अब जीरो पर आ गया है.

मार्केट लीडर है कंपनी

सुला वाइनयार्ड्स अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है जिसके पास 60% मार्केट शेयर है. यह इंडिया का बेस्ट सेलिंग व्हाइट एंड रेंड वाइन ब्रांड है. यह एशिया के टॉप-5 वाइनरी में एक है जिसकी सालाना क्षमता 16.7 मिलियन लीटर है. 2800 एकड़ से ज्यादा में वाइनरी फैला है. यह दुनिया में सबसे ज्यादा वाइन टूरिज्म वाला वाइनयार्ड है. यह एशिया का पहला ब्रांड है जिसे IWCA सर्टिफिकेट मिला है. 3 MW का इस्टॉल्ड सोलर एनर्जी कैपेसिटी है. 50% एनर्जी की जरूरत यहां से पूरी होती है.

Bank Of Baroda Share को लेकर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, री-रेटिंग को तैयार यह PSU Bank; 30% अपसाइड का टारगेट

NMDC Share ने 6 महीने में दिया 110% रिटर्न, जानें लॉन्ग टर्म का टारगेट और फंडामेंटल ऐनालिसिस

NTPC Share री-रेटिंग के लिए तैयार, महारत्न कंपनी पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश; जानें झोली भरने वाला टारगेट

6 महीने में मुनाफे से झोली भरेगा Spandana Sphoorty Share, टारगेट प्राइस समेत फंडामेंटल ऐनालिसिस

Bharat Electronics Share बनेगा मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज इस Defence PSU पर सुपर बुलिश क्यों?

Stocks To BUY: 3 महीने में कमाई वाले 3 क्वॉलिटी स्टॉक्स, 2023 में दिया है 180% तक रिटर्न; जानें टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)