Bank of Baroda Share को लेकर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, री-रेटिंग को तैयार यह PSU Bank; 30% अपसाइड का टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Bank of Baroda Share Price Target 2025

Bank of Baroda Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक साल 2023 में निवेशकों की पसंद रहे. सरकारी बैंकों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया. इनकी असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. ऑपरेशनल एफिशिएंसी बेहतर हुई है. लोन ग्रोथ हेल्दी है. दमदार रिटर्न के बावजूद अभी भी वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं. जानकारों का मानना है अगले कई सालों तक PSU Banks में तेजी बनी रहेगी. मजबूत फंडामेंटल के आधार पर ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने Bank of Baroda को निवेशकों (Stocks to BUY) के लिए चुना है.

देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक है

6 जनवरी 2023 के आधार पर यह स्टॉक 230 रुपए के स्तर पर है. अपनी रिपोर्ट में ब्रोकेरेज Nirmal Bang ने कहा कि SBI के बाद यह सबसे एफिशिएंट सरकारी बैंक है. State Bank of India, HDFC Bank, ICICI Bank के बाद यह देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक है. 2016-2021 के दौरान बैंकिंग सेक्टर पर बैड लोन का बहुत बड़ा दबाव था. उस दौरान भी इसने स्लिपेज को बेहतर मैनेज किया था.

असेट क्वॉलिटी में लगातार सुधार आ रहा है

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Share) की असेट क्वॉलिटी में लगातार सुधार आ रहा है. FY24 की पहली छमाही में नेट एनपीए (NNPA) 40 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 0.76% पर आ गया. ग्रॉस एनपीए (GNPA) 199 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 3.32% पर आ गया. नेट प्रॉफिट 52 फीसदी उछाल के साथ 8323 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 14.8 फीसदी उछाल के साथ 21827 करोड़ रुपए रहा. CAR यानी कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 15.30% है. 30 सितंबर के आधार पर बैंक का डोमेस्टिक डिपॉजिट 10.74 लाख करोड़ रुपए और एडवांस 8.34 लाख करोड़ रुपए का है.

रिटर्न ऑन असेट्स 1.2% पर पहुंचने की उम्मीद

‘BOB World’ ऐप पर रिजर्व बैंक के बैन का असर मिनिमम होगा. इस ऐप से 3% से भी कम अकाउंट खुल रहे थे. लोन एडवांस में 15% ग्रोथ की उम्मीद है. इसमें कॉर्पोरेट लोन ग्रोथ 12-13% और रीटेल लोन ग्रोथ 20-22% रहने की उम्मीद है. FY25 में बैंक का रिटर्न ऑन असेट्स ROA 1.2% और ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 16.8% पर पहुंचने की उम्मीद है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन स्टेबल होने की उम्मीद है. FY24 की पहली छमाही में ROA और ROE 1.12%/19.32% रहा था.

Bank Of Baroda Share Price Target

निर्मल बंग ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा का सुपीरियर असेट क्वॉलिटी का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. बिजनेस ग्रोथ को लेकर आउटलुक हेल्दी है. रिटर्न ऑन असेट्स एंड इक्विटी में सुधार जैसे फैक्टर्स इस बैंक की री-रेटिंग को सपोर्ट करेंगे. तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए 300 रुपए का टारगेट दिया गया है.

Bank Of Baroda Share Price History

अभी यह शेयर 230 रुपए (Bank of Baroda Share) के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट करीब 30 फीसदी ज्यादा है. 240 रुपए का स्तर इसका ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई भी है. एक महीने में इस स्टॉक में 11 फीसदी, तीन महीने में 10 फीसदी और एक साल में करीब 30 फीसदी का उछाल आया है.

Mutual Funds का भी जबरदस्त भरोसा

मोतीलाल ओसवाल ने भी अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा समेत 6 सरकारी बैंक री-रेटिंग के लिए तैयार हैं. उसने इस बैंक के लिए टारगेट 280 रुपए (Bank of Baroda Share Price Target) का दिया है. P/E वैल्युएशन की बात करें तो यह केनरा बैंक के बाद सबसे ज्यादा सस्ता है. वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. Q2 आधार पर FII के पास 12.39% और DII के पास 16% हिस्सेदारी है. 32 म्यूचुअल फंड स्कीम का पैसा इसमें लगा है. LIC के पास 3.66%, HDFC MF के पास 3.33%, Nippon MF के पास 1.20%, Kotak MF के पास 1.20% हिस्सेदारी है.

NMDC Share ने 6 महीने में दिया 110% रिटर्न, जानें लॉन्ग टर्म का टारगेट और फंडामेंटल ऐनालिसिस

NTPC Share री-रेटिंग के लिए तैयार, महारत्न कंपनी पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश; जानें झोली भरने वाला टारगेट

6 महीने में मुनाफे से झोली भरेगा Spandana Sphoorty Share, टारगेट प्राइस समेत फंडामेंटल ऐनालिसिस

Bharat Electronics Share बनेगा मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज इस Defence PSU पर सुपर बुलिश क्यों?

Stocks To BUY: 3 महीने में कमाई वाले 3 क्वॉलिटी स्टॉक्स, 2023 में दिया है 180% तक रिटर्न; जानें टारगेट