SIP के लिए Top-7 Large Cap Funds, ₹5000 के मंथली निवेश ने 5 साल में तैयार किया 9.2 लाख रुपए

MoneyNFO

Mutual Funds
Large Cap Funds for SIP Investors

Top Large Cap Funds: शेयर बाजार इस समय वोलाटाइल है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद इजरायल-हमास का युद्ध शुरू हो गया. ग्लोबल इकोनॉमी के सामने हाई इंफ्लेशन, Crude Oil में उतार-चढ़ाव और सेंट्रल बैंकों की तरफ से हाई इंटरेस्ट रेट बड़ी चुनौती है. अगले कुछ सालों तक यह चुनौती बरकरार रह सकती है. इन तमाम फैक्टर्स के कारण FII यानी विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से निकासी कर रहे हैं. इसका असर लार्जकैप पर दिखा और यहां फिर से वैल्युएशन आकर्षक दिख रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए लार्जकैप फंड्स में अच्छा मौका है.

जनवरी से सितंबर तक लार्जकैप फंड्स का प्रदर्शन

AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में Large Cap Funds से कुल 2340 करोड़ रुपए की निकासी की गई. अप्रैल-जून तिमाही में 3360 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी. जनवरी-मार्च तिमाही में 1981 करोड़ रुपए डाला गया था. अगर आप भी Large Cap Mutual Funds में निवेश करना चाहते हैं तो शेयरखान ने SIP के लिहाज से 7 स्कीम्स का चयन किया है. इन फंड्स ने SIP Investors को पांच सालों में 13-17% का रिटर्न दिया है.

FPI  and FII action

Sharekhan Top-7 Large Cap Funds for SIP

1>>HDFC Top 100 Fund
2>>ICICI Prudential Bluechip Fund
3>>Tata Large Cap Fund
4>>Kotak Bluechip Fund
5>>Canara Robeco Bluechip Fund
6>>Mirae Asset Large Cap Fund
7>>UTI Large Cap Fund

HDFC Top 100 Fund

5 नवंबर के आधार पर एचडीएफसी टॉप-100 फंड का NAV 864 रुपए का है. फंड का साइज 26400 करोड़ रुपए है. टोटल फंड में 76.93% लार्जकैप स्टॉक्स, 6.25% मिडकैप स्टॉक्स में निवेश किया गया है. 5 साल पहले अगर कोई निवेशक हर महीने 10000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज फंड का साइज 916610 रुपए होता. इसमें निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न 53% के करीब होता. इस स्कीम ने सालाना आधार पर एसआईपी निवेशकों को 17% का (CAGR) रिटर्न दिया है.

ICICI Prudential Bluechip Fund

5 नवंबर के आधार पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड का NAV 79 रुपए का है. फंड का साइज 41835 करोड़ रुपए है. टोटल फंड में 76.2% लार्जकैप स्टॉक्स, 5.31% मिडकैप स्टॉक्स में निवेश किया गया है. 5 साल पहले अगर कोई निवेशक हर महीने 10000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज फंड का साइज 914800 रुपए होता. इसमें निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न 52.47% के करीब होता. इस स्कीम ने सालाना आधार पर एसआईपी निवेशकों को 16.88% का (CAGR) रिटर्न दिया है.

Tata Large Cap Fund

5 नवंबर के आधार पर टाटा लार्जकैप फंड का NAV 375 रुपए का है. फंड का साइज 1630 करोड़ रुपए है. टोटल फंड में 66.33% लार्जकैप स्टॉक्स, 10.42% मिडकैप स्टॉक्स में निवेश किया गया है. 5 साल पहले अगर कोई निवेशक हर महीने 10000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज फंड का साइज 859480 रुपए होता. इसमें निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न 43.25% के करीब होता. इस स्कीम ने सालाना आधार पर एसआईपी निवेशकों को 14.34% का (CAGR) रिटर्न दिया है.

Best Large Cap Funds for SIP Investment

Kotak Bluechip Fund

5 नवंबर के आधार पर कोटक ब्लूचिप फंड का NAV 422 रुपए का है. फंड का साइज 6511 करोड़ रुपए है. टोटल फंड में 68.72% लार्जकैप स्टॉक्स, 9.4% मिडकैप स्टॉक्स में निवेश किया गया है. 5 साल पहले अगर कोई निवेशक हर महीने 10000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज फंड का साइज 868580 रुपए होता. इसमें निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न 44.76% के करीब होता. इस स्कीम ने सालाना आधार पर एसआईपी निवेशकों को 14.77 % का (CAGR) रिटर्न दिया है.

Canara Robeco Bluechip Fund

5 नवंबर के आधार पर केनरा रोबेको ब्लूचिप फंड का NAV 46.17 रुपए का है. फंड का साइज 10335 करोड़ रुपए है. टोटल फंड में 75.31% लार्जकैप स्टॉक्स, 6.53% मिडकैप स्टॉक्स में निवेश किया गया है. 5 साल पहले अगर कोई निवेशक हर महीने 10000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज फंड का साइज 863550 रुपए होता. इसमें निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न 43.93% के करीब होता. इस स्कीम ने सालाना आधार पर एसआईपी निवेशकों को 14.53% का (CAGR) रिटर्न दिया है.

Mirae Asset Large Cap Fund

5 नवंबर के आधार पर मिराए असेट लार्जकैप फंड का NAV 86.35 रुपए का है. फंड का साइज 35680 करोड़ रुपए है. टोटल फंड में 65.05% लार्जकैप स्टॉक्स, 8.51% मिडकैप स्टॉक्स में निवेश किया गया है. 5 साल पहले अगर कोई निवेशक हर महीने 10000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज फंड का साइज 837630 रुपए होता. इसमें निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न 39.61% के करीब होता. इस स्कीम ने सालाना आधार पर एसआईपी निवेशकों को 13.3 % का (CAGR) रिटर्न दिया है.

UTI Large Cap Fund

5 नवंबर के आधार पर यूटीआई लार्जकैप फंड का NAV 213 रुपए का है. फंड का साइज 11460 करोड़ रुपए है. टोटल फंड में 71.41% लार्जकैप स्टॉक्स, 8.37% मिडकैप स्टॉक्स में निवेश किया गया है. 5 साल पहले अगर कोई निवेशक हर महीने 10000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज फंड का साइज 847210 रुपए होता. इसमें निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न 41.2% के करीब होता. इस स्कीम ने सालाना आधार पर एसआईपी निवेशकों को 13.76% का (CAGR) रिटर्न दिया है.

Top 5 Midcap Funds: केवल ₹10000 की SIP ने 5 साल में तैयार किया 11 लाख से ज्यादा का फंड

Top-5 ELSS Funds जिसने ₹5000 की SIP से 5 साल में तैयार किया 5.25 लाख का फंड, Tax भी बचाएगा

Top-5 Large Cap Funds जहां भर-भर कर आया निवेश, 1 साल में 20% तक दिया रिटर्न

ICICI Direct ने आपके लिए चुने Top Small Cap Funds, जानें डीटेल

(Disclaimer: Money NFO आपको किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश की सलाह नहीं दे रहा है. किसी फंड के बारे में यहां विस्तार से जानकारी शेयर की जा रही है. अगर किसी फंड का नाम बताया गया है तो वह ब्रोकरेज और एक्सपर्ट का सुझाव है. निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)