Top 5 Midcap Funds: केवल ₹10000 की SIP ने 5 साल में तैयार किया 11 लाख से ज्यादा का फंड

MoneyNFO

Mutual Funds
Top 5 Midcap Funds for SIP in 2023

Top Midcap Funds: मिडकैप फंड्स में इस समय भर-भर कर निवेश आ रहा है. दरअसल शेयर बाजार में मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर है. बाजार के जानकारों के कहना है कि इन कंपनियों का ग्रोथ और फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट ज्यादा बेहतर है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिहाज (Long term investment) से निवेश करने पर यहां रिटर्न ज्यादा मिलेगा. इसके अलावा स्मॉलकैप फंड्स (Smallcap funds) के मुकाबले यह ज्यादा सुरक्षित भी है.

65% निवेश Midcap Stocks में किया जाता है

Midcap Funds में 65 फीसदी इन्वेस्टमेंट मिडकैप स्टॉक्स में किया जाता है. मार्केट कैप के लिहाज से शेयर मार्केट में लिस्टेड 101-250 रैंक वाली कंपनियों को इस कैटिगरी में रखा जाता है. इसके लिए निफ्टी का इंडेक्स Nifty Midcap 150 है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर कम से कम 5-7 साल का नजरिया है तो ही इन फंड्स में निवेश करें. मिडकैप कंपनियों को बड़ी कंपनी बनने में समय लगता है. ऐसे में जितना इंतजार करेंगे आपका रिटर्न उतना बेहतर होगा.

Sharekhan Top Midcap Funds Recommendations

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने म्यूचुअल फंड निवेशकों (Mutual Fund Investors) के लिए मिडकैप फंड्स कैटिगरी से कुल 7 स्कीम्स का चयन किया है. इस आर्टिकल में इन सभी स्कीम्स के नाम जानेंगे. इसके अलावा परफार्मेंस आधार पर टॉप-5 फंड्स का कैलकुलेशन आधारित डीटेल भी जानने की कोशिश करेंगे. यह जानने की कोशिश करेंगे कि अगर 5 साल पहले इन फंड्स में 10 हजार रुपए की SIP शुरू की गई होती तो वर्तमान में मिलने वाला रिटर्न कितना होता.

1>>Nippon India Growth Fund
2>>SBI Magnum Midcap Fund
3>>Kotak Emerging Equity Fund
4>>Edelweiss Midcap Fund
5>>Baroda BNP Paribas Midcap Fund
6>>UTI Midcap Fund
7>>Mirae Asset Midcap Fund

(Note- ब्रोकरेज के चुने गए फंड्स में ये टॉप-7 फंड्स हैं जो प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग में हैं. NAV 23 अक्टूबर आधारित. सोर्स- AMFI)

Nippon India Growth Fund

इस फंड का NAV 2700 रुपए का है और फंड का साइज 19247 करोड़ रुपए का है. लार्जकैप में करीब 12.5 फीसदी, मिडकैप में करीब 49 फीसदी और स्मॉलकैप में करीब 15 फीसदी निवेश किया गया है. अक्टूबर 1995 में फंड की शुरुआत की गई थी. पांच साल पहले 10000 रुपए की SIP शुरू की गई होती तो वर्तमान में यह फंड 11.3 लाख रुपए का होता. नेट रिटर्न करीब 88 फीसदी और सालाना औसत रिटर्न (CAGR) 25.5 फीसदी होता. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती.

SBI Magnum Midcap Fund

इस फंड का NAV करीब 176 रुपए का है और फंड का साइज 13245 करोड़ रुपए का है. लार्जकैप में करीब 4 फीसदी, मिडकैप में करीब 42 फीसदी और स्मॉलकैप में करीब 24 फीसदी निवेश किया गया है. मार्च 2005 में फंड की शुरुआत की गई थी. पांच साल पहले 10000 रुपए की SIP शुरू की गई होती तो वर्तमान में यह फंड 11.17 लाख रुपए का होता. नेट रिटर्न करीब 86 फीसदी और सालाना औसत रिटर्न (CAGR) 25.15 फीसदी होता. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती.

Kotak Emerging Equity Fund

इस फंड का NAV करीब 90 रुपए का है और फंड का साइज 33920 करोड़ रुपए का है. लार्जकैप में करीब 6 फीसदी, मिडकैप में करीब 54.2 फीसदी और स्मॉलकैप में करीब 21 फीसदी निवेश किया गया है. मार्च 2007 में फंड की शुरुआत की गई थी. पांच साल पहले 10000 रुपए की SIP शुरू की गई होती तो वर्तमान में यह फंड 10.70 लाख रुपए का होता. नेट रिटर्न करीब 78 फीसदी और सालाना औसत रिटर्न (CAGR) 23.25 फीसदी होता. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती.

Edelweiss Midcap Fund

इस फंड का NAV करीब 62 रुपए का है और फंड का साइज 3800 करोड़ रुपए का है. मिडकैप में करीब 49 फीसदी और स्मॉलकैप में करीब 28 फीसदी निवेश किया गया है. दिसंबर 2007 में फंड की शुरुआत की गई थी. पांच साल पहले 10000 रुपए की SIP शुरू की गई होती तो वर्तमान में यह फंड 10.65 लाख रुपए का होता. नेट रिटर्न करीब 78 फीसदी और सालाना औसत रिटर्न (CAGR) 23.20 फीसदी होता. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती.

Baroda BNP Paribas Midcap Fund

इस फंड का NAV करीब 70 रुपए का है और फंड का साइज 1515 करोड़ रुपए का है. लार्जकैप में करीब 11 फीसदी, मिडकैप में करीब 57.25 फीसदी और स्मॉलकैप में करीब 15.6 फीसदी निवेश किया गया है. मई 2006 में फंड की शुरुआत की गई थी. पांच साल पहले 10000 रुपए की SIP शुरू की गई होती तो वर्तमान में यह फंड 10.17 लाख रुपए का होता. नेट रिटर्न करीब 70 फीसदी और सालाना औसत रिटर्न (CAGR) 21.3 फीसदी होता. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती.

Top-5 ELSS Funds जिसने ₹5000 की SIP से 5 साल में तैयार किया 5.25 लाख का फंड, Tax भी बचाएगा

Top-5 Large Cap Funds जहां भर-भर कर आया निवेश, 1 साल में 20% तक दिया रिटर्न

ICICI Direct ने आपके लिए चुने Top Small Cap Funds, जानें डीटेल

SIP के लिए Top-5 Small Cap Funds, ₹10 हजार से तैयार हुआ 45 लाख का फंड

(Disclaimer: Money NFO आपको किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश की सलाह नहीं दे रहा है. किसी फंड के बारे में यहां विस्तार से जानकारी शेयर की जा रही है. अगर किसी फंड का नाम बताया गया है तो वह ब्रोकरेज और एक्सपर्ट का सुझाव है. निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)