SIP के लिए Top-5 Small Cap Funds, ₹10 हजार से तैयार हुआ 45 लाख का फंड

MoneyNFO

Mutual Funds
Top 5 Small Cap Funds for SIP

Top-5 Small Cap Funds: स्मॉलकैप फंड्स में पिछले कुछ महीनों से लगातार बडे़ पैमाने पर निवेश किया जा रहा है. इस निवेश का कारण स्मॉलकैप फंड्स का शानदार प्रदर्शन है. NIFTY Small Cap 100 इंडेक्स इस समय 12700 के पार ऑल टाइम हाई पर है. बीते तीन महीने में स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 21%, छह महीने में करीब 35% और इस साल अब तक करी 31% का उछाल आया है. अगर आप भी स्मॉलकैप फंड्स में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो शेयरखान ने टॉप-5 फंड्स (Small Cap Funds) का चयन किया है.

कम से कम 5-7 सालों के लिए करें Small Cap Funds में निवेश

शेयरखान ने सितंबर महीने के लिए Small Cap Funds कैटिगरी में पांच फंड्स को निवेशकों के लिए चुना है. हालांकि, इन फंड्स में निवेशकों को पोर्टफोलियो का अधिकत्म 6-8 फीसदी ही निवेश करना चाहिए. इसके अलावा निवेश का नजरिया कम से कम 5-7 सालों का होना चाहिए. अगर 10 साल के लिए किसी स्मॉलकैप फंड् में निवेश करते हैं तो रिटर्न और ज्यादा मिलेगा, साथ ही रिस्क मिनिमाइज हो जाएगा.

Top 5 Small Cap Funds for SIP

1.Nippon India Small Cap Fund
2.ICICI Prudential Small cap Fund
3.DSP Small Cap Fund
4.Kotak Small Cap Fund
5.SBI Small Cap Fund

इन सभी फंड्स में 5 साल के प्रदर्शन के आधार पर Nippon India Small Cap Fund ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. 10 साल के प्रदर्शन के आधार पर भी निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.

Nippon India Small Cap Fund का प्रदर्शन

1 सितंबर के आधार पर निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड का NAV 122 रुपए का होता है. फंड का साइज 36840 करोड़ रुपए का होता है. 5 सालों की अवधि में इस फंड ने सालाना आधार पर औसतन 35% और 10 साल में 25.3% का रिटर्न दिया है. 10000 रुपए की SIP को इस फंड ने 5 साल में 14.01 लाख रुपए बना दिया. 10 सालों में इसने 45.91 लाख रुपए बना दिया.

ICICI Prudential Small Cap Fund का प्रदर्शन

1 सितंबर के आधार पर इसका NAV 68 रुपए और फंड साइज 7050 करोड़ रुपए का है. SIP निवेशकों को पांच साल में इसने औसतन 30% और 10 साल में करीब 20% का औसत रिटर्न दिया है. अगर इस फंड में किसी निवेशक ने 10 हजार रुपए की SIP की होती तो पांच सालों में इसने 12.65 लाख रुपए का फंड तैयार कर दिया. 10 सालों में इसने 33.38 लाख रुपए का फंड तैयार किया है.

DSP Small Cap Fund का प्रदर्शन

इस फंड का NAV 145 रुपए और फंड साइज 12150 करोड़ रुपए का है. SIP निवेशकों को पांच सालों में इसने औसतन 29.5% और 10 सालों में औसतन 21% का शानदार रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपए की SIP इस फंड में शुरू की होती तो उसका फंड साइज 5 साल में 12.37 लाख रुपए और 10 सालों में 36.52 लाख रुपए का हो जाता.

Kotak Small Cap Fund का प्रदर्शन

इसका NAV 200 रुपए और फंड साइज 12350 करोड़ रुपए के करीब है. SIP निवेशकों को पांच सालों में इसने औसतन 30% और 10 सालों में औसतन 22% का शानदार रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपए की SIP इस फंड में शुरू की होती तो उसका फंड साइज 5 साल में 12.45 लाख रुपए और 10 सालों में 36.9 लाख रुपए का हो जाता.

SBI Small Cap Fund का प्रदर्शन

इसका NAV 134 रुपए और फंड साइज 21000 करोड़ रुपए के करीब है. SIP निवेशकों को पांच सालों में इसने औसतन 27% और 10 सालों में औसतन 23% का शानदार रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपए की SIP इस फंड में शुरू की होती तो उसका फंड साइज 5 साल में 11.45 लाख रुपए और 10 सालों में 40.2 लाख रुपए का हो जाता.

ये भी पढ़ें

Mutual Fund NFO क्या होता है और इसमें निवेश करना चाहिए कि नहीं? जानें हर सवाल का जवाब

5 साल के लिए ऐसे तैयार करें Mutual Funds Portfolio, शेयरखान ने इन 9 फंड्स को चुना; निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी

How To Pick Best Small Cap Funds और इन फंड्स में कितना निवेश करना चाहिए?

ऑल टाइम हाई बाजार में कहां खरीदारी कर रहे हैं Mutual Funds?

What Is SIP? SIP को क्यों माना जाता है कि निवेश का BEST तरीका? ये हैं 5 बड़े फायदे

Mutual Fund NFO क्या होता है और इसमें निवेश करना चाहिए कि नहीं? जानें हर सवाल का जवाब

(Disclaimer: Money NFO आपको किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश की सलाह नहीं दे रहा है. किसी फंड के बारे में यहां विस्तार से जानकारी शेयर की जा रही है. अगर किसी फंड का नाम बताया गया है तो वह ब्रोकरेज और एक्सपर्ट का सुझाव है. निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)