CreditAccess Grameen Share ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, रिजल्ट के बाद 30% रिटर्न के लिए मिला यह टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
CreditAccess Grameen Share Price Target

CreditAccess Grameen Share: इंटरेस्ट रेट अभी लंबे समय तक हाई बने रहने की उम्मीद है. खासकर ग्लोबल परिस्थितियां जिस तरह बदल रही हैं, उसके कारण अनिश्चितता और बढ़ गई है. NBFC स्टॉक इसमें अच्छा रिटर्न (Stocks to BUY) देंगे. पिछले कई तिमाही से इनका ग्रोथ शानदार रहा है. Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज CreditAccess Grameen पर सुपर बुलिश हैं. अभी यह शेयर ऑल टाइम हाई पर 1500 रुपए (CreditAccess Grameen Share Price Today) के स्तर पर है.

CreditAccess Grameen Q2 Results

सबसे पहले इस स्टॉक के दूसरी तिमाही के रिजल्ट (CreditAccess Grameen Q2 Results) पर फोकस करते हैं. लोन पोर्टफोलियो 36 फीसदी के सालाना ग्रोथ के साथ 22488 करोड़ रुपए का हो गया. PPOP यानी प्री प्रोविजनिंग ऑपरेंटिंग प्रॉफिट 68.3 फीसदी के YoY ग्रोथ के साथ 563 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 98 फीसदी उछाल के साथ 347 करोड़ रुपए रहा. रिटर्न ऑन असेट्स (ROA) 5.6 फीसदी रहा. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 24.7 फीसदी, GNPA यानी ग्रॉस NPA 0.77 फीसदी और नेट NPA 0.24 फीसदी है.

CreditAccess Grameen Q2 Results

रेटिंग एजेंसी ने भी दिया है टॉप रेटिंग

CreditAccess Grameen देश का सबसे बड़ा नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी एंड माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन (NBFC-MFI) है. सितंबर तिमाही में टोटल इनकम में 53.2% YoY ग्रोथ दिखा और यह 1247 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 49.6 फीसदी उछाल के साथ 516.2 करोड़ रुपए रही. कैपिटल पोजिशन यानी CRAR 25 फीसदी है. ICRA ने इस कंपनी के लिए AA-/Stable रेटिंग दी है. क्रिसिल ने A+/Positive रेटिंग दी है.

Why to invest in CreditAccess Grameen

CreditAccess Grameen Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इसके लिए टारगेट प्राइस को 1600 रुपए से बढ़ाकर 1800 रुपए कर दिया है. Nomura ने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1680 रुपए कर दिया है. ICICI सिक्योरिटीज ने टारगेट को 1550 रुपए से बढ़ाकर 1600 रुपए कर दिया है. HDFC सिक्योरिटीज ने 1650 रुपए का टारगेट दिया है. Axis सिक्योरिटीज ने 1670 रुपए का टारगेट दिया है. Elara Capital ने 1638 रुपए का टारगेट दिया है. टारगेट प्राइस 30% तक ज्यादा है. एक हफ्ते में यह शेयर 9 फीसदी उछला है. ऐसे में गिरावट का इंतजार करें.

रिटर्न रेशियो शानदार, पीयर्स के मुकाबले असेट क्वॉलिटी बेहतर

CreditAccess Grameen को लेकर ब्रोकरेज का कहना है कि इस NBFC का रिटर्न ऑन असेट्स 5 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है. रिटर्न रेशियो दमदार है और अपने पीयर्स के मुकाबले असेट क्वॉलिटी बहुत ही शानदार है. पिछली तीन तिमाही से लगातार RoE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 25 फीसदी से ज्यादा है. AUM यानी लोन ग्रोथ स्थिर बना हुआ है. लाएबिलिटी मैनेजमेंट एफिशिएंट है. कस्टमर रिटेंशन 88% है जो बिजनेस आउटलुक को भरोसा देते हैं.

CreditAccess Grameen का बिजनेस आउटलुक दमदार

ब्रोकरेज Q2 रिजल्ट के बाद इस स्टॉक को लेकर इसलिए बुलिश हैं क्योंकि मैनेजमेंट ने आउटलुक दमदार दिया है. FY24 की पहली छमाही में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा. गाइडेंस को अपवार्ड रिवीजन किया गया है. FY24 के लिए RoE के अनुमान को बढ़कर 24-25% कर दिया गया जो पहले 20-21% था. RoA को बढ़ाकर 5.4-5.6% कर दिया गया है जो पहले 4.7-4.9% था. AUM ग्रोथ 24-25% रहने की उम्मीद है.

CreditAccess Grameen Share Price History

सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी है. 23 अक्टूबर को यह स्टॉक 1507 रुपए पर बंद हुआ और उस दिन करीब साढ़े 8 फीसदी की तेजी रही. कारोबार के दौरान 1562 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया. 52 वीक का लो 834 रुपए है जो इसने 31 जनवरी 2023 को बनाया था. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी, एक महीने में 16 फीसदी, तीन महीने में 15 फीसदी, छह महीने में 52 फीसदी, इस साल अब तक 65 फीसदी और एक साल में 57 फीसदी का रिटर्न दिया है.

CreditAccess Grameen shareholding pattern

म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों का बढ़ा भरोसा

शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, Q2 आधार पर DII का स्टेक 15.78 फीसदी है. जून तिमाही में यह 11.9 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 12.68 फीसदी था. सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंड ने इसमें (DII) अपनी हिस्सेदारी 10.27 फीसदी से बढ़ाकर 13.61 फीसदी कर दिया है. FII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही आधार पर 11.46 फीसदी है. जून तिमाही में यह 9.55 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 9.33 फीसदी था.

Jyothy Labs में मिलेगा 25% रिटर्न, Fundamental Analysis समेत जानें ब्रोकरेज का टारगेट

Stocks To BUY: इस दिवाली खरीदें 2 नगीने PSU Stocks, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न; डीटेल ऐनालिसिस

PVR Share के लिए जानिए लॉन्ग टर्म का टारगेट, ब्लॉकबस्टर फिल्मों से हो रही जबरदस्त कमाई

60 देशों में इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी Havells Share में बनेगा तगड़ा पैसा, 45% रिटर्न के लिए जानें टारगेट

ITC के शेयर में अब क्या करें? 30% तक रिटर्न के लिए जानिए 10 ब्रोकरेज का लॉन्ग टर्म टारगेट

LTIMindtree ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, ब्रोकरेज ने 35% तक रिटर्न के लिए दिया यह बड़ा टारगेट

IIFL Securities ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज का टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)