दमदार फंडामेंटल वाले Zen Technologies पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 1 साल में 250% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Zen Technologies Share Price Target

Zen Technologies Share Price Target 2025: मोदी सरकार डिफेंस सेक्टर में स्वदेशीकरण पर जोर दे रही है. यही वजह है कि इस सेक्टर की सभी कंपनियों ने पिछले 1-2 साल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. एंटी ड्रोन सिस्टम बनाने वाली कंपनी Zen Technologies एक ऐसा ही स्टॉक है, जिसने 1 साल में 250% रिटर्न दिया है. अभी शेयर का भाव 950 रुपए है. ब्रोकरेज ने दमदार फंडामेंटल के कारण इस स्टॉक में खरीद (Defence Stocks to BUY) की सलाह दी है. जब यह शेयर 400 रुपए पर था तब से खरीद की सलाह दी जा रही है.

Zen Technologies Share Price Target

HDFC Securities ने जेन टेक्नोलॉजी शेयर को दमदार फंडामेंटल के आधार पर निवेशकों के लिए चुना है. 1 मार् को इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी गई थी जब यह शेयर 865 रुपए के स्तर पर था. 955 रुपए का पहला और 1032 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 28 फरवरी को यह शेयर 833 रुपए पर था. तीन दिनों की लगातार तेजी में यह 15% उछल चुका है. ऐसे में अगर इस स्टॉक में किसी कारणवश करेक्शन आता है तो निवेशक खरीदारी कर सकते हैं.

400 रुपए पर था शेयर, तब से खरीद की सलाह

HDFC Securities ने जून 2023 में इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की थी और फंडामेंटल स्टॉक के रूप में चुना था. उस समय यह 400 रुपए के स्तर पर था. सितंबर 2023 में जब यह शेयर 720 रुपए के स्तर पर था तब 855 रुपए का टारगेट दिया गया था. 1 मार्च 2024 को जब शेयर 865 रुपए पर था तब 1032 रुपए का टारगेट दिया गया है. इसका मतलब साफ है कि जो लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं उन्हें अपने पोर्टफोलियो में इस स्टॉक को रखने पर विचार करना चाहिए.

ब्रोकरेज इस डिफेंस स्टॉक पर सुपर बुलिश क्यों?

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एंटी ड्रोन सिस्टम मार्केट में यह लीडर है. ज्यादातर कंपीटीटर्स इंपोर्टेड प्रोडक्ट्स पर निर्भर करते हैं, जबकि जेन टेक्नोलॉजी अपनी मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी का फुली इस्तेमाल कर रही है. कंपनी इस कैटिगरी में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों बनाती है. ऐसे में आने वाले समय में अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. कंपनी का ऑर्डर बुक करीब 1500 करोड़ रुपए का है जो अगले 3-4 सालों के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी देता है. गोवा में नया मैन्युफैक्चरिंग और R&D फेसिलिटी का सेट-अप किया जा रहा है. एक्सपोर्ट में एक्सपैंशन पर फोकस है.

Zen Technologies क्या करती है?

जेन टेक्नोलॉजी डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेक्टर में काम करती है. यह मिलिट्री के लिए ट्रेनिंग सिमुलेटर, ड्राइविंग सिमुलेटर, और एंटी ड्रोन सिस्टम्स बनाती है. कंपनी ने एक ऐसे प्लेटफॉर्म को डिजाइन और डेवलप किया है जो रियलिस्टिक बैटल एक्सपीरियंस देती है. इससे ट्रेनिंग में मदद मिलती है. ग्लोबली 1000 से अधिक ट्रेनिंग सिस्टम्स का निर्यात किया है. 150 से अधिक पेटेंट के लिए अप्लाई किया हुआ है. प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी शामिल किया गया है. हाल ही में AiTuring Technologies लिमिटेड का अधिग्रहण किया है जो कंप्लीट काउंटर ड्रोन सॉल्यूशन देती है.

Zen Technologies Q3 Results

27 जनवरी को कंपनी (Zen Technologies Results) ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया था. स्टैंडअलोन आधार पर सेल्स 198% उछाल के साथ 98 करोड़, EBITDA 371% के सालाना ग्रोथ के साथ 48.41 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 317% उछाल के साथ 31.67 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 47.34% रहा जो एक साल पहले 29.48% था. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर टोटल ऑर्डर बुक 1435 करोड़ रुपए का है. Q3 में कंपनी को 129 करोड़ का फ्रेस ऑर्डर मिला है. 98 करोड़ रुपए का ऑर्डर एग्जीक्यूट किया गया है.

Zen Technologies Share Price History

3 मार्च 2024 के आधार पर जेन टेक्नोलॉजी का शेयर 953 रुपए के स्तर पर है. इस समय यह शेयर अपने ऑल टाइण हाई पर है. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 19 फीसदी, दो हफ्ते में 18 फीसदी, एक महीने में 11 फीसदी, इस साल अब तक 20 फीसदी, छह महीने में 15 फीसदी, एक साल में 250 फीसदी, दो साल में 370 फीसदी, 3 साल में 1000 फीसदी और 5 साल में 1240 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिय है.

DII का है जबरदस्त भरोसा

दिसंबर तिमाही के आधार पर DII की हिस्सेदारी 3.09% है जो सितंबर तिमाही में केवल 0.15% थी. TATA AIA LIFE ने इसमें 2.49% हिस्सेदारी खरीदी है. FII के पास दिसंबर तिमाही में 4.65% हिस्सेदारी है जो सितंबर तिमाही में 4.84% और जून तिमाही में 3.47% थी. दिसंबर 2022 में यह केवल 0.3% थी. प्रमोटर की हिस्सेदारी 55.07% है जो सितंबर तिमाही में 57.45% थी.

Savita Oil Technologies में दमदार फंडामेंटल के आधार पर खरीद की सलाह, टारगेट समेत पूरी डीटेल

Marksans Pharma को ब्रोकरेज ने दमदार फंडामेंटल के कारण चुना, 1 साल में 125% रिटर्न; जानें लॉन्ग टर्म टारगेट

Spandana Sphoorty करेगा कमाल, 46% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया अग्रेसिव टारगेट

Top ELSS Funds: इन 7 कारणों से करें निवेश, 1 साल में दिया 40% तक दमदार रिटर्न

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)