PSU Stocks to BUY: ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार लोकसभा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल्स का मानना है कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. BJP हर हाल में 272 का जादुई आंकड़ा पार करेगी. बाजार का सेंटिमेंट अब इस बात पर निर्भर करता है को क्या भारतीय जनता पार्टी 300 से ज्यादा सीट लाती है या नही. शेयरखान ने संभावित चुनावी नतीजों के बीच इन 5 PSU Stocks को लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अगले 2-3 साल के लिहाज से पिक किया है.
Table of Contents
मोदी 3.0 में किस तरह के फैसले देखने को मिलेंगे
Sharekhan ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार लगातार सरकार बनाने की राह पर है. मोदी 3.0 में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, टैक्स कोड सिम्प्लीफिकेशन, GST के दायरे का विस्तार देखने को मिलेगा. इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंडस्ट्रियल, डिफेंस, कैपिटल गुड्स और ऑटोमोबाइल्स में जबरदस्त एक्शन बने रहने की उम्मीद है. अगर किसी कारणवश BJP बहुतम के साथ सरकार नहीं बना पाती है तो बाजार पर इसका तत्काल बड़ा असर देखने को मिलेगा. ऐसे में निवेशकों को मल्टी ईयर ग्रोथ स्ट्रैटिजी पर फोकस करना चाहिए.
2024 में Large Caps पर फोकस करने की जरूरत
मल्टी ईयर पोर्टफोलियो स्ट्रैटिजी के तौर पर Sharekhan ने 3Cs का फॉर्म्यूला- कैपेक्स, कैपिटल एंड कंजप्शन को निवेश का आधार बनाया है. 2024 में निवेशकों को लार्जकैप स्टॉक्स पर फोकस रखने की सलाह है. माइक्रोकैप और स्मॉलकैप में ओवर पोजिशनिंग से बचने की सलाह है. IT और केमिकल सेक्टर में सलेक्टिव आधार पर accumulate करने की सलाह है.
PSU Stocks में बड़ी रैली संभव
शेयरखान ने कहा कि 4 जून को अगर उम्मीद के मुताबिक नतीजे आते हैं तो अगले कुछ हफ्तों के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप में जबरदस्त रैली देखने को मिलेगा. खासकर PSU Stocks का एक्शन और दमदार होगा. जुलाई 2024 में नई सरकार बजट पेश करेगी. उससे पहले प्रॉफिट बुकिंग हावी हो सकता है. इस दौरान फार्मा, FMCG, IT सेक्टर आउटपरफॉर्म करने की उम्मीद है.
अगले 3-5 सालों के लिए कैसा हो पोर्टफोलियो?
अगले 3-5 सालों के लिहाज से निवेशकों को मल्टी ईयर इन्वेस्टमेंट थीम पर फोकस करना चाहिए. Capex के तहत इन्फ्रा, कैपिटल गुड्स और रीयल एस्टेट पर फोकस करें. Capital के लिहाज बैंकिंग और फाइनेंशियल पर फोकस करें. Consumption के आधार पर Discretionary स्पेंडिंग कंपनियों पर फोकस करें. 2024 में इस सेगमेंट की लार्जकैप कंपनियों पर ज्यादा फोकस रखें.
शेयरखान ने चुने ये 5 PSU Stocks
1>>BPCL
2>> HPCL
3>>Coal India
4>>NTPC
5>>PFC
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)