Adani Wilmar Share Price Target: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट आई. उसके बाद विदेशी निवेशकों ने जमकर निवेश भी किया है. इस समय अडाणी विल्मर का स्टॉक 350 रुपए के स्तर पर है. 5 अक्टूबर को कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट्स जारी किया. इसके बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस स्टॉक में BUY की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है. 10 अक्टूबर के आधार पर यह शेयर 340 रुपए के स्तर पर है.
Table of Contents
Adani Wilmar Q2 Updates
Adani Wilmar ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट्स (Adani Wilmar Q2 Updates) जारी किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंसोलिडेटेड आधार पर सितंबर तिमाही में रेवेन्यू/EBITDA/प्रॉफिट में सालाना आधार पर 11.4%/1.7%/26.6% की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बिजनेस अपडेट्स के मुताबिक Q2 में एडिबल ऑयल सेगमेंट में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकती है. Foods/FMCG का ग्रोथ सालाना आधार पर 1 फीसदी और 25 फीसदी रह सकता है. रूरल सेल्स में तेजी से सुधार आ रहा है, क्योंकि कंपनी का फोकस रूरल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पर है.
डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का हो रहा तेजी से विस्तार
ब्रोकरेज का मानना है कि Q2 में अडानी विल्मर के लिए ग्रॉस मार्जिन और EBITDA मार्जिन में 37 बेसिस प्वाइंट्स और 20 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार आ सकता है. वॉल्यूम में 11 फीसदी का सालाना ग्रोथ संभव है. कोहिनूर ब्रांड से कंपनी ने ब्राउन राइस लॉन्च किया है. डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में विस्तार हो रहा है और यह 6.5 लाख रीटेल आउटलेट तक पहुंच चुका है. हालांकि, एडिबल ऑयल की कीमत में कटौती कंपनी के लिए चिंता का विषय है.
Adani Wilmar Share Price Target
ब्रोकरेज ने अडानी विल्मर के लिए 600 रुपए का टारगेट दिया है और BUY की सलाह दी है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस 70 फीसदी से ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 762 रुपए का है. 28 अप्रैल को यह शेयर 878 रुपए पर था जो ऑल टाइम हाई है. 52 वीक का लो 327 रुपए का है जो इसने 28 फरवरी 2023 को बनाया था. 8 फरवरी 2022 को इसने 221 रुपए पर ऑल टाइम लो बनाया था.
230 रुपए पर आया था Adani Wilmar Share का आईपीओ
अडानी विल्मर का आईपीओ फरवरी 2022 में आया था. इश्यू प्राइस 218-230 रुपए रखा गया था. 8 फरवरी को लिस्टिंग थी और उसी दिन इस स्टॉक ने ऑल टाइम लो 221 रुपए का बनाया था. ऐसे में यह स्टॉक इस समय शानदार वैल्युएशन पर उपलब्ध है.
Adani Wilmar Share Price History
अडानी विल्मर के शेयर ने एक महीने में कोई रिटर्न नहीं दिया. तीन महीने में 14 फीसदी, इस साल अब तक 43 फीसदी, एक साल में 53 फीसदी की गिरावट आई है. फरवरी 2022 में इसका आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 230 रुपए था.
Adani Wilmar Financial Outlook
अडानी विल्मर के फाइनेंशियल आउटलुक की बात करें तो रेवेन्यू FY23 के आधार पर 581.85 बिलियन था. FY24, FY25, FY26 में यह 611.26 बिलियन, 654 बिलियन और 696.5 बिलियन पर पहुंचने का अनुमान है. EBITDA FY23 में 16.6 बिलियन था. अगले तीन फिस्कल में यह 19.25 बिलियन, 23.80 बिलियन और 25.28 बिलियन पर पहुंचने का अनुमाना है. FY23 में नेट प्रॉफिट 5.8 बिलियन रुपए था. अगले तीन सालों में यह 10 बिलियन, 13 बिलियन और 14 बिलियन पर पहुंचने की उम्मीद है.
Adani Wilmar Return Ratio Outlook
वैल्युएशन की बात करें तो FY23 के आधार पर P/E मल्टीपल 89.4 था. अगले तीन सालों में यह घटकर 51.9 टाइम्स, 39.8 टाइम्स और 37.1 टाइम्स पर आने की उम्मीद है. EV/EBITDA मल्टीपल FY23 के आधार पर 30.4 टाइम्स था. अगले तीन सालों में यह 26 टाइम्स, 20.9 टाइम्स और 19.4 टाइम्स पर रहने की उम्मीद है. FY23 के आधार पर अर्निंग पर शेयर 4.5 रुपए था. अगले तीन सालों में यह 7.7 रुपए, 10.1 रुपए और 10.8 रुपए पर पहुंचने की उम्मीद है. FY23 के आधार पर RoAE (रिटर्न ऑन ऐवरेज इक्विटी) 7.4 फीसदी था. अगले तीन सालों में यह 11.6 फीसदी, 13.3 फीसदी और 12.5 फीसदी रहने की उम्मीद है.
ऑर्डर की भरमार, RVNL Share कराएगा मुनाफा अपार; 6 महीने में 150% उछला, जानें अगला टारगेट
Ujjivan Small Finance Bank का शेयर 16% डिस्काउंट पर मिल रहा, 6 महीने में दिया 120% का रिटर्न
NTPC Share में 12 महीने के लिए करें खरीदारी, ICICI Direct ने 25% रिटर्न के लिए दिया यह टारगेट
HDFC Bank लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? Detailed फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज के Targets
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)