Titan share के लिए मोतीलाल ओसवाल का टारगेट, फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत पूरी डीटेल

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Titan Share price target by motilal oswal

Titan share price target: टाइटन को टाटा ग्रुप का ताज कहा जाता है. हाल ही में कंपनी की तरफ से सितंबर तिमाही के लिए बिजेनस अपडेट जारी किया गया है. सभी वर्टिकल में कंपनी ने डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज किया है. ज्वैलरी इंडस्ट्री तेजी से ऑर्गनाइज्ड हो रही है. यही वजह है कि टाइटन जैसे प्लेयर्स को इसका बड़ा फायदा मिल रहा है. बीते पांच सालों का प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 24%, सेल्स ग्रोथ 20% और स्टॉक प्राइस ग्रोथ 33% है. इस समय यह शेयर 3200 रुपए (Titan share Price) के रेंज में कारोबार कर रहा है.

Titan share price target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन के लिए 3795 रुपए का टारगेट दिया है. इस स्टॉक ने छह महीने में 26 फीसदी, इस साल अब तक 27 फीसदी, एक साल में 21 फीसदी, पांच साल में 300 फीसदी और शुरू से लेकर अब तक 76000% से ज्यादा रिटर्न दिया है. स्क्रीनर के मुताबिक, बीते 10 सालों में स्टॉक प्राइस ग्रोथ CAGR 30%, पांच सालों में 33%, तीन सालों में 38% के करीब रहा है. सेल्स ग्रोथ CAGR 10 सालों का 15%, पांच सालों का 20% और तीन सालों का 24% रहा है.

Titan Share Price Target by Motilal Oswal

Titan Q2 Updates

Q2 अपडेट्स की बात करें तो BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक (Titan Q2 Updates), सालाना आधार पर ज्वैलरी सेगमेंट का ग्रोथ 19 फीसदी, वॉच एंड वियरेबल्स का ग्रोथ 32 फीसदी, आईकेयर का ग्रोथ 12 फीसदी, इमर्जिंग बिजनेस का ग्रोथ 29 फीसदी रहा. ओवरऑल स्टैंडअलोन आधार पर ग्रोथ 20 फीसदी रहा. कैरेटलेन वर्टिकल ने सालाना आधार पर 45 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया है. जुलाई-सितंबर के बीच कैरेटलेन के 13 और टाइटन के 68 नए स्टोर्स खोले गए. सितंबर 2023 के आधार पर कुल स्टोर्स की संख्या 2859 हो गई. इसमें टाइटन के 2613 और कैरेटलेन के 246 स्टोर्स हैं.

Titan Q2 Updates

रीटेल आउटलेट का तेजी से विस्तार

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट थिसिस में कहा कि रीटेल स्टोर्स की संख्या में हेल्दी सुधार आ रहा है. Q2 में कंपनी ने 81 नए स्टोर्स खोले. तनिष्क ने दोहा में दो नए बुटिक खोला है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के निवेशक टाटा ग्रुप के जेम्स को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.

Titan sales and profit outlook

फाइनेंशियल की बात करें FY23 में टोटल सेल्स 405.8 बिलियन थी. अगले दो सालों में यह 492.2 बिलियन और 568 बिलियन रहने की उम्मीद है. FY23 में सेल्स ग्रोथ 41 फीसदी रहा था. FY24 और FY25 में यह 21.3 फीसदी और 15.4 फीसदी रहने की उम्मीद है. EBITDA FY23 में 48.8 बिलियन रुपए रहा था. अगले दो सालों में यह 58.6 बिलियन और 76 बिलियन रहने का अनुमान है. एबिटा मार्जिन FY23 में 12 फीसदी था. अगले दो फिस्कल में यह 11.9 फीसदी और 13.4 फीसदी रहने की उम्मीद है. नेट प्रॉफिट FY23 में 32.7 बिलियन था. अगले दो फिस्कल में यह 39.9 बिलियन और 51.9 बिलियन रहने की उम्मीद है.

Titan financial outlook

FY23 के आधार पर अर्निंग पर शेयर (EPS) 36.8 रुपए था. अगले दो फिस्कल में यह 44.8 रुपए और 58.3 रुपए रहने की उम्मीद है. FY23 में ईपीएस ग्रोथ 40.2 फीसदी था. अगले दो फिस्कल में यह 21.9 फीसदी और 30.1 फीसदी रहा. बुक वैल्यु FY23 के आधार पर 134.1 रुपए का था. अगले दो फिस्कल में यह 164.3 रुपए और 202.2 रुपए रहने की उम्मीद है. FY23 में

Titan Fundamental Analysis

Titan return ratio

रिटर्न रेशियो की बात करें तो FY23 के आधार पर रिटर्न ऑन इक्विटी 30.8 फीसदी था. अगले दो फिस्कल में यह 30.1 फीसदी और 31.9 फीसदी रहने की उम्मीद है. RoCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड FY23 में 26 फीसदी था. अगले दो फिस्कल में 25.6 फीसदी और 28.8 फीसदी रहने की उम्मीद है.

Titan Share की वैल्युएशन लगातार आकर्षक हो रही है

वैल्युएशन की बात करें तो FY23 के आधार पर टाइटन का प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल (P/E) 85.6 टाइम रहा. अगले दो फिस्कल में यह 70.3 टाइम्स और 54 टाइम्स रहने की उम्मीद है. P/BV यानी प्राइस टू बुक वैल्यु मल्टीपल FY23 में 23.5 टाइम्स रहा. अगले दो फिस्कल में यह 19.2 और 15.6 टाइम्स रहने की उम्मीद है. EV/EBITDA FY23 में 57 टाइम्स था. अगले दो फिस्कल में 47 और 36 टाइम्स रहने की उम्मीद है.

Adani Wilmar Share में BUY की सलाह, 70% के तगड़े रिटर्न के लिए मिला यह टारगेट

ऑर्डर की भरमार, RVNL Share कराएगा मुनाफा अपार; 6 महीने में 150% उछला, जानें अगला टारगेट

Ujjivan Small Finance Bank का शेयर 16% डिस्काउंट पर मिल रहा, 6 महीने में दिया 120% का रिटर्न

NTPC Share में 12 महीने के लिए करें खरीदारी, ICICI Direct ने 25% रिटर्न के लिए दिया यह टारगेट

HDFC Bank लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? Detailed फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज के Targets

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)