Q3 रिजल्ट के बाद Axis Bank Share पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश? दमदार रिटर्न के लिए करें BUY, जानें टारगेट प्राइस

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Axis Bank Share Price Target

Axis Bank Share Price Target: प्राइवेट सेक्टर के देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक Axis Bank ने तीसरी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. तिमाही और सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 4% उछाल के साथ 6071 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII सालाना 9% और तिमाही आधार पर 2% ग्रोथ के साथ 12532 करोड़ रुपए रही. यह शेयर 23 जनवरी को 1088 रुपए (Axis Bank Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. जानिए आगे निवेशकों को क्या करना चाहिए.

नेट इंटरेस्ट मार्जिन लगातार घट रहा है

Axis Bank Share में निवेशकों (Banking Stocks to BUY) को अब क्या करना चाहिए, यह बड़ा सवाल है. पहले Q3 रिजल्ट को विस्तार से समझते हैं फिर ब्रोकरेज के टारगेट और उनकी राय जानेंगे. NII में 9% का सालाना ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 12532 करोड़ रुपए रही. NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.01% रहा. यह लगातार घट रहा है. Q2 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.11%, सितंबर तिमाही में 4.10%, मार्च तिमाही में 4.22% और दिसंबर 2022 तिमाही में यह 4.26% था. दूसरी तरफ कॉस्ट ऑफ फंड्स लगातार घट रहा है. Q3 में यह 5.35%, Q2 में 5.17%m, Q1 में 5.03% और दिसंबर 2022 तिमाही में 4.75% था.

ROE, ROA में लगातार आ रहा है सुधार

कंसोलिडेटेड ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 18.61% और रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.84% रहा. FY24 के अब तक 9 महीनों में रिटर्न ऑन असेट्स 1.8% और रिटर्न ऑन इक्विटी 18.9% रहा है. FY23 में ROA 1.8% और रिटर्न ऑन इक्विटी 18.8% था. FY23 में यह 1.3% और 13.7% था. FY21 में यह 0.7% और 8.2% था.

Axis Bank Q3 Results

असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है

Axis Bank की असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए (GNPA) 1.58% रहा जो और नेट एनपीए (NNPA) 0.36% रहा. सितंबर तिमाही में ग्रॉस एनपीए 1.73% और नेट एनपीए 0.36% था. राइट-ऑफ अकाउंट्स से Q3 में 635 करोड़ रुपए की रिकवरी हुई. स्लिपेज 3715 करोड़ रुपए का रहा जो Q2 में 3807 करोड़ रुपए था. प्रोविजन कवरेज रेशियो ग्रॉस एनपीए का 78% है जो एक साल पहले 81% था.

एडवांस में 22% और डिपॉजिट्स में 18% का हेल्दी ग्रोथ

Q3 के आधार पर एक्सिस बैंक का टोटल असेट्स 14 लाख करोड़ रुपए के करीब है और इसमें 14% का ग्रोथ दर्ज किया गया. एडवांस 22% के सालाना ग्रोथ के साथ 9.32 लाख करोड़ रुपए और डिपॉजिट्स 18% ग्रोथ के साथ 10.04 लाख करोड़ रुपए है. डाइल्यूटेड EPS यानी अर्निंग पर शेयर 77.86 रुपए और बुक वैल्यु पर शेयर 464 रुपए है.

Axis Bank Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग और 1225 रुपए का टारगेट दिया है. जेफरीज ने खरीद की सलाह और 1380 रुपए का टारगेट दिया है. CITI ने 1370 रुपए का टारगेट और BUY की रेटिंग, मैक्वॉयरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग और 1300 रुपए का टारगेट और HSBC ने खरीद की सलाह और 1404 रुपए का टारगेट दिया है. घरेलू ब्रोकरेज की बात करें तो Sharekhan ने 1350 रुपए का टारगेट और खरीद की सलाह दी है.

BrokerageAxis Bank– CMP RS 1088, 23 January 2024———-RatingTarget
SharekhanBUYRS- 1350
HSBCBUYRS- 1404
CITIBUYRS- 1370
JP MorganOverweightRS-1225
Jefferies BUYRS- 1380
Macquarie OutperformRS-1300
Axis Ban Share Price Targets after Q3 Results

Axis Bank Share Price History

रिजल्ट के बाद एक्सिस बैंक का शेयर (Axis Bank Share) पौने तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1085 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1152 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. बैंक का मार्केट कैप 3.35 लाख करोड़ रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में किसी तरह का रिटर्न नहीं दिया है. तीन महीने का रिटर्न 13 फीसदी और एक साल का रिटर्न 17 फीसदी है.

DII, FII ने स्टेक बढ़ाया या घटाया?

शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी 54.68% है. Q2 में यह 53% और Q1 में 52% है. DII के पास दिसंबर तिमाही में 28.83% हिस्सेदारी है. Q2 में 29.03% और जून तिमाही में 29.91% हिस्सेदारी थी. डीआईआई कैटिगरी में म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी 21.43% से बढ़ाकर 21.29% कर दिया है. 36 की जगह 38 स्कीम्स का पैसा इसमें लगा है.

Q3 रिजल्ट के बाद Kotak Mahindra Bank Share में क्या करें निवेशक? जानिए 5 ब्रोकरेज के टारगेट

दमदार रिजल्ट के बाद ICICI Bank Share को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, 30% तक रिटर्न का अनुमान

Q3 रिजल्ट के बाद IDFC First Bank Share में क्या करें निवेशक?

दमदार Q3 रिजल्ट के बाद Ramkrishna Forgings में खरीद की सलाह, जानें टारगेट प्राइस; 1 साल में 175% रिटर्न

Q3 Results के बाद HDFC Bank Share में जोरदार बिकवाली, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका या दूर रहें?

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)