Q3 Results के बाद HDFC Bank Share में जोरदार बिकवाली, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका या दूर रहें?

MoneyNFO

Stock Market
HDFC Bank Share Price Target After Q3 Results

HDFC Bank Share Price Target: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने तीसरी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन किया है. बाजार के अनुमान से नतीजे कमजोर रहे. नतीजन 17 जनवरी को शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. मई 2020 के बाद यह शेयर में सबसे बड़ी गिरावट है. यह शेयर 1540 रुपए (HDFC Bank Share) के स्तर पर बंद हुआ. एक दिन की गिरावट में इस प्राइवेट बैंक के निवेशकों के 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए.

लॉन्ग टर्म के निवेशक क्या करें?

अब सवाल उठता है कि अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक (Stocks to BUY) हैं तो क्या HDFC Bank के शेयर में खरीदारी का यह गोल्डन टाइम है या फिर निवेशकों के इससे दूर रहना चाहिए. आइए सबसे पहले अलग-अलग ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए क्या टारगेट दिए हैं उसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

HDFC Bank Share Price Target

Motilal Oswal ने खरीद की सलाह और 1950 रुपए का टारगेट दिया है. DAM Capital ने खरीद की सलाह और 2000 रुपए का टारगेट दिया है. Sharekhan ने खरीद की सलाह और 1900 रुपए का टारगेट दिया है. BNP Paribas ने तो 2410 रुपए का अग्रेसिव टारगेट दिया है.

9 डोमेस्टिक ब्रोकरेज का टारगेट

Emkay Global ने 2100 रुपए का टारगेट दिया है और खरीद की सलाह है. Axis Securities ने 1975 रुपए का टारगेट दिया है और खरीद की सलाह है. Elara Global ने 1889 रुपए का टारगेट दिया है. Nuvama ने 1730 रुपए का टारगेट और HOLD की सलाह दी है. InCred ने ADD की सलाह और 2000 रुपए का टारगेट दिया है.

8 ग्लोबल ब्रोकरेज के जानें टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो HDFC Bank Share को लेकर Bernstein ने 2200 रुपए का टारगेट और आउटरपरफॉर्म की रेटिंग दी है. Morgan Stanley ने ओवरवेट रेटिंग और 2110 रुपए का टारगेट ,Jefferies ने खरीद की सलाह और 2000 रुपए का टारगेट, HSBC ने खरीद की सलाह और 1950 रुपए का टारगेट दिया है. Macquarie ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग और 2075 रुपए का टारगेट, Citi ने खरीद की सलाह और 2100 रुपए का टारगेट, JP Morgan ने ओवरवेट की रेटिंग और 1900 रुपए का टारगेट और CLSA ने खरीद की सलाह और 2025 रुपए का टारगेट दिया है.

HDFC Bank (CMP: 1540)
Brokerage Rating New Target Old Target 
CLSA Buy 2025 1900 
Morgan Stanley Overweight 2110 
JP Morgan Overweight 1900 
Jefferies Buy 2000 2100 
Citi Buy 2100 2110 
HSBC Buy 1950 2080 
Macquarie Outperform 2075 
HDFC Bank Share Price Target by Global Brokerages

HDFC Bank के ग्रोथ को लेकर चिंता क्या है?

पहले यह जानते हैं कि HDFC Bank को लेकर चिंता क्या है. Q3 रिजल्ट के बाद लोन टू डिपॉजिट रेशियो को लेकर चिंता है. लोन और डिपॉजिट ग्रोथ स्लो हो रहा है. NIM यानी इंटरेस्ट मार्जिन घट रहा है. नए ब्रांच खोलने को लेकर गाइडेंस में कमी है. इसके अलावा प्रोविजनिंग में उछाल दर्ज किया गया है. नतीजन EPS यान अर्निंग पर शेयर घटेगा.

HDFC Bank Q3 Results

तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Results) का रेवेन्यू 25.8 फीसदी उछाल के साथ 396.1 बिलियन रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में 23.9 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 284.7 बिलियन रहा. कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.4 फीसदी रहा जो टोटल असेट्स आधारित है. PPOP यानी प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24.3 फीसदी उछाल के सथ 236.5 बिलियन रुपए रहा.

NPA की स्थिति क्या है?

प्रोविजनिंग एंड कंटिजेंसी में बड़ा उछाल आया है. सालाना आधार पर 28.1 बिलियन रुपए से बढ़कर 42.2 बिलियन रुपए रहा. इस तिमाही में प्रोविजनिंग 12.2 बिलियन रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 194.3 बिलियन रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 163.7 बिलियन रुपए रहा. प्रॉफिट में 33.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. ग्रॉस NPA 1.26% रहा जो सितंबर तिमाही में 1.34% था. नेट NPA 0.31% पर आ गया.

HDFC Bank Q3 Results

34.926 लाख करोड़ का बैलेंसशीट

31 दिसंबर 2023 के आधार पर बैलेंसशीट की बात कें तो यह 34.926 लाख करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 22.953 लाख करोड़ रुपए था. टोटल डिपॉजिट्स 27.7 फीसदी उछाल के साथ 22.140 लाख करोड़ रुपए हो गया. टोटल एडवांस 62.4 फीसदी ग्रोथ के साथ 24.693 लाख करोड़ रुपए हो गया.

Usha Martin Share: स्टील वायर बनाने वाली कंपनी के शेयर में बनेगा तगड़ा पैसा, 3 साल में 860% रिटर्न; जानें टारगेट

17 जनवरी से खुल रहा Motilal Oswal Large Cap Fund का NFO, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

Adani Port Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ग्लोबल ब्रोकरेज का क्यों बढ़ रहा भरोसा; जानें अगला टारगेट

ऑल टाइम हाई पर Tata Motors Share में खरीदें या नहीं? एक्सपर्ट से समझिए निवेश की डीटेल स्ट्रैटिजी

वाइन बनाने वाली कंपनी Sula Vineyards Share लॉन्ग टर्म में दे सकता है मल्टीबैगर रिटर्न, टारगेट समेत पूरी डीटेल

New Year Picks: नए साल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 10 स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल

Stocks To BUY In 2024: मोतीलाल ओसवाल ने न्यू ईयर पिक के तौर पर इन 10 स्टॉक्स को चुना

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)