डिफेंस सेक्टर की कंपनी Azad Engineering का शेयर 2025 में कहां तक पहुंच सकता है?

moneynfo.com

Stock Market
Azad Engineering Share Price Outlook

Azad Engineering Share Price Target: आजाद इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली एक शानदार कंपनी है. यह मुख्य रूप से डिफेंस, एयरोस्पेस, ऑयल एंड गैस के लिए हाइली इंजीनियर्ड प्रोडक्ट बनाती है. 15 देशों में कंपोनेंट सप्लाई करती है. 87% रेवेन्यू निर्यात से आता है. 45 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और 1400 से अधिक कंपोनेंट तैयार करती है. दिसंबर 2023 में Azad Engineering का आईपीओ 524 रुपए पर आया था. 28 मई के आधार पर यह शेयर 1380 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है और निवेशकों का पैस डबल हो चुका है. आइए जानते हैं कि लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह कैसा स्टॉक (Defence Stocks) है और ब्रोकरेज की क्या राय है.

Azad Engineering Q4 Results

21 मई को आजाद इंजीनियरिंग ने FY24 की चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q4 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 9% उछाल के साथ 928 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 3% उछाल के साथ 314 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 35.9% से घटकर 33.8% रह गया है. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 12% उछाल के साथ 226.3 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 148 करोड़ रुपए पर फ्लैट रहा. प्रॉफिट मार्जिन 17.5% से घटकर 16.1% रहा.

Azad Engineering Results
Source: BSE Presentation by Azad Engineering

FY24 में ओवरऑल कंपनी के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार

FY24 में ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो FY23 के मुकाबले ऑपरेशनल रेवेन्यू 35% उछाल के साथ 3407 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 61% उछाल के साथ 1166 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 28.7% से बढ़कर 34.2% रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 512% उछाल के साथ 808 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 589% उछाल के साथ 586 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 3.4% से बढ़कर 17.2% रहा.

Click here for detailed report..

IDFC First Bank री-रेटिंग के लिए तैयार, लॉन्ग टर्म निवेशकों को क्या करना चाहिए?

रेवेन्यू मिक्स कैसा है और वहां किस तरह का ग्रोथ दिखा

Azad Engineering ने इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन में बताया कि 3407 करोड़ के रेवेन्यू में 83% करीब एनर्जी एंड ऑयल गैस सेगमेंट से आया है. इस वर्टिकल का रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 30% रहा. ओवरऑल रेवेन्यू में 13% करीब एयरोस्पेस एंड डिफेंस से आया और इस वर्टिकल का ग्रोथ 95% रहा. खासकर एक्सपोर्ट का योगदान इस वर्टिकल में तीन चौथाई के करीब है.

Click here for detailed report..

2 साल में 250% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक Bharat Electronics लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है?

वित्त वर्ष 2023-24 के प्रमुख Highlights

1>> आजाद इंजीनियरिंग ने Rolls Royce के साथ 7 सालों का करार किया है जो डिफेंस और मिलिट्री एयरक्राफ्ट इंजन के लिए क्रिटिकल इंजन पार्ट्स की सप्लाई को लेकर है.

2>> Baker Hughes की सब्सीडियरी के साथ 5 सालों का करार किया गया है. यह ऑयल एंड कैस सेक्टर के लिए क्रिटिकल कंपोनेंट की सप्लाई है.

3>> स्टीम पावर कंपनी GE Vernova के साथ हाई कॉम्प्लेक्स इक्विपमेंट्स की सप्लाई के लिए 35 मिलियन डॉलर का करार किया गया है जो अगले 7 सालों के लिए है.

Azad Engineering Outlook
Source: BSE Presentation by Azad Engineering

Azad Engineering का ग्रोथ आउटलुक कैसा है?

Azad Engineering 6 प्रमुख एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्रीज के लिए सप्लायर के तौर पर काम करती है. एक बड़े कमर्शियल एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर को सप्लाई करती है. FY27 तक यह टोटल एड्रेसेबल मार्केट (TAM) 1.53 लाख करोड़ रुपए का है. Honeywell, जनरल इलेक्ट्रिक इसके क्लाइंट हैं. एनर्जी सेगमेंट में Mitsubishi, साइमन एनर्जी जैसी कंपनियां क्लाइंट हैं. FY27 के लिए यह TAM 28300 करोड़ रुपए का है. ऑयल एंड गैस वर्टिकल के लिए TAM 73000 करोड़ रुपए का है.

Azad Engineering Share Price Target

Q4 रिजल्ट के बाद ICICI Securities ने आजाद इंजीनियरिंग के शेयर में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1600 रुपए से बढ़ाकर 1750 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि एबिटा मार्जिन गाइडेंस के मुताबिक रहा है. मार्च 2024 के आधार पर 3000 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है. FY25 के लिए मैनेजमेंट ने 25–30% रेवेन्यू ग्रोथ और 33–35% के एबिटा मार्जिन का गाइडेंस जारी किया है.

Azad Engineering Share Price History

दिसंबर 2023 में 524 रुपए पर इसका आईपीओ आया था. 28 दिसंबर को 720 रुपए पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई थी. 17 जनवरी 2024 को इस स्टॉक ने 642 रुपए का ऑल टाइम लो और 21 मई को 1542 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. साल 2024 में अब तक 105 फीसदी का रिटर्न दिया है.

FII ने आजाद इंजीनियरिंग में बढ़ाई हिस्सेदारी

मार्च 2024 के आधार पर Azad Engineering में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर 6.98% पर पहुंच गई जो दिसंबर तिमाही में 4.68% थी. अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के पास 2.24% और नोमुरा फंड्स के पास 1.82% हिस्सेदारी है. DII की हिस्सेदारी मार्च तिमाही में 5.00% रही जो दिसंबर तिमाही में 5.71% थी. ICICI प्रूडेंशियल फंड के पास 1.58% हिस्सेदारी है. दिसंबर तिमाही में इस फंड के पास 1.93% हिस्सेदारी थी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

Credit Card Debt में बुरी तरह फंस गए हैं? इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत

SIP Calculator: कैसे काम करता है एसआईपी कैलकुलेटर? आप भी जान लीजिए फॉर्मूला

लगभग FREE में मिलते हैं ये 5 Insurance Plans!अनहोनी में करेंगे बड़ी मदद, नहीं जानते होंगे आप