2 साल में 250% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक Bharat Electronics लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है?

MoneyNFO

Stock Market
Bharat Electronics Share Price Target 2025

Bharat Electronics Share Price: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी Bharat Electronics ने FY24 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी के प्रॉफिट और मार्जिन में जबरदस्त सुधार आया है. यह शेयर ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. डिफेंस सेक्टर का आउटलुक जबरदस्त है. ऐसे में जानते हैं कि लॉन्ग टर्म निवेशकों (Defence Stocks) के लिए यह स्टॉक कैसा है और इसका आउटलुक कैसा है. बता दें कि इस कंपनी को Navratna का दर्जा मिला हुआ है.

Bharat Electronics Q4 Results

चौथी तिमाही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का रेवेन्यू सालाना आधारपर 32% उछाल के साथ 8564 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 25% उछाल के साथ 2287 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 160 bps घटकर 26.7% रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 30% उछाल के साथ 1797 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 29.5% बढ़कर 1.9 रुपए की जगह 2.5 रुपए रहा.

Bharat Electronics  Results

FY24 में कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन

FY24 में कंपनी के ओवरऑल (BEL Results) प्रदर्शन की बात करें तो टर्नओवर FY23 के मुकाबले 14.35% बढ़कर 19819 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 5335 करोड़ रुपए रहा और सालाना आधार पर 33.87% का ग्रोथ दर्ज किया गया. नेट प्रॉफिट यानी PAT 33.70% ग्रोथ के साथ 4020 करोड़ रुपए रहा. EBIT मार्जिन 20.6% से बढ़कर 22.7% रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 7.1% बढ़कर 5.1 रुपए की जगह 5.5 रुपए रहा.

Bharat Electronics Share Price Target

डिफेंस सेक्टर के दिग्गज स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने खरीद की सलाह और 305 रुपए का टारगेट दिया है. Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग और 300 रुपए का टारगेट दिया है. Nomura ने खरीद की सलाह और 300 रुपए का टारगेट दिया है. Macquarie ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 280 रुपए का टारगेट दिया है. डोमेस्टिक फर्म Motilal Oswal ने 310 रुपए का टारगेट दिया है.

76000 करोड़ रुपए के करीब का ऑर्डर बुक

Bharat Electronics का ऑर्डर बुक 1 अप्रैल 2024 के आधार पर 75934 करोड़ रुपए का है. FY24 में कंपनी को 35000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. मार्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा. F24 का ओवरऑल मार्जिन 25% के करीब रहा, जबकि मैनेजमेंट का गाइडेंस 21-23% के करीब था.

मोतीलाल ओसवाल ने BEL की रेटिंग को अपग्रेड किया है

मोतीलाल ओसवाल ने सबसे बड़ा टारगेट दिया है. उसने कहा कि डिफेंस में स्वदेशीकरण का इसे बड़ा लाभ मिलेगा. कंपनी का मार्केट शेयर 12-13% पर बने रहने की उम्मीद है. एक्सपोर्ट और नॉन-डिफेंस सेगमेंट के ग्रोथ को बूस्ट करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. यही वजह है कि ब्रोकरेज ने रेटिंग को भी Neutral से अपग्रेड कर BUY की रेटिंग दी है.

नॉन डिफेंस रेवेन्यू बढ़ाने की लगातार कोशिश में कंपनी

मोतीलाल ने कहा कि BEL का मार्केट शेयर ओवरऑल डिफेंस मार्केट में 12% के करीब है. स्पेशलाइज्ड डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में तो इसका मार्केट शेयर 60% है. इस सेक्टर में स्वदेशीकरण जोर पकड़ रहा है. अगले 5 सालों में 5 लाख करोड़ का डिफेंस स्वदेशीकरण होगा जिसका यह बड़ा लाभार्थी है. कंपनी डिफेंस एक्सपोर्ट और नॉन-डिफेंस रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है.

डिफेंस और नॉन-डिफेंस में क्या करती है BEL?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स Navratna Defence PSU है. यह एयरफोर्स, आर्मी और नेवी के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स डेवलप करती है. कंपनी रडार सिस्टम, सिमुलेटर, EW सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स फ्यूज, थर्मल इमेजिंग, एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम और काउंटर ड्रोन सिस्टम जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. नॉन डिफेंस वर्टिकल की बात करें तो यह स्मार्ट सिटी, ई-गवर्नेंस सॉल्यूशन, स्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स, सेटेलाइट इंटिग्रेशन, एनर्जी स्टोरेज, ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, साइबर सिक्योरिटी, रेलवे -मेट्रो एंड एयरपोर्ट सॉल्यूशन, EVM, टेलीकॉम प्रोडक्ट्स और मेडिकल इलेक्ट्रॉनकि्स में भी काम करती है.

Bharat Electronics Share Price History

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर इस समय 280 रुपए के ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. एक हफ्ते में यह शेयर 19%, एक महीने में 18%, तीन महीने में 45%, इस साल अब तक करीब 50%, छह महीने में 90%, एक साल में 155%, दो साल में 250%, तीन साल में 425% और पांच साल में 750% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 13 फरवरी 2024 को इस स्टॉक ने 172 रुपए का इस साल का लो बनाया था. 2023 का लो 87 रुपए का जनवरी महीने में और 2022 में 96 रुपए का लो दिसंबर में बनाया था.

DII, FII का भी है जबरदस्त भरोसा

मार्च 2024 तिमाही के आधार पर विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 17.56% है जो पिछली तिमाहियों में 17.56%, 17.19%, 17.35% और मार्च 2023 में 16.42% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 के आधार पर 22.63%, इससे पिछली तिमाहियों में 23.37%, 24.19%, 24.84% और मार्च 2023 तिमाही में 25.50% थी. इस कैटिगरी में कोटक म्यूचुअल फंड के पास 3.27%, HDFC MF के पास 1.63%, NPS ट्रस्ट के पास 1.31% और केनरा रोबेको के पास 1.18% हिस्सेदारी है.

2 साल में 450% रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर Hindustan Aeronautics में और कितना दम बाकी है?

3 साल में 2500% रिटर्न देने वाले Titagarh Rail Systems लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है?

2 साल में 625% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर सरकारी कंपनी HUDCO लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है?

टाइल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Somany Ceramics लंबी रेस का घोड़ा, 55% अपसाइड का मिला टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)