Jefferies को पसंद है ये 3 दमदार Defence Stocks, लॉन्ग टर्म के निवेशक खरीद कर सो जाएं

moneynfo.com

Stock Market
Best Defence Stocks to BUY

Defence Stocks to BUY: डिफेंस कंपनियों ने पिछले 1-2 सालों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. खासकर सरकारी डिफेंस कंपनियों ने तो कमाल कर दिया है. जिन निवेशकों ने कोविड के समय इन कंपनियों में निवेश किया होगा, केवल 3-4 सालों में उनका भाव 10 गुना से ज्यादा बढ़ गया है. PSU Defence Stocks निवेशकों के लिए डार्लिंग बना हुआ है. दिग्गज ग्लोबल फाइनेंशियल कंपनी Jefferies ने 3 डिफेंस कंपनियों में खरीद की सलाह दी है. 40-45% तक अपसाइड का टारगेट है.

Best Defence Stocks to BUY

Jefferies ने सरकारी डिफेंस कंपनी Hindustan Aeronautics और प्राइवेट डिफेंस कंपनी Data Patterns में कवरेज की शुरुआत की है और बड़े टारगेट दिया हैं. Bharat Electronics को लेकर ब्रोकरेज पहले से बुलिश है. इसके लिए उसने अपने टारगेट को बढ़ाया है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने इस साल अब तक 20%, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 25% और डेटा पैटर्न ने इस साल अब तक करीब 50% का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें……….Bharat Electronics Share बनेगा मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज इस Defence PSU पर सुपर बुलिश क्यों?

इन Defence Stocks के लिए जेफरीज का टारगेट क्या है?

जेफरीज ने Hindustan Aeronautics के लिए कवरेज की शुरुआत की है और 3900 रुपए का पहला टारगेट दिया है. 2 अप्रैल को यह शेयर 3540 रुपए के स्तर पर है. Bharat Electronics के लिए टारगेट को 225 रुपए से बढ़ाकर 260 रुपए कर दिया है. 2 अप्रैल को यह शेयर 220 रुपए के स्तर पर है. Data Patterns के लिए पहला टारगेट 3545 रुपए का है. यह शेयर 2700 रुपए के स्तर पर है. रिपोर्ट के बाद शेयरों 5-8 फीसदी की तेजी आई. ब्रोकरेज का टारगेट 40% तक ज्यादा है.

Jefferies के पसंदीदा स्टॉक्सCMP-2 April 2024RatingTargets
Hindustan AeronauticsRS 3540BUY(Initiate)RS 3900
Data PatternsRS 2700BUY(Initiate)RS 3545
Bharat ElectronicsRS 220BUYRS260 (पुराना ₹225)
Jefferies target price for Defence Stocks

Defence Stocks पर सुपर बुलिश क्यों है ग्लोबल ब्रोकरेज?

अपनी नोट में जेफरीज ने कहा कि दुनिया भर में टेंशन बढ़ रही है. पहले यूक्रेन-रसिया और फिर इजरायल-हमास का युद्ध. यूरोप के देशों में भी आंतरिक अशांति बढ़ रही है. भारत हालात के मद्देनजर आत्मनिर्भर भारत की नीति पर तेजी से बढ़ रहा है. भारत दूसरे देशों के साथ रिलेशन मजबूत कर रहा है. इससे निर्यात के दरवाजे तेजी से खुल रहे हैं. छोटे-छोटे देशों के लिए भारतीय डिफेंस कंपनियां अफोर्डेबल हथियार तैयार कर रही हैं. अमेरिका और यूरोपियन हथियार काफी महंगे होते हैं. यह भारतीय डिफेंस कंपनियों के लिए बड़ा अवसर है.

ये भी पढ़ें……….Stocks To BUY: इस दिवाली खरीदें 2 नगीने PSU Stocks, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न; डीटेल ऐनालिसिस

Defence Companies का निर्यात तेजी से बढ़ने की उम्मीद

जेफरीज ने कहा कि अगले 5-6 सालों में डोमेस्टिक डिफेंस अपॉर्च्युनिटी 100-120 बिलियन डॉलर यानी करीब 10 लाख करोड़ रुपए का है. FY24 से FY30 के बीच डोमेस्टिक डिफेंस एक्सपेंडिचर डबल होने की उम्मीद है. FY23-30 के बीच डिफेंस मार्केट 13% CAGR से औसत ग्रोथ करने की उम्मीद है. इस दौरान निर्यात का ग्रोथ 21% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. मेक इन इंडिया के कारण डोमेस्टिक ऑर्डर तेजी से बढ़ रहा है. ये तमाम फैक्टर्स Defence Stocks के लिए नई तेजी लेकर आएंगे.

क्वॉलिटी डिफेंस स्टॉक्स पोर्टफोलियो में देंगे हरियाली

अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं तो डिफेंस स्टॉक्स को जरूर अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें. FY24 में इन कंपनियों ने तो छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. आने वाले समय में भी ये तगड़ा रिटर्न देंगे. अगर आप नए निवेशक हैं तो क्वॉलिटी डिफेंस कंपनियों में निवेश करें. किसी कारणवश जब स्टॉक निचले स्तर पर आता है तो ADD करें जिससे आपका ऐवरेज प्राइस नीचे आएगा. BUY on dip/corretion की स्ट्रैटिजी कमाल की होगी. नजरिया लंबी अवधि का रखेंगे तो आपका पोर्टफोलियो चमक सकता है.

Marksans Pharma डबल करेगा आपका पैसा, 1 साल में 110% रिटर्न; जानें बड़ा टारगेट

Sunteck Realty पर कई ब्रोकरेज को भरोसा, लॉन्ग टर्म में 70% अपसाइड तक का मिला टारगेट

Coal India के बिना भारत की एनर्जी जरूरत को पूरा करना असंभव, बड़े टारगेट के साथ BUY की सलाह

Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)