मल्टीबैगर स्मॉलकैप Datamatics Global Services में करें BUY, 6 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Datamatics Share Price target

Datamatics Global Services Share Price Target: स्मॉलकैप शेयरों में इस समय जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और यह रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहा है. NIFTY Smallcap 100 में इस साल अब तक करीब 26 फीसदी की तेजी है और यह 12200 के पार पहुंच चुका है. बाजार के जानकारों का कहना है कि शॉर्ट टर्म में बाजार में थोड़ी अनिश्चितता दिख सकती है. ऐसे में निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में निवेश की सलाह है. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 6-9 महीने के लिहाज से Datamatics Global Services को चुना है. यह शेयर 560 रुपए के स्तर पर है.

Datamatics Global Services Share Price History

यह स्टॉक 560 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 678 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 हफ्ते का लो 256 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 3350 करोड़ रुपए के करीब है. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 4 फीसदी की तेजी आई है. तीन महीने में करीब 20 फीसदी, इस साल अब तक 103 फीसदी, एक साल में 85 फीसदी और 3 साल में 725 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

Datamatics Global Services Share Price Target

इस मल्टीबैगर स्मॉलकैप आईटी कंपनी में ब्रोकरेज ने अगले 6-9 महीने के लिए खरीदने की सलाह दी है. पहला टारगेट 604 रुपए और दूसरा टारगेट 646 रुपए का दिया है. जुलाई में रिकॉर्ड हाई (₹678 )पर पहुंचने के बाद यह बीते डेढ़ महीने में यह शेयर करीब पौने दो सौ रुपए तक टूटा और फिर तेजी की शुरुआत हुई है. ब्रोकरेज ने 530-550 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. गिरावट आने पर 470-488 के रेंज में मजबूत बेस बना है, जहां ADD की सलाह है.

कस्टमर बेस मजबूत और फ्यूचर आउटलुक शानदार

FY2024 की पहली तिमाही में कंपनी ने 14 नए कस्टमर जोड़े हैं. अब इसके कस्टमर्स की कुल संख्या 300 पार कर गई है. FY24 और FY25 में कंपनी रेवेन्यू में 13.3 फीसदी और 18.2 फीसदी का ग्रोथ दर्ज कर सकती है. FY23 में कंपनी के रेवेन्यू में डिजिटल ऑपरेशन का कंट्रीब्यूशन 43 फीसदी के करीब है. अगले पांच सालों के लिए नए कामकाज में हेल्दी ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी अब रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस कर रही है जो आईटी इंडस्ट्री के लिए गेमचेंजर है. इसके अलावा कंपनी रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) सेगमेंट में भी है. अपने पियर्स के मुकाबले कंपनी इसमें आगे है. रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन किसी भी बिजनेस को सिंपल तरीके से ट्रांसफॉर्म और ऑटोमेट कर देता है. यह डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में बहुत उपयोगी साबित हो रहा है.

Fundamental Analysis of Datamatics Global

FY2023 में कंपनी का RoE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 19.8 फीसदी रहा. FY24 और FY25 में यह 18.4 फीसदी और 18.7 फीसदी रहने का अनुमान है. FY23 में P/E 16.8 गुना रहा जो अगले दो सालों में घटकर 15.3 और 13 गुना रहने की उम्मीद है. FY22 और FY21 में यह 21.1 गुना और 39.4 गुना रहा था. EV/EBITDA यानी एंटरप्राइज वैल्यु वर्सेज एबिटा में भी लगातार सुधार आ रहा है. बीते वित्त वर्ष यह 11.6 गुना रहा जो FY22 में 14.6 गुना और FY21 में 27.9 गुना रहा था. FY24 और अगले फिस्कल में यह 10.1 गुना और 8.3 गुना रहने की उम्मीद है. अर्निंग पर शेयर यानी EPS बीते वित्त वर्ष में 32.1 रुपए रहा. इस फिस्कल और अगले फिस्कल में यह बढ़कर 35.3 रुपए और 41.6 रुपए रहने का अनुमान है. FY22 में यह केवल 25.5 रुपए और उससे पहले 13.7 रुपए था.

FY24 की पहली तिमाही में कंपनी को मिली कई बड़ी डील

मिडिल ईस्ट के एक लीडिंग प्राइवेट बैंक ने कंपनी को नेक्स्ट जेनरेशन डिजिटल सर्विस के लिए चुना है.
एक मल्टी नेशनल कंपनी ने डेटामैटिक्स को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चुना है.
एक ग्लोबल फैशन असेसरीज मैन्युफैक्चरर एंड रीटेलर ने डेटामेटिक्स इंटेलिजेंड ऑटोमेशन प्लैटफॉर्म को डेटा कलेक्शन प्रोसेस ऑटोमेशन के लिए चुना है.
यूरोप की लीडिंग हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर ने डेटामेटिक्स के साथ कई सालों का कॉन्ट्रैक्ट किया है. यह इंटेलिजेंस ऑटोमेशन प्लैटफॉर्म से संबंधित है.
दुनिया की एक बड़ी ऑर्गनाइजेशन ने डेटामेटिक्स को लिगेसी एप्लीकेशन मॉडर्नाइजेशन के लिए चुना है.
एक तेजी से ग्रोथ कर रही इंश्योरेंस कंपनी ने डेटामेटिक्स को इंश्योरेंस प्रोसेस मैनेजमेंट के लिए चुना है.
यूरोप की एक क्वॉलिटी एश्योरेंस सर्विस कंपनी ने डेटामेटिक्स को सेल्स फोर्स इंप्लीमेंटेशन के लिए चुना है.

कंपनी क्या करती है?

Datamatics Global Services एक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन और सर्विस कंपनी है. कंपनी का कारोबार डिजिटल ऑपरेशन, डिजिटल एक्सपीरियंस और डिजिटल टेक्नोलॉजी में है. इसके कस्टमर अलग-अलग सेक्टर से आते हैं. इसमें BFSI यानी बैंकिग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस है. इसके अलावा हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, पब्लिशिंग, इंटरनेशल ऑर्गनाइजेशन शामिल हैं. कंपनी ने अपने कामकाज का विस्तार रोबोटिक्स में भी किया है. इसमें ऑटोमेशन, एडवांस्ड ऐनालिटिक, बिजनेस इंटेलिजेंस शामिल हैं. कंपनी का हेडक्वॉर्टर मुंबई में है. इसके अलावा नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और एशिया में भी इसके ऑफिस हैं जो सब्सिडियरी की मदद से है.

बॉल बेयरिंग बनाने वाली कंपनी SKF India में मिलेगा 25% का बंपर रिटर्न, फंडामेंटल्स समेत जानें टारगेट प्राइस

फ्री ट्रेड अग्रीमेंट से चमकेगा Nitin Spinners Share, 30% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट

Mahindra CIE Automotive Share लॉन्ग टर्म में करेगा मालामाल , 25% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट

54 देशों को बेडशीट निर्यात करने वाली Indo Count करेगी मालामाल, 3 महीने में 55% रिटर्न; जानें टारगेट

Mahindra Lifespace Share भरेगा आपका बैंक अकाउंट, ब्रोकरेज ने दिया यह बड़ा टारगेट

बियर बॉटल बनाने वाली कंपनी AGI Greenpac में BUY की सलाह, जानें ब्रोकरेज का Target

Engineers India Share को ब्रोकरेज ने खरीद के लिए चुना, जानिए कंपनी का फंडामेंटल कैसा है और Target Price क्या है

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)