Coromandel International share price Target: कोरोमंडल इंटरनेशनल देश की दूसरी सबसे बड़ी फास्फेटिक फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग एंड मार्केटिंग कंपनी है. यह मुरुगप्पा ग्रुप की 10 कंपनियों में एक है. कंपनी ने 26 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q2 में दमदार प्रदर्शन की बदौलत ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में खरीदारी (Stocks to BUY) की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है. शेयर का भाव 1075 रुपए (Coromandel International Share Price NSE) है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Table of Contents
Coromandel International Q2 Results
स्टैंडअलोन आधार पर कोरोमंडल इंटरनेशनल की टोटल इनकम (Coromandel International Q2 Results) सालाना आधार पर 31 फीसदी ग्रोथ के सात 10140 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 1 फीसदी उछाल के साथ 1064 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 3 फीसदी उछाल के साथ 762 करोड़ रुपए रहा. पहली छमाही में सालाना आधार पर टोटल इनकम 20 फीसदी उछाल के साथ 15916 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 3 फीसदी उछाल के साथ 1267 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 2 फीसदी उछाल के साथ 1774 करोड़ रुपए रहा.
मैनेजमेंट ने क्या आउटलुक दिया है
कंपनी के रिजल्ट को लेकर कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन अरुण अलगपन (Arun Alagappan, Executive Vice Chairman, Coromandel International Ltd) ने कहा कि चैलेंजिंग बिजनेस एनवायरनमेंट होने के बावजूद कंपनी ने लचीलापन दिखाया है. प्रॉफिट सस्टेन किया और वर्किंग कैपिटल पोजिशन में सुधार आया है. कमजोर मॉनसून के कारण ऑपरेटिंग मार्केट पर असर दिखा. आने वाले समय में सामान्य मानसून के कारण मांग को मजबूती मिलेगी. कंपनी ने Nano DAP लॉन्च किया है.
2 एग्री स्टार्टअप में किया बड़ा निवेश जहां से मिलेगा फायदा
400 करोड़ की लागत से विशाखापत्तनम में 1650 टन रोजाना क्षमता के प्लांट को शुरू किया गया है. कंपनी स्पेशल केमिकल और CDMD स्पेस में संभावना तलाश रही है. कंपनी ने “Dhaksha” स्टार्टअप में निवेश किया है जो ड्रोन बनाती है. इस कंपनी को लॉजिस्टिक ड्रोन के लिए इंडियन आर्मी से ऑर्डर मिला है और एग्रीकल्चर ड्रोन को लेकर भी इंटरेस्ट आ रहे हैं. कंपनी ने रोबोटिक्स स्टार्टअप XMachines में 16.53% हिस्सेदारी खरीदी है. इस स्टार्टअप का फोकस एग्रीकल्चर ऑपरेशन जैसे प्लांटिंग, वीड कंट्रोल और पेस्ट कंट्रोल पर है.
Coromandel International Share Price Target
Elara Capital ने इस स्टॉक में BUY की सलाह दी है और 1387 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान में शेयर का भाव 1075 रुपए है. इस तरह टारगेट प्राइस 29% ज्यादा है. ब्रोकरेज ने फरवरी 2022 से ही इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी थी और उस समय 1068 रुपए का टारगेट दिया गया था. शेयर का भाव 794 रुपए था.
Coromandel International Share Price History
कोरोमंडल इंटरनेशनल का शेयर इस समय 1075 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 1185 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 9 अक्टूबर को स्टॉक इस स्तर पर पहुंच था. 52 वीक का लो 838 रुपए है जो इसने 27 जनवरी 2023 को बनाया था. एक महीने में इस स्टॉक ने पौने पांच फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने का रिटर्न 7%, छह महीने का रिटर्न 14%, इस साल अब तक 21% और एक साल में 9% का रिटर्न दिया है. तीन साल का रिटर्न 51% है.
Axis Bank पर सुपर बुलिश हैं Brokerage, 35% तक दमदार रिटर्न के लिए जानें 14 ब्रोकरेज हाउस के टारगेट
CreditAccess Grameen Share ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, रिजल्ट के बाद 30% रिटर्न के लिए मिला यह टारगेट
Jyothy Labs में मिलेगा 25% रिटर्न, Fundamental Analysis समेत जानें ब्रोकरेज का टारगेट
Stocks To BUY: इस दिवाली खरीदें 2 नगीने PSU Stocks, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न; डीटेल ऐनालिसिस
PVR Share के लिए जानिए लॉन्ग टर्म का टारगेट, ब्लॉकबस्टर फिल्मों से हो रही जबरदस्त कमाई
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)