DDev Plastiks Share Price Outlook: देव प्लास्टिक इंडस्ट्रीज प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनियों में एक है. कंपनी का 4 दशकों का बड़ा अनुभव है. इसके 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. यह कंपनी 200 से अधिक प्रोडक्ट्स तैयार करती है. 50 देशों में इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है. अभी यह शेयर 380 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक (Stocks to BUY) पर सुपर बुलिश है.
Table of Contents
70% रेवेन्यू हाई मार्जिन वाला
Ventura Securities ने देव प्लास्टिक इंडस्ट्रीज के शेयर में खरीद की सलाह दी है. इस कंपनी को इलेक्ट्रिफिकेशन थीम का बड़ा फायदा मिल रहा है. कंपनी का 70% रेवेन्यू पॉलिथिन आधारित प्रोडक्ट्स से आता है. यह हाई मार्जिन वाला बिजनेस है. इस प्रोडक्ट्स की मदद से हाई वोल्टेज केबल और वायर बनाए जाते हैं. डायवर्सिफिकेशन के तौर पर कंपनी PVC, फुटवियर और इंजीनियरिंग प्लास्टिक प्रोडक्ट्स भी बनाती है.
ये भी पढ़ें…..
Smallcap Funds निवेशकों के लिए जरूरी खबर, केवल 3 स्कीम्स में हो रहा 85% निवेश
Post Office MIS Scheme: 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं अकाउंट, हर महीने होगी कमाई
Ddev Plastiks Industries री-रेटिंग के लिए तैयार
FY22-23 में कंपनी का रेवेन्यू फ्लैट रहा और मार्जिन भी कम था. FY23 की चौथी तिमाही से कंपनी के प्रदर्शन में बड़ा सुधार दर्ज किया गया. स्ट्रैटिजिक बदलाव के कारण प्रॉफिटैबिलिटी में बड़ा उछाल दर्ज किया गया. रेवेन्यू विजिबिलिटी मजबूत नजर आ रहा है. FY27 तक कंपनी का रेवेन्यू 15% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. इस दौरान EBITDA और नेट प्रॉफिट 14%/17% CAGR से ग्रोथ करने की उम्मीद है. अगले 3 सालों में 300 करोड़ के कैपेक्स का भी प्लान है.
Ddev Plastiks Share Price Target
ब्रोकरेज ने तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. अगले 24 महीनों के लिहाज से 600 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 380 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में टारगेट करीब 60% ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि रेवेन्यू विजिबिलिटी, अर्निंग ग्रोथ, मार्जिन रेशियो जैसे फैक्टर्स के कारण यह शेयर री-रेटिंग के लिए तैयार है.
Ddev Plastiks Share Price History
ब्रोकरेज ने बुल केस का टारगेट 642 रुपए और बियर केस का टारगेट 435 रुपए दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 70%/15% ज्यादा है. यह शेयर 380 रुपए के स्तर पर है. 52 Week High 415 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई है. 20 जून को शेयर ने यह रिकॉर्ड बनाया था. एक महीने में शेयर ने 30%, तीन महीने में 125%, इस साल अब तक 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
Navratna PSU Stock पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 1 साल में दिया 400% रिटर्न; जानें अगला टारगेट
Gulf Oil Lubricants का आउटलुक दमदार, 35% रिटर्न के लिए BUY की सलाह