Eureka Forbes शेयर में DII, FII तेजी से बढ़ा रहे स्टेक; 32% अपसाइड का बड़ा टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Eureka Forbes Share Price Target

Eureka Forbes Share Price Outlook: यूरेका फोर्ब्स हाउसहोल्ड अप्लायंस में एक बड़ा नाम है. इस सेगमेंट में यह देश की लीडिंग कंपनी है जिसका 4 दशक का अनुभव है. कंपनी मुख्य रूप से वाटर प्यूरीफायर, वैक्युम क्लीनिंग, एयर प्यूरीफायर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स रीटेल, डायरेट और ई-कॉमर्स की मदद से बेचती है. इसके अलावा मजबूत सेल्स चैनल भी हैं. 8 जून के आधार पर यह शेयर 450-460 रुपए के रेंज में है. ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म के लिए बड़ा टारगेट (Stocks to BUY) दिया है. यह शेयर केवल BSE पर लिस्टेड है.

Eureka Forbes के आउटलुक पर ब्रोकरेज का भरोसा

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Elara Capital को Aquaguard ब्रांड से प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी यूरेका फोर्ब्स के आउटलुक पर जबरदस्त भरोसा है. अपनी रिपोर्ट में इसने कहा कि Q4 में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा है. लगातार दूसरी तिमाही सभी बिजनेस वर्टिकल का ग्रोथ डबल डिजिट में रहा है. मैनेजमेंट इनोवेशन और नए लॉन्च को लेकर फोकस्ड नजर आ रहा है. FY24 की पहली छमाही का ग्रोथ सालाना आधार पर केवल 5% रहा, जबकि दूसरी छमाही का ग्रोथ 14% दर्ज किया गया.

रेंटल मॉडल से ग्रोथ को मिलेगी रफ्तार

आगे ग्रोथ के लिए यूरेका फोर्ब्स FY26 में वाटर प्यूरीफायर के लिए रेंटल मॉडल लाने के विचार में है. पायलट प्रोजक्ट को अच्छा ट्रैक्शन मिला है. FY25 के अंत तक कई राज्यों में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने पर पैन इंडिया लॉन्चिंग होगी. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि यह ग्रोथ का ड्राइवर बनेगा. FY24-26 के दौरान कंपनी का अर्निंग CAGR 72% रहने की उम्मीद है. इस दौरान रिटर्न ऑन इक्विटी 12% और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 9% पर पहुंचने की उम्मीद है.

Eureka Forbes Share Price Target

Q4 रिजल्ट के बाद इलारा कैपिटल ने यूरेका फोर्ब्स के लिए BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है, लेकिन टारगेट को 610 रुपए पर मेंटेन रखा है. फरवरी महीने में भी 610 रुपए का टारगेट दिया था, लेकिन उससे पहले 630 रुपए का टारगेट था. अभी यह शेयर 460 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट करीब 30-32% ज्यादा है. 21 जून 2023 को इस स्टॉक ने 598 रुपए का 52 Weeks High बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 11 मई 2022 को इसने 282 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था.

FII, DII ने अग्रेसिव तरीके से कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी

मार्च तिमाही के आधार पर Eureka Forbes में विदेशी निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी बढ़कर 16.01% हो गई. पिछली तिमाहियों में यह 10.76%, 10.61%, 10.76% और मार्च 2023 तिमाही में 10.94% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 के आधार पर 5.64% पर पहुंच गई. पिछली तिमाहियों में यह 4.00%, 3.45%, 2.73% और मार्च 2023 में 1.87% थी. प्रमोटर की हिस्सेदारी 62.56% है जो दिसंबर तिमाही में 72.56% थी.

Eureka Forbes Results
Source: BSE Data

Eureka Forbes Q4 Results

चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर Eureka Forbes का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.8% उछाल के साथ 553 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 30.6% उछाल के साथ 62 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 9.3% से बढ़कर 11.2% रहा. नेट प्रॉफिट 31.1% उछाल के साथ 21.4 करोड़ रुपए रहा. FY24 के ओवरऑल प्रदर्शन की बा करें तो रेवेन्यू में 5.2%, नेट प्रॉफिट में 435.5% का ग्रोथ दर्ज किया गया. 71.9% उछाल के साथ EBITDA 226 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 6.3% से बढ़कर 10.3% पर पहुंच गया.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

एनबीएफसी UGRO Capital के शेयर में मिलेगा तगड़ा रिटर्न, 45% अपसाइड का मिला बड़ा टारगेट

Piramal Pharma के आउटलुक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 65% रिटर्न के लिए मिला बड़ा टारगेट

Mahindra Manulife Manufacturing Fund के NFO में ₹1000 शुरू कर सकते हैं निवेश

Sanghvi Movers को विंड एनर्जी के ग्रोथ का मिलेगा बड़ा लाभ, 70% अपसाइड का बड़ा फंडामेंटल टारगेट