Syrma SGS Technology का ग्रोथ आउटलुक दमदार, 30% रिटर्न के लिए BUY की सलाह

MoneyNFO

Stock Market
Syrma SGS Technology share price target

Syrma SGS Technology Share Outlook: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के आउटलुक पर ब्रोकरेज काफी बुलिश नजर आ रहा है. 9 जून के आधार पर यह शेयर 460 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले दो सालों के लिए रेवेन्यू ग्रोथ हेल्दी रहने वाला है. ऑर्डर बुक मजबूत है और कैपेसिटी एक्सपैंशन का बेनिफिट मिलेगा. इस साल अब तक इस शेयर में 30% का हेल्दी करेक्शन आया है. अगस्त 2022 में इसका 220 रुपए पर आईपीओ आया था. जानिए निवेश (Stocks to BUY) की पूरी डीटेल.

अगले 2 सालों का रेवेन्यू ग्रोथ दमदार रहने की उम्मीद

ICICI Securities ने सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयर में BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है. कंपनी का ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट आकर्षक है. FY25/FY26 के बीच रेवेन्यू ग्रोथ हेल्दी (40%) रहने की उम्मीद है, क्योंकि इंडस्ट्री को डिमांड का सपोर्ट मिल रहा है. FY24 में कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी डबल हो गई और इस फिस्कल में यह और बढ़ने की उम्मीद है. एक्सपोर्ट का मोमेंटम बना हुआ है. इसके अलावा एयरोस्पेस और डिफेंस सेगमेंट में भी एंट्री के लिए एक्वीजिशन के लिए ओपन है.

ये भी पढ़ें….

Mahindra Manulife Manufacturing Fund के NFO में ₹1000 शुरू कर सकते हैं निवेश

एक्सपोर्ट और ऑटोमोटिव सेगमेंट से मिलेगा ग्रोथ को बूस्ट

पिछले 3 सालों से कंपनी के मार्जिन्स में बड़ी गिरावट आई है. FY21 में EBITDA मार्जिन 11.3% से घटकर FY24 में 6.3% पर आ गया. अब यह स्टेबल रहने की उम्मीद है. पिछले 3 सालों में ऑटोमोटिव सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ 70.7% CAGR रहा है. EV के कारण यह ग्रोथ बने रहने की उम्मीद है. एक्सपोर्ट का रेवेन्यू में योगदान 26% है. पिछले तीन सालों का एक्सपोर्ट रेवेन्यू ग्रोथ 19.4% CAGR रहा है.

ये भी पढ़ें….

Mahindra Manulife Manufacturing Fund के NFO में ₹1000 शुरू कर सकते हैं निवेश

डिफेंस और एयरोस्पेस सेगमेंट में एंट्री की तैयारी

सितंबर 2023 में सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ने Johari Digital Healthcare लिमिटेड का एक्वीजिशन किया था. इसकी मदद से कंपनी ने हेल्थकेयर सेगमेंट में एंट्री ली है. इस तरह के अधिग्रहण की मदद से कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस सेगमेंट में भी एंट्री लेने की सोच रही है. इन स्ट्रैटिजिक मूव की मदद से डायवर्सिफिकेशन होगा और हाई मार्जिन्स का बेनिफिट मिलेगा. ब्रोकरेज का ये भी कहना है मार्जिन्स बॉटम आउट हो चुका है. आने वाले समय में इसमें सुधार आएगा.

Syrma SGS Technology Share Price Target

इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने Syrma SGS Technology के शेयर में BUY की रेटिंग को बरकरार रखते हुए 600 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 460 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट करीब 30 फीसदी ज्यादा है. 19 दिसंबर 2023 को इस स्टॉक ने 705 रुपए का 52 Weeks High बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 Week Low 382 रुपए का है जो इसने जून 2023 में बनाया था. 14 मई 2024 को इस स्टॉक ने 386 रुपए का इस साल का लो बनाया था. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है.

Source: BSE Data given by Syrma SGS Technology

FY24 में ओवरऑल Syrma SGS Technology का प्रदर्शन

FY24 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो Syrma SGS Technology का टोटल रेवेन्यू FY23 के मुकाबले 54% उछाल के साथ 3212.4 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग EBITDA 10% उछाल के साथ 215.4 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग एबिटा मार्जिन 6.8% रहा. EBITDA 11% उछाल के साथ 257.1 करोड़ रुपए और एबिटा मार्जिन 8.0% रहा. नेट प्रॉफिट 1% उछाल के साथ 124.3 करोड़ रुपए और प्रॉफिट मार्जिन 3.9% रहा. एक्सपोर्ट का रेवन्यू में योगदान 26% रहा. FY23 का ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 26.4%, EBITDA मार्जिन 11.1% और प्रॉफिट मार्जिन 5.9% था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

Eureka Forbes शेयर में DII, FII तेजी से बढ़ा रहे स्टेक; 32% अपसाइड का बड़ा टारगेट

एनबीएफसी UGRO Capital के शेयर में मिलेगा तगड़ा रिटर्न, 45% अपसाइड का मिला बड़ा टारगेट

Piramal Pharma के आउटलुक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 65% रिटर्न के लिए मिला बड़ा टारगेट